ETV Bharat / state

पप्पू की गिरफ्तारी पर कांग्रेस MLA ने बोला हमला, कहा- 'रूडी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा हो'

कांग्रेस ने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर तीखा हमला किया है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि पप्पू यादव ने एंबुलेंस की बर्बादी का मामला उठाया, जिस वजह से सरकार ने घबराकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

congress leader on pappu yadav arrest
congress leader on pappu yadav arrest
author img

By

Published : May 12, 2021, 9:37 PM IST

भागलपुर: सारण जिले में राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय से एंबुलेंस बरामद और उसे तूल देने के बाद पप्पू यादव को 32 साल पुराने मामले में जेल भेज दिया है. अब मामला राजनीतिक रूप लेता जा रहा है. जहां सरकार में शामिल हम और वीआईपी पार्टी के नेताओं ने सरकार के खिलाफ बयान दिया है. वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें- गिरफ्तार पप्पू यादव को 32 साल पुराने मामले में मधेपुरा ले गई बिहार पुलिस

'बदले की भावना से ग्रसित होकर गिरफ्तारी'
अजीत शर्मा ने कहा कि 'पप्पू यादव को पटना पुलिस पहले लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के कारण गिरफ्तार करती है. फिर आधी रात को 32 साल पुराने मामले में मधेपुरा पुलिस उन्हें हिरासत में लेने के लिए पटना पहुंचती है. फिर उन्हें जेल भेज दिया गया. यह पूरी तरह से तानाशाही है और बदले की भावना से ग्रसित होकर सरकार ने यह निर्णय लिया है.'

अजीत शर्मा ने किया सरकार पर हमला

'लॉकडाउन का उल्लंघन उसके पहले भी जदयू ,भाजपा के कई विधायक और नेता कर चुके हैं. जिस पर आज तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया और ना ही गिरफ्तारी हुई है. तो फिर किस आधार पर पप्पू यादव की गिरफ्तारी की गई है. फिर उसे पुराने मामले में जेल क्यों भेजा गया.'- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता

'रूडी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा हो'
अजीत शर्मा ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सारण मामले में ना तो राजीव प्रताप रूडी पर मामला दर्ज किया गया है और ना ही जिला प्रशासन के खिलाफ कोई निर्णय लिया गया. उन्होंने सवाल उठाए कि आखिर किस नियम के तहत राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय में एंबुलेंस खड़ी थी. इस बारे में भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई. अजीत शर्मा ने मांग की है कि राजीव प्रताप रूडी पर देशद्रोह का मुकदमा हो, क्योंकि उन्होंने अपने कार्यालय में दर्जनों संख्या में एंबुलेंस को उस वक्त खड़ा रखा जब देश में एंबुलेंस के बिना सैकड़ों मरीज की जान जा रही है.

यह भी पढ़ें- बिहार को ले डूबेगा ऐसा कारनामा, बक्सर में मंत्री के आदेश पर 5 सरकारी एंबुलेंस एनजीओ के सुपुर्द

यह भी पढ़ें- पप्पू यादव के खिलाफ FIR दर्ज, लॉकडाउन उल्लंघन और एंबुलेंस में तोड़फोड़ का आरोप

यह भी पढ़ें- LJP ने पप्पू की गिरफ्तारी को बताया दुखद, राजू तिवारी ने कहा- 'CM को कुर्सी छोड़ देनी चाहिए'

भागलपुर: सारण जिले में राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय से एंबुलेंस बरामद और उसे तूल देने के बाद पप्पू यादव को 32 साल पुराने मामले में जेल भेज दिया है. अब मामला राजनीतिक रूप लेता जा रहा है. जहां सरकार में शामिल हम और वीआईपी पार्टी के नेताओं ने सरकार के खिलाफ बयान दिया है. वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें- गिरफ्तार पप्पू यादव को 32 साल पुराने मामले में मधेपुरा ले गई बिहार पुलिस

'बदले की भावना से ग्रसित होकर गिरफ्तारी'
अजीत शर्मा ने कहा कि 'पप्पू यादव को पटना पुलिस पहले लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के कारण गिरफ्तार करती है. फिर आधी रात को 32 साल पुराने मामले में मधेपुरा पुलिस उन्हें हिरासत में लेने के लिए पटना पहुंचती है. फिर उन्हें जेल भेज दिया गया. यह पूरी तरह से तानाशाही है और बदले की भावना से ग्रसित होकर सरकार ने यह निर्णय लिया है.'

अजीत शर्मा ने किया सरकार पर हमला

'लॉकडाउन का उल्लंघन उसके पहले भी जदयू ,भाजपा के कई विधायक और नेता कर चुके हैं. जिस पर आज तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया और ना ही गिरफ्तारी हुई है. तो फिर किस आधार पर पप्पू यादव की गिरफ्तारी की गई है. फिर उसे पुराने मामले में जेल क्यों भेजा गया.'- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता

'रूडी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा हो'
अजीत शर्मा ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सारण मामले में ना तो राजीव प्रताप रूडी पर मामला दर्ज किया गया है और ना ही जिला प्रशासन के खिलाफ कोई निर्णय लिया गया. उन्होंने सवाल उठाए कि आखिर किस नियम के तहत राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय में एंबुलेंस खड़ी थी. इस बारे में भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई. अजीत शर्मा ने मांग की है कि राजीव प्रताप रूडी पर देशद्रोह का मुकदमा हो, क्योंकि उन्होंने अपने कार्यालय में दर्जनों संख्या में एंबुलेंस को उस वक्त खड़ा रखा जब देश में एंबुलेंस के बिना सैकड़ों मरीज की जान जा रही है.

यह भी पढ़ें- बिहार को ले डूबेगा ऐसा कारनामा, बक्सर में मंत्री के आदेश पर 5 सरकारी एंबुलेंस एनजीओ के सुपुर्द

यह भी पढ़ें- पप्पू यादव के खिलाफ FIR दर्ज, लॉकडाउन उल्लंघन और एंबुलेंस में तोड़फोड़ का आरोप

यह भी पढ़ें- LJP ने पप्पू की गिरफ्तारी को बताया दुखद, राजू तिवारी ने कहा- 'CM को कुर्सी छोड़ देनी चाहिए'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.