भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र में देर रात हुई फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा कि यह फायरिंग पहाड़पुर कोसी नदी बांध के पास सुनसान जगह पर की गई. जहां दो लोग गोली लगने से घायल हो गए. दोनों शहर के किसी निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़े- Firing In Bhagalpur : जान से मारने की नीयत से चलाई गोली, पुलिस ने मौके से दबोचा
एक के हाथ, दूसरे के पैर में लगी गोली: मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र स्थित धकेल बासा निवासी चंदन शर्मा गंभीर रूप से घायल है. गोली चंदन के हाथ में लगा है. जबकि दूसरे पक्ष से भागलपुर के आशा टेल निवासी मनीष शर्मा घायल है. गोली मनीष के पैर में लगी है. घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना भवानीपुर पुलिस को फोन कर दी. सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना अध्यक्ष रमेश कुमार घटनास्थल पर टीम के साथ पहुंचे और जांच में जुट गए है.
मुंह पर गमछा बांध बाइक से भाग निकला अपराधी: इधर, घटना के वक्त मौजूद एक बच्चे ने बताया कि गोली की आवाज सुन जब वह बाहर आया तो एक व्यक्ति मुंह पर गमछा बांध बाइक से भाग निकला. वहीं जख्मी के परिजन से जब थाना अध्यक्ष ने पूछताछ की तो उन्होंने इस घटना से साफ इनकार कर दिया. फिलहाल पुलिस अपने सूत्रों को लगाकर मामले की जांच में जुट गई है.
"खगड़िया जिला निवासी चंदन शर्मा ने फायरिंग की थी. इस दौरान गोली उसके हाथ में लगाते हुए मनीष शर्मा के पैर में लग गई. गोली लगने के बाद दोनों व्यक्ति मौके पर से फरार हो गए"- ग्रामीण
मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना को लेकर भवानीपुर थाना अध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया- "पहाड़पुर कोसी नदी बांध के पास गोलीबारी की घटना मिली है. इस बात ग्रामीणों ने दबी जुबान में बताया कि गोली चली है. दोनों घायल शहर के किसी निजी क्लीनिक में इलाज करवा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है".