भागलपुर: कोरोना के मामले में अब भागलपुर तीसरे नंबर पर आ गया है. जिले में ठीक होने वाले मरीजों की रिकवरी रेट 80% है. कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से घट रहा है और रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें...मोतिहारी: कड़ी सुरक्षा के साथ रिफिलिंग प्लांट तक पहुंचाया जाएगा लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर
सही समय पर हो रहा इलाज
बीते दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्य सचिव ने डीएम सुब्रत कुमार सेन को जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया था. साथ ही मुख्य सचिव ने डीएम को ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की बात कही थी. जिसका असर दिख रहा है. मरीज की जांच अधिक की जा रही है, संक्रमित मरीज मिलने के बाद समय रहते इलाज शुरू किया जा रहा है और गंभीर संक्रमितों को समय रहते अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. जिससे मरीज जल्द स्वस्थ होकर वापस लौट रहे हैं.
ये भी पढ़ें...कोरोना संक्रमित शव को ऑटो से ले गए परिजन, एम्बुलेंस नहीं मिलने पर प्रंबधन ने कहा, ये हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर है
'जिले में रिकवरी रेट काफी बेहतर हो रहा है. राज्य का जो और रिकवरी रेट है, उससे भागलपुर बेहतर कर रहा है. बीते दो-तीन दिन में भागलपुर जिला का राज्य औसत से सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा है. भागलपुर जिले में यदि शहर की बात करें तो पहले एटीजेन टेस्ट में 25 प्रतिशत पॉजिटिव मरीज मिल रहे थे, वह अब घटकर 15- 16 प्रतिशत पर आ गया है. फिर भी हम लोगों को सतर्कता बरतनी है, यह नहीं मान लेना चाहिए कि कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है, जल्दबाजी नहीं करनी है'. -सुब्रत कुमार सेन, जिलाधिकारी