भागलपुरः देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक पर जूता पॉलिश कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राहगीरों के जूते पॉलिश कर पैसे लिए. वहीं इस अनोखे प्रदर्शन को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. इस दौरान बढ़ती बेरोजगारी को लेकर अनामिका शर्मा ने लोगों से केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील की.
![bhagalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-bgp-03-berojgarikekhilaphcongresskapradarshan2019-visual-byte-pkg-bh10034_20112019183823_2011f_1574255303_941.jpg)
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अनूठा प्रदर्शन
प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव अनामिका शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार में बढ़ती रोजगारी के खिलाफ आज हम यहां धरने पर बैठे हैं और जूता पॉलिश कर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. केंद्र सरकार नई नौकरियों तो सृजन कर नहीं पा रही है, ऊपर से जो नौकरी थी उसका भी निजीकरण कर रही है. रोजगार के जितने भी साधन थे उसे भी छीना जा रहा है.
छात्र कर रहे आंदोलन
अनामिका शर्मा ने कहा कि छात्र अब सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. जिस छात्र को पढ़ लिखकर नौकरी करनी चाहिए. वो सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. वकील और मजदूर सभी सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.