ETV Bharat / state

Motihari Hooch Tragedy: 'शराब कांड के लिए जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ एक्शन लें CM नीतीश'- अजीत शर्मा

बिहार के भागलपुर में कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने मोतिहारी शराब कांड के लिए बड़े अधिकारियों को दोषी ठहराया है. उन्होंने मांग की है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उन सभी अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए, तब जाकर पूर्ण रुप से शराबबंदी होगी. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा
भागलपुर में कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 12:37 PM IST

कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा (Congress Party Leader Ajit Sharma) ने जहरीली शराब से 25 से अधिक लोगों की मौत पर बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि शराबबंदी के बावजूद भी शराब मिल रही है. जहरीली शराब से कई लोग मर रहे हैं. जो काफी दुखद है. उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस के वरीय पदाधिकारी दोषी हैं. उनके मेलजोल से ही शराब का धंधा चल रहा है. इसके लिए छोटे अधिकारी नहीं, बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: विपक्षी एकजुटता पर अजीत शर्मा ने नीतीश को दी बधाई, प्रतिनिधित्व के सवाल कही बड़ी बात

बड़े अधिकारी पर हो कार्रवाई: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश थानेदार हटाए जाने वाले प्रश्न पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस कारनामे के लिए राज्य के डीजीपी जिम्मेवार हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के आदेश पर ध्यान नहीं दिया. उन्हें इस ओर ध्यान देना चाहिए. आगे कहा कि जहरीली शराब से मौत पर बड़े पदाधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. जिससे शराब के काले धंधे को रोका जा सके.

"राज्यभर में शराबबंदी के बावजूद भी शराब मिल रही है. इसके लिए साफ तौर पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी दोषी हैं और उनकी मेलजोल से ही शराब धंधा चल रहा है। इसके लिए छोटे अधिकारी नहीं बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए. डीजीपी ने भी सीएम के आदेश का पालन नहीं किया. उन्हें भी कार्रवाई करनी चाहिए" - अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता

डीजीपी को करनी होगी कार्रवाई: कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि अगर सीएम नीतीश कुमार के आदेश पर भी डीजीपी कार्रवाई नहीं करते हैं. तब यह बड़ी भूल है. उन्हें भी आदेशानुसार कार्रवाई करनी चाहिए. वे प्रशासन के सबसे बड़ें अधिकारी है. उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि बिहार में कई लोगों की जहरीली शराब से जान जा रही है.

कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा (Congress Party Leader Ajit Sharma) ने जहरीली शराब से 25 से अधिक लोगों की मौत पर बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि शराबबंदी के बावजूद भी शराब मिल रही है. जहरीली शराब से कई लोग मर रहे हैं. जो काफी दुखद है. उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस के वरीय पदाधिकारी दोषी हैं. उनके मेलजोल से ही शराब का धंधा चल रहा है. इसके लिए छोटे अधिकारी नहीं, बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: विपक्षी एकजुटता पर अजीत शर्मा ने नीतीश को दी बधाई, प्रतिनिधित्व के सवाल कही बड़ी बात

बड़े अधिकारी पर हो कार्रवाई: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश थानेदार हटाए जाने वाले प्रश्न पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस कारनामे के लिए राज्य के डीजीपी जिम्मेवार हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के आदेश पर ध्यान नहीं दिया. उन्हें इस ओर ध्यान देना चाहिए. आगे कहा कि जहरीली शराब से मौत पर बड़े पदाधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. जिससे शराब के काले धंधे को रोका जा सके.

"राज्यभर में शराबबंदी के बावजूद भी शराब मिल रही है. इसके लिए साफ तौर पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी दोषी हैं और उनकी मेलजोल से ही शराब धंधा चल रहा है। इसके लिए छोटे अधिकारी नहीं बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए. डीजीपी ने भी सीएम के आदेश का पालन नहीं किया. उन्हें भी कार्रवाई करनी चाहिए" - अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता

डीजीपी को करनी होगी कार्रवाई: कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि अगर सीएम नीतीश कुमार के आदेश पर भी डीजीपी कार्रवाई नहीं करते हैं. तब यह बड़ी भूल है. उन्हें भी आदेशानुसार कार्रवाई करनी चाहिए. वे प्रशासन के सबसे बड़ें अधिकारी है. उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि बिहार में कई लोगों की जहरीली शराब से जान जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.