भागलपुर: नवगछिया थाना क्षेत्र के खरीक टोल प्लाजा मदहतपुर के पास 22 जुलाई को अपराधियों द्वारा गुटखा व पान मसाला लदे ट्रक के लूट में शामिल अपराधी को पुलिस ने हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में चार बोरा गुटखा और पान मसाला को भी भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है.
लूटकांड में गिरफ्तार अपराधी नवगछिया थाना क्षेत्र के मीलटोला निवासी मिथुन सिंह उर्फ मृत्युंजय सिंह है. बता दें कि इससे पहले ट्रक लूट कांड में शामिल चार अपरधी परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनियां निवासी मो इमरान शेख, मिथिलेश कुमार, नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी प्रमोद भगत, रंगरा ओपी के मदरौनी निवासी वर्तमान पता नवगछिया राजेंद्र कालोनी निवासी राजन सिंह उर्फ मोनू को भी पुलिस ने हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इस कार्रवाई में अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, चार गोली, पांच मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल सहित लूट की घटना में इस्तेमाल कार और 62 बोरा पान मसाला व गुटखा बरामद किया था.
नवगछिया एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 22 जुलाई को महदतपुर टॉल प्लाजा के पास अपराधियों ने पाना मसाला एवं गुटखा लदे ट्रक के चालक को हथियार के बल पर बंधक बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया था. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने ट्रक चालक व खलासी को बंधक बनाकर गाड़ी से पूर्णिया जिले के हरदा थाना क्षेत्र में लेजाकर छोड़ दिया था. घटना के बाद अपराधियों के बंधक से मुक्त होने के बाद ट्रक चालक ने नवगछिया थाना में लूट की घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
एसपी ने कहा कि मंगलवार को सूचना मिली कि लूट कांड में शामिल अपराधी मिथुन उर्फ मृत्युंजय सिंह नवगछिया में गायिविधि कर रहा है. सूचना मिलने पर नवगछिया पुलिस बल के द्वारा कार्रवाई की गई.