भागलपुर: भागलपुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल यहां का सबसे बड़ा अस्पताल है. फिर भी यहां कोरोना वायरस जांच की किट उपलब्ध नहीं है. पूरे प्रदेश में केवल पटना में ही ये किट उपलब्ध है. वहीं, कांग्रेस विधायक ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि बिहार के सभी जिले में ये किट उपलब्ध कराई जाए और सभी अस्पतालों में इस वायरस के इलाज की व्यवस्था की जाए.
'मैं तैयार हूं'
कांग्रेस के नगर विधायक अजीत शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मैं मुख्यमंत्री से यह भी आग्रह करता हूं कि लॉक डाउन के कारण दिहाड़ी मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. उनके बच्चे और परिवार भूखे हैं. उनका भी सर्वे कराकर भोजन का इंतजाम कराया जाये. अजीत शर्मा ने कहा कि यहां वैसे भी परिवार हैं, जिनका राशन कार्ड नहीं है. उन परिवारों को भी सरकार राशन मुहैया करवाए. कोई भी परिवार भूखे न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए. वहीं, उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि यदि मेरी भी जिला प्रशासन को मदद की जरूरत है, तो मैं तैयार हूं. अपने स्तर पर भी लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण करवाउंगा.
एक लाख का भेज रहा हूं चेक
अजीत शर्मा ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख का चेक भेज रहा हूं. इसके अलावा भी जिला प्रशासन को मैं मदद करने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि मैं खुद भी बाहर निकल कर लोगों के बीच जाकर सर्वे कर सकता हूं. लेकिन लॉक डाउन सबके लिए लागू किया गया है. यदि मैं बाहर निकलूंगा, तो लोग के बीच गलत मैसेज जाएगा. लोग कहेंगे विधायक के लिए लॉक डाउन लागू नहीं है.