भागलपुर: जिले के नवगछिया में बने न्यू पुलिस लाइन में शराब के नशे में शुक्रवार की देर रात्रि एक सिपाही ने महिला सहकर्मी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया है. महिला सिपाही को जब सिपाही की गंदी नियत का आभास हुआ तो उसने शोर मचाना शुरू किया. साथ ही पुरुष सिपाही को धक्का मारते हुए पुरुष बैठकी तक ले गई.
पढ़ें- Bihar Crime : शिक्षक ने नाबालिग छात्रा को धमकाकर किया 3 महीने तक दुष्कर्म, कराना पड़ा अबॉर्शन
भागलपुर में महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म का प्रयास: घटना की सूचना नवगछिया डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार पांडे, नवगछिया थाना प्रभारी भारत भूषण मेजर और महिला थाना प्रभारी पूनम कुमारी को दे दी गई. वहीं इसकी सूचना नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को भी दी गई. मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की है.
आरोपी पुरुष सिपाही गिरफ्तार: एसपी ने कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पुलिस अधिकारियों को भेजा और आरोपी सिपाही को हिरासत में लिया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस नवगछिया थाना ले आई. गिरफ्तारी के बाद आरोपी सिपाही का अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में मेडिकल जांच करवाया गया.
शराब के नशे में था सिपाही: जांच में पाया कि आरोपी सिपाही ने शराब पी रखी थी. वहीं महिला थाने में पीड़िता ने बताया कि न्यू पुलिस लाइन में बनी एक ही बिल्डिंग के नीचे पुरुष और ऊपर महिला सिपाही रहती हैं. देर रात सिपाही ऊपरी बैरक में पहुंच गया और शराब के नशे में उसने दुष्कर्म का प्रयास किया.
पुरुष सिपाहियों को किया गया होमगार्ड के बैठक में शिफ्ट: गिरफ्तार सिपाही रोहतास जिला के दिनारा गांव का रहने वाला है. घटना की सूचना मिलते ही न्यू पुलिस लाइन में तीन थाने की पुलिस पहुंच गई, जिसके कारण पुलिस लाइन में अफरा तफरी का माहौल हो गया. रात ही रात एक ही बिल्डिंग में रह रहे महिला और पुरुष सिपाही में से सारे पुरुष सिपाही को बैरक से हटाकर होमगार्ड के बैठक में शिफ्ट कर दिया गया.
एक महिला सिपाही का बयान: इस तरह की घटना से पुलिस लाइन में सभी महिला सिपाही काफी भयभीत और डरी सहमी हुई हैं. नाम नहीं छापने के शर्त पर एक महिला सिपाही कहती हैं कि खाकी वर्दी ही जब खाकी वर्दी का भक्षक बन गया तो हम लोग कैसे सुरक्षित हैं?
"हम लोग ड्यूटी करते हैं. अब अपनी भी रक्षा के लिए ड्यूटी करनी होगी. हम लोगों को न्याय चाहिए और न्याय के साथ सुरक्षा भी चाहिए."- महिला सिपाही
एसपी का बयान: वहीं नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि देर रात्रि सूचना मिली कि महिला बैठक में एक पुरुष सिपाही घुस आया. उसने महिला सिपाही के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया है. वह काफी शराब के नशे में था. त्वरित कार्रवाई करते हुए नवगछिया मुख्यालय डीएसपी सुनील कुमार पांडे को मौके पर भेजा गया.
"आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल जांच करवाया, जहां शराब पीने की पुष्टि हुई है. पीड़ित महिला के लिखित आवेदन पर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आगे इस पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाया जाएगा."- सुशांत कुमार सरोज, नवगछिया एसपी