ETV Bharat / state

बाढ़, सुखाड़ और भूमिहीन की मांगों को लेकर भाकपा का प्रदर्शन- बेघरों को जल्द मिले आशियाना

author img

By

Published : Sep 2, 2019, 7:01 PM IST

बाढ़ के कारण दर्जनों गांव नदी के कटाव में समा गए और सैकड़ों परिवार बेघर हो गए. लेकिन अब तक सरकार पुनर्वास नहीं करा पाई है.

प्रदर्शन

भागलपुर: जिले के समाहरणालय परिसर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की भागलपुर इकाई और बिहार राज्य किसान महासभा ने संयुक्त रूप से सुखाड़, बाढ़ और भूमिहिनों की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. जिसमें उन्होंने अपनी मांग के समर्थन में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, और सरकार पर किसानों के शोषण का भी अरोप लगाया.

समय पर नहीं मिलती डीजल अनुदान
कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि हम लोग समाहरणालय परिसर में जिला अधिकारी के सामने बाढ़ ,सुखाड़ ,भूमिहीन और जनता की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाढ़ और सुखाड़ को लेकर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. इसके अलावा किसान को समय पर डीजल अनुदान की राशि भी नहीं मिली है.

भाकपा का किसानों की समस्या पर प्रदर्शन

किसानों की प्रमुख समस्या

  • बाढ़ पीड़ित किसानों को सरकार से नहीं मिली मदद.
  • सिंचाई की नहीं है व्यवस्था.
  • डीजल अनुदान की समय पर नहीं मिलती राशि.
  • नहीं मिली भूमिहीन किसानों को 5 डिसमिल जमीन.
    bhagalpur
    विरोध करती महिलाएं

भूमिहीनों को जल्द दी जाए जमीन
बाढ़ के कारण दर्जनों गांव नदी के कटाव में समा गए और सैकड़ों परिवार बेघर हो गए. लेकिन उनका अब तक सरकार पुनर्वास नहीं करा पाई है. सरकार का कहना है कि भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन दी जाएगी. लेकिन आज तक जमीन किसी को नहीं दी गयी. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि किसानों को जल्द मुआवजा दिया जाए और भूमिहीनों को जमीन देकर बसाया जाए. यदि हमारी मांगें नहीं पूरी होता हैं तो आगामी 25 सितंबर को विशाल प्रदर्शन करेंगे.

भागलपुर: जिले के समाहरणालय परिसर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की भागलपुर इकाई और बिहार राज्य किसान महासभा ने संयुक्त रूप से सुखाड़, बाढ़ और भूमिहिनों की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. जिसमें उन्होंने अपनी मांग के समर्थन में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, और सरकार पर किसानों के शोषण का भी अरोप लगाया.

समय पर नहीं मिलती डीजल अनुदान
कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि हम लोग समाहरणालय परिसर में जिला अधिकारी के सामने बाढ़ ,सुखाड़ ,भूमिहीन और जनता की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाढ़ और सुखाड़ को लेकर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. इसके अलावा किसान को समय पर डीजल अनुदान की राशि भी नहीं मिली है.

भाकपा का किसानों की समस्या पर प्रदर्शन

किसानों की प्रमुख समस्या

  • बाढ़ पीड़ित किसानों को सरकार से नहीं मिली मदद.
  • सिंचाई की नहीं है व्यवस्था.
  • डीजल अनुदान की समय पर नहीं मिलती राशि.
  • नहीं मिली भूमिहीन किसानों को 5 डिसमिल जमीन.
    bhagalpur
    विरोध करती महिलाएं

भूमिहीनों को जल्द दी जाए जमीन
बाढ़ के कारण दर्जनों गांव नदी के कटाव में समा गए और सैकड़ों परिवार बेघर हो गए. लेकिन उनका अब तक सरकार पुनर्वास नहीं करा पाई है. सरकार का कहना है कि भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन दी जाएगी. लेकिन आज तक जमीन किसी को नहीं दी गयी. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि किसानों को जल्द मुआवजा दिया जाए और भूमिहीनों को जमीन देकर बसाया जाए. यदि हमारी मांगें नहीं पूरी होता हैं तो आगामी 25 सितंबर को विशाल प्रदर्शन करेंगे.

Intro:भागलपुर के समाहरणालय परिसर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के भागलपुर इकाई और बिहार राज्य किसान महासभा द्वारा संयुक्त रूप से सुखाड़ , बाढ़ और भूमिहिनों के मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के दौरान अपनी मांगों के समर्थन में और केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । समाहरणालय परिसर में धरना प्रदर्शन करने से पहले स्टेशन चौक से कचहरी चौक तक प्रदर्शन रैली निकाली ।


Body:भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि आज हम लोग समाहरणालय परिसर में जिला अधिकारी के सामने बाढ़ ,सुखाड़ ,भूमिहीन और जनता की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण किसानों का फसल नष्ट हो गया तो सुखाड़ के कारण फसल नष्ट हुए साथ साथ सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं रहने के कारण जिले में कई जगह किसानों ने धान की रोपाई नहीं की है । इसके अलावा किसान को समय पर डीजल अनुदान नहीं मिला जिससे सिंचाई फसल की सिंचाई नहीं हो पाई जिसके कारण फसल नष्ट हो गया । किसानों के खेत की सिंचाई के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं है जिस कारण किसान त्राहिमान है । उन्होंने कहा कि जिले में गंगा और कोसी नदी का प्रभाव है जिस कारण दर्जनों गांव नदी के कटाव में समा गए और दर्जनों परिवार बेघर हो गए। उन्हें अब तक सरकार पुनर्वास नहीं कर पाई है । सरकार कहती है कि भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन दिया जाएगा लेकिन आज तक जमीन किसी को नहीं दिया गया है । उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि किसानों को मुआवजा दिया जाए तो भूमिहीनों को जमीन देकर बसाया जाए ,कटाव के कारण विस्थापित हो गए परिवार को पुनर्वास के लिए जमीन दिया जाए । यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो आगामी 25 सितंबर को विशाल प्रदर्शन करेंगे ।


Conclusion:bisual
byte - सुधीर कुमार शर्मा ( भाकपा जिला सचिव )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.