भागलपुर: जिले के तिलकामांझी विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग में केंपस टो कॉरपोरेट वर्ल्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके तहत बच्चों को किसी भी बड़ी संस्था में इंटरव्यू देने का गुण सिखाया गया. इसके अलावा छात्रों को बातचीत करना, चलना-बैठना और कपड़े पहनने का तरीका बताया गया.
कॉरपोरेट वर्ल्ड को लिए छात्रों को किया गया तैयार
जिले के तिलकामांझी विश्वविद्यालय में शुक्रवार को छात्रों को कॉरपोरेट वर्ल्ड के लिए तैयार करने का कार्यक्रम रखा गया. इसमें बड़ी संख्या में छात्र और छात्राओं ने हिस्सा लिया. इसमें एमबीए छात्रों के बीच इंटरव्यू और बायोडाटा तैयार करने के गुर सिखाया गया.
कैंपस से अलग वातावरण के लिए कार्यक्रम
कैंपस टो कॉरपोरेट वर्ल्ड के संयोजक विकास कुमार ने बताया कि जब बच्चे कैंपस से निकलकर कॉरपोरेट की दुनिया में जाते हैं. इसके लिए आज नौकरी के लिए बेसिक चीजों के बारे में बताया गया. उन्होंने कहा कि छात्रों को बातचीत करने का तरीका चलने का तरीका और इंटरव्यू के दौरान बैठने का तरीका बताया गया.
यह भी पढ़े- लोग कर रहे थे CM का इंतजार, तभी सांड ने कुछ इसतरह मारी ENTRY
प्रोफेशनल कोर्स के लिए बच्चों को किया तैयार
एमबीए विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि एमबीए एक प्रोफेशनल कोर्स है और हमारे यहां गांव देहात से बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं. 2 साल में उन्हें इतना ट्रेंड कर दिया जाता है कि उनके अंदर जो छिपी हुई प्रतिभा है वह बाहर आ जाती है. उन्होंने कहा कि केंपस टो कॉरपोरेट कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें और बेहतर तरीके से लोगों के बीच और कॉर्पोरेट वर्ल्ड में काम करने के लिए सिखाया जाता है.