भागलपुरः बिहार के भागलपुर के सुलतानगंज इलाके में कांवरियों की गाड़ी से हुए लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर सुलतानगंज थानाध्यक्ष प्रिय रंजन कुमार ने लूटकांड का खुलासा करते हुए हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.
ये भी पढ़ेंः Bhagalpur Crime: भागलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूट और छिनतई मामले में पांच अपराधी गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के कांवरियों से हुई थी लूटः भागलपुर जिला की सुलतानगंज पुलिस द्वारा पश्चिम बंगाल के बोल बम कांवरिया गाड़ी से हुई लूट का सफल उद्भेदन किया है. सुलतानगंज थानाअध्यक्ष प्रिय रंजन कुमार ने बताया है कि सुलतानगंज थाना अंतर्गत कटहरा रोड में पश्चिम बंगाल के कांवरिया गाड़ी को रोककर अज्ञात अपराधियों द्वारा कट्टा का भय दिखाकर 5 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल फोन लूट लिया गया था. इस संबंध में वादी प्रसेनजीत चटर्जी पिता स्व.आलोक चटर्जी साकिन बागडोगरा जिला दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल के फर्द बयान के आधार पर सुल्तानगंज थाना कांड संख्या 412/ 23 दिनांक 7/ 8 /2023 के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था.
अवैध देसी कट्टा और गोली भी बरामदः कांवरिया के साथ हुई लूट की घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान की सहायता से कांड में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधी छोटू कुमार पिता पप्पू कुमार यादव साकिन बिशौनी वार्ड संख्या 23 थाना सुल्तानगंज का रहने वाला है. उसके पास से कांड में प्रयुक्त अवैध देसी कट्टा और एक गोली भी बरामद की गई है.
लूटकांड में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल जब्तः इसकी निशानदेही पर लूटकांड में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया. बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी अभियान में सुलतानगंज थाना अध्यक्ष प्रिय रंजन कुमार , पुलिस निरक्षक अशोक कुमार सिंह नवीन कुमार चौधरी सहित उनकी पूरी टीम शामिल थी.