भागलपुरः मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण मरीज के सैंपल की जांच की जा रही है. यहां रोजाना 40 से 45 मरीज के सैंपल की जांच हो रही है. इस सुविधा की शुरूआत होने से 2 दिन के बजाए 1 दिन बाद ही रिपोर्ट मिल रही है. जिससे डॉक्टरों को इलाज करने में सुविधा हो रही है.
भागलपुर में अब तक 351 लोगों का इलाज किया गया है जिसमें से संदिग्ध और पॉजिटिव दोनों मरीज शामिल है. इसमें 100 मरीज को भर्ती भी किया गया. फिलहाल 17 मरीज कोरोना सेंटर में भर्ती है. इसमे 14 पॉजिटिव है जबिक 3 मरीज का रिपोर्ट आना बाकि है. जेएलएनएमसीएच में कोरोनावायरस के नोडल अधिकारी डॉ. हेमशंकर ने बताया कि संक्रमण की जांच शुरू होने से काफी सहूलियत हुई है. यहां, भागलपुर में बांका और कटिहार जिले के मरीजों का सैंपल भेजा जा रहा है. 50 से 60 सैंपल जांच के लिए रोजाना आ रहे हैं.
3 मई से हो रहा है जांच
बता दें कि 3 मई से हॉस्पिटल परिसर स्थित कल्चर एंड डीएसटी लैब में कोरोना जांच लैब मानकों के अनुसार कॉटिज लगाया गया है. इस लैब में चार टेक्नीशियन, दो माइक्रोबायोलॉजिस्ट तैनात हैं. जहां पहले रिपोर्ट मिलने में 2 से 3 दिन का समय लग रहा था. हालांकि, अब रिपोर्ट जल्द आने से मरीज का इलाज भी जल्द ही शुरू हो पा रहा है. जिससे कोरोना पॉजिटिव के रिकवरी होने की संभावना भी बढ़ गई है.