ETV Bharat / state

पंचतत्व में विलीन हुए सदानंद सिंह, बेटे शुभानंद ने दी मुखाग्नि, बोले- बड़े जनमानस के नेता थे पिताजी - अंतिम संस्कार

कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे सदानंद सिंह गुरुवार को कहलगांव के गंगा घाट पर पंचतत्व में विलीन हो गए. मुखाग्नि देने के बाद उनके बेटे शुभानंद मुकेश ने कहा कि अपने पिता के अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा. पिताजी मेरे लिए बड़ी जिम्मेदारी छोड़ गए हैं.

पंचतत्व में विलीन हुए सदानंद सिंह,
पंचतत्व में विलीन हुए सदानंद सिंह,
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 3:36 PM IST

भागलपुरः कांग्रेस के कद्दावर नेता सदानंद सिंह (Congress Senior Leader Sadanand Singh) गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. भागलपुर के कहलगांव स्थित गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया. उनके बेटे शुभानंद मुकेश (Shubhanand Singh) ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. दिवंगत नेता के अंतिम संस्कार के दौरान घाट पर कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- सदानंद सिंह की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, गंगा घाट पर होगा अंतिम संस्कार

सदानंद सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, कांग्रेस बिहार प्रभारी भक्त चरण दास, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव भाई बिरेन्द्र राठौर, विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा, गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल सहित हजारों की संख्या में उनके चाहने वाले पहुंचे थे. नेताओं ने दिवंगत नेता की चिता पर लकड़ी समर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी.

देखें वीडियो

"पिताजी मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी देकर गए हैं. मैं इतना ही जानता हूं कि वे जनमानस के नेता थे. पिताजी से लोगों का गहरा नाता था. यूं ही कोई 45 सालों तक विधायक नहीं रहता है. वे हमेशा सभी को साथ लेकर चलते रहे. पिताजी के अधूरे कामों को पूरा करने का काम करूंगा. उनके अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा."- शुभानंद मुकेश, पुत्र, दिवंगत सदानंद सिंह

इसे भी पढे़ं- अब सिर्फ यादों में सदानंद सिंह, 1 सीट से 9 बार चुनाव जीतकर बनाया था रिकॉर्ड

बता दें कि सदानंद सिंह कहलगांव विधानसभा सीट से 12 बार चुनाव लड़े, जिसमें उन्होंने 9 बार जीत हासिल की थी. कांग्रेस नेता का निधन 8 अगस्त को पटना के सुगना मोड़ स्थित क्यूरिस अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया था.

सदानंद सिंह के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा सहित तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. निधन के बाद पटना से एंबुलेंस के जरिए उनके पार्थिव शरीर को जिला कांग्रेस भवन भागलपुर लाया गया. जहां सैकड़ों कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं और उनके चाहने वालों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वहां से सदानंद सिंह के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक घर कहलगांव के सनोखर थाना क्षेत्र के धुआबै लाया गया. इसके बाद परिजनों के अंतिम विदाई देने के बाद गुरूवार को कहलगांव गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह का निधन, राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर

भागलपुरः कांग्रेस के कद्दावर नेता सदानंद सिंह (Congress Senior Leader Sadanand Singh) गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. भागलपुर के कहलगांव स्थित गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया. उनके बेटे शुभानंद मुकेश (Shubhanand Singh) ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. दिवंगत नेता के अंतिम संस्कार के दौरान घाट पर कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- सदानंद सिंह की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, गंगा घाट पर होगा अंतिम संस्कार

सदानंद सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, कांग्रेस बिहार प्रभारी भक्त चरण दास, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव भाई बिरेन्द्र राठौर, विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा, गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल सहित हजारों की संख्या में उनके चाहने वाले पहुंचे थे. नेताओं ने दिवंगत नेता की चिता पर लकड़ी समर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी.

देखें वीडियो

"पिताजी मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी देकर गए हैं. मैं इतना ही जानता हूं कि वे जनमानस के नेता थे. पिताजी से लोगों का गहरा नाता था. यूं ही कोई 45 सालों तक विधायक नहीं रहता है. वे हमेशा सभी को साथ लेकर चलते रहे. पिताजी के अधूरे कामों को पूरा करने का काम करूंगा. उनके अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा."- शुभानंद मुकेश, पुत्र, दिवंगत सदानंद सिंह

इसे भी पढे़ं- अब सिर्फ यादों में सदानंद सिंह, 1 सीट से 9 बार चुनाव जीतकर बनाया था रिकॉर्ड

बता दें कि सदानंद सिंह कहलगांव विधानसभा सीट से 12 बार चुनाव लड़े, जिसमें उन्होंने 9 बार जीत हासिल की थी. कांग्रेस नेता का निधन 8 अगस्त को पटना के सुगना मोड़ स्थित क्यूरिस अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया था.

सदानंद सिंह के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा सहित तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. निधन के बाद पटना से एंबुलेंस के जरिए उनके पार्थिव शरीर को जिला कांग्रेस भवन भागलपुर लाया गया. जहां सैकड़ों कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं और उनके चाहने वालों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वहां से सदानंद सिंह के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक घर कहलगांव के सनोखर थाना क्षेत्र के धुआबै लाया गया. इसके बाद परिजनों के अंतिम विदाई देने के बाद गुरूवार को कहलगांव गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह का निधन, राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.