भागलपुर: बिहार में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. हालांकि सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अलर्ट रहने का काफी दावा कर रही है. लेकिन कोरोना से हो रही मौत को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने एक बार फिर से बिहार सरकार पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें- बिहार में बुधवार को 4,786 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 21 लोगों की गई जान
अजीत शर्मा ने कहा कि राज्य में कोरोना मरीजों की मौत लगातार हो रही है. लेकिन सरकार आंकड़े छिपा रही है. प्रधानमंत्री वैक्सीनेशन को लेकर टीका उत्सव मनाते हैं लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर बंद हो रहे हैं. प्रेदश में जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है.
'आंकड़ों में हो रही है हेराफेरी'
इसके अलावा अजीत शर्मा ने कहा कि भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमण और हो रही मौत के आंकड़ों की लीपापोती हो रही है. राज्य में सभी हॉस्पिटल और टीकाकरण केंद्र का हाल बेहाल हैं. कहीं पर भी सही से काम नहीं किया जा रहा है. वहीं, जानकारी भी गलत दी जा रही है. साथ ही अजीत शर्मा ने सीएम से विधायकों की एक जांच टीम बनाकर अस्पताल और टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण करवाने की मांग की.
3 दिनों में 9 मौत
बता दें कि जिले में मंगलवार को सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, मायगंज अस्पताल ने कोरोना से मरीज की मौत का नया आंकड़ा जारी किया है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार 3 दिन में 9 मौतें हुई हैं.