भागलपुर(नौगछिया): जिले में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन नए-नए लोग इसकी चपैट में आ रहे हैं. आम लोगों से लेकर वरिय अधिकारी तक संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. इस देखते हुए पुलिस जिला नवगछिया में थानों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. थाने पर आने वालों को बाहर ही साबुन से हाथ धुलवाया जाता है. उसके बाद ही थाने में प्रवेश दिया जाता है.
साफ-सफाई का रखा जा रहा ख्याल
नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत रंगरा ओपी पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. थाने के गेट पर रस्सी का घेरा लगाया गया है. ताकि कोई भी सीधा अंदर प्रवेस नहीं कर सके. पुलिसकर्मी पहले उनका हाथ-पैर सैनिटाइज करवाते हैं. साथ ही चेहरे पर मास्क भी सुनिश्चित किया जाता है. उसके बाद ही थाने के अंदर जाने की इलाजत दी जाती है. इसके अलावा थाना परिसर में भी साफ-सफाई का खास ख्याल रखा जा रहा है.
लोगों से घरों में रहने की अपील
रंगरा ओपी प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि थाने में पूरी तह से साथ-सफाई का ध्यान रखा जा रहा है. पेट्रोलिंग के दौरान भी पुलिसकर्मियों को मास्क और फैस सील्ड के साथ भेजा जाता है .समय-समय पर मास्क जांच अभियान चला आम लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कि बहुत जरूरी नहीं हो तो घरों से नहीं निकले.
बता दें कि नवगछिया में दर्जनों पुलिसकर्मी और अधिकारी संक्रमित हो गए हैं. एसएसपी आवास में भी चार पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, भागलपुर समाहरणालय परिसर में भी कोरोना ने दस्तक दे दिया है. डीएम सहित कई वरीय अधिकारी पॉजिटिव हो गए हैं. संक्रमण के खतरे को देखते हुए 50 फीसदी कर्मचारियों को ही बुलाया जा रहा है.