भागलपुर: जिले के नवगछिया पुलिस जिला स्थित खरीक टोल प्लाजा में शुक्रवार को एक अज्ञात अपराधी ने हथियार के बल पर करीब 1 लाख 40 हजार रुपये लूट लिए. वहीं, अपराधी ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. घटना रात करीब 12 बजे की है. बता दें कि लूट की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
सीसीटीवी में कैद अपराधी
सीसीटीवी कैमरे में देखा गया कि टोल प्लाजा में मौजूद एक कर्मचारी ट्रक का टोल रसीद काट रहा है. वहीं बाहर खड़ा अपराधी उसके चारों तरफ घूम कर टोल काउंटर में घुसने का प्रयास कर रहा है. जब अपराधियों को टोल प्लाजा में घूसने का रास्ता नहीं मिला तो उसने हवाई फायरिंग की. जिससे टोल प्लाजा का कर्मचारी काउंटर छोड़कर भाग गया. जिसके बाद अपराधी काउंटर के खिड़की से कैश का बैग निकाल कर फरार हो गए.
कर्मचारियों में भय का माहौल
टोल प्लाजा के सह निदेशक सोनु धनकड़ ने बताया कि एक अज्ञात अपराधी रात को करीब 12 बजे टोल प्लाजा के काउंटर पर आया और फायरिंग करने लगा. जिससे कर्मचारी डर से काउंटर छोड़कर भाग गए. वहीं, अपराधी टोल प्लाजा में रखे कैश के बैग को लेकर फरार हो गए. इससे पहले भी 2016 में कुछ अपराधियों ने टोल प्लाजा में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. उस समय 15 से 16 की संख्या में अपराधी फायरिंग करते हुए टोल प्लाजा आए थे. इस घटना के बाद कर्मचारियों में भय का माहौल है.
पुलिस को दी गई है सूचना
नवगछिया में बेखौफ अपराधी कई अपराध को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि पुलिस ने कई मामले का उद्भेदन किया है. लेकिन जिस तरह से एक अपराधी हथियार के बल पर टोल प्लाजा में लूटपाट की है. इससे टोल प्लाजा के कर्मचारियों में भय का माहौल है. वहीं, पुलिस को और अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है.