भागलपुर(नवगछिया): नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय के समीप गुरुवार को एनएच 31 पर अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया. साथ ही अपराधियों ने बंधन बैंक के कर्मचारी राजीव कुमार के साथ मारपीट की.
पीड़ित बैंक कर्मी के पास से अपराधियों ने लैपटॉप, कुछ कागजात साथ ही नगद लूट लिए. वहीं, भागने के क्रम में अपराधियों की एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसे छोड़कर तीनों अपराधी दूसरी बाइक से भाग निकले. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया.
क्या है पूरा मामला
पीड़ित बैंक कर्मी ने बताया कि हरनाथ से ही दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों उसके पीछे लग गए थे, नौगछिया अनुमंडल कार्यालय के पास युवकों को पीछे से करीब आता देख बाइक लेकर व सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में कूद गया पीछे से एक और युवक भी पानी में कूद गया. अपराधियों ने बैंक कर्मी को हथियार के बट से मारकर सिर फोड़ दिया. इसके बाद बाइक छीनकर उसकी डिक्की खोल कर बैग ले लिया और फरार हो लगए. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.