भागलपुर: बिहार के भागलपुर में नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र का है. जहां एक 21 वर्षीय युवक ने 14 वर्षीय नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ महीनों दुष्कर्म किया. जब नाबालिग 6 महीने की गर्भवती हो गई तो युवक ने शादी से इनकार दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: भागलपुर में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में 2 को आजीवन कारावास, पोक्सो कोर्ट ने सुनायी सजा
पिता ने दर्ज कराया केस: दरअसल दुष्कर्म मामले की सच्चाई तब सामने आई जब नाबालिग लड़की के पेट में दर्द होने लगा. वह अपने माता-पिता को बताई. फिर चिकित्सकों से इलाज हुआ तो पता चला वह 6 महीने की गर्भवती है. आनन फानन में लड़की के पिता ने थाने में केस दर्ज कराया. लड़की के पिता ने पुलिस पर आरोपियों को मदद करने का आरोप लगाया है.
"आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है. नाबालिग लड़की का मेडिकल कराने के बाद 164 का बयान दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है." -खरीक थानाध्यक्ष
महीनों से कर रहा था गलत काम: नाबालिग युवती के पिता का कहना है मैं मजदूरी करता हूं. दिन भर मैं मजदूरी के लिए बाहर रहता हूं. वह मेरी बेटी के साथ डरा धमकाकर महीनों से गलत काम कर रहा था. आज मेरी बेटी गर्भवती हो गई है. जब इस बात को मुखिया-सरपंच को बताया तो साफ तौर पर कहा कि बेटी का गर्भ गिरा दो और एक लाख रुपये लड़के वाले के तरफ से ले लो.
बहला फुसलाकर किया दुष्कर्म: आरोपी युवक बीए पार्ट टू में पढ़ाई करते हुए टेंट दुकान में मजदूरी का काम किया करता है. उस नाबालिग को युवक ने बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर महीनों उससे दुष्कर्म किया. जब वह गर्भवती हो गई तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया.वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया. जबकि बच्ची का मेडिकल कराने के बाद 164 का बयान दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.