भागलपुरः जिले में रविवार सुबह टहलने निकले भाजपा नेता निरंजन कुमार सिंह से बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट की. जिसके बाद उन्होंने जोगसर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
बदमाशों ने हथियार के बल पर की लूटपाट
भाजपा नेता ने कहा कि रविवार सुबह 5:30 बजे घर से टहलने निकले थे. जैसे ही वे जिला स्कूल रोड के ओखंडियार कॉम्प्लेक्स के पास पहुंचे 3 बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोका. एक ने कनपट्टी के पास पिस्टल तान दी और दूसरे ने दूर से पिस्टल तान दी. जिसके बाद बदमाशों ने गले से चेन, दो अंगूठी और पॉकेट से करीब 15 सौ नगद लूट लिए और घटना के बाद बदमाश खलीफाबाग की ओर भाग गए. भाजपा नेता ने घटना की सूचना जोगसर थाने में दी.
सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही पुलिस
वहीं मामला दर्ज होने के बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. भाजपा नेता ने कहा कि लगभग डेढ़ लाख रूपए का सामान छीन कर बदमाश फरार हो गए.