भागलपुर: पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बिहार में भी लगातार नए-नए मरीज देखने को मिल रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को भागलपुर के सावला का 18 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव हो गया है. जिसके बाद प्रशासन ने काफी मुस्तैदी दिखाते हुए पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन बना दिया है. साथ ही साथ मरीज को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एमसीएच विंग में चल रहे कोरोना वायरस भर्ती कराया. मरीज की पूरी तरह से ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा
बता दें कि भागलपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले के कई इलाकों में कोरोना वायरस के संक्रमण को संजीदगी से नहीं लिया जा रहा है. जिसकी वजह से हर दिन शहर के बाजार और कई इलाकों में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का खतरा भी उतनी ही तेजी से बढ़ता जा रहा है. कुछ दिन पहले हुए कोरोना संक्रमित मरीजों में से एक मरीज ने गलत जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी थी. पिछले दिनों 6 लोगों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की. मौजूदा स्थिति में भागलपुर के अभी लगभग 5 मरीज अस्पताल में पूर्व में भर्ती किए गए हैं.
लॉकडाउन की उड़ाई जा रही धज्जियां
कुल मिलाकर अगर बात करें भागलपुर की तो कोरोना वायरसन से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. जिसमें पहले 7 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. फिलहाल भागलपुर में एक संक्रमित मरीज के मिलने से दहशत का माहौल है. इसके बावजूद यहां सारेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ऐसे में संक्रमित मरीजों से कोरोना के संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा बढ़ गई है.