भागलपुर: जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के भरोखर में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. जिसमें करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जगदीशपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद मौके पर पुलिस कैंप कर रही है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि होली खेलने के दौरान भरोखर गांव के रहने वाला एक युवक गाना बजाकर नाच रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे गाना बजाने से मना किया. उसके साथ मारपीट भी किया और गोली मार दी. इससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसके बाद घायल युवक के परिजन उग्र हो गए. उन्होंने पथराव किया.
लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
मामला बिगड़ते देख भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती और डीएम प्रणव कुमार कुमार मौके पर पहुंचे और इलाके में लोगों से घूम घूम कर कर शांति बनाए रखने की अपील की. वहीं प्रशासन ने घटना में शामिल पुतुल उर्फ मुजब्बिल, झाकस और लोकमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गांव में पुलिस कैंप कर रही है.
कई थाने की पुलिस कर रही कैंप
डीएम प्रणव कुमार ने स्थिति नियंत्रण में होने कि बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने गांव में पुलिस कैंप बनाने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया की सुबह के समय गोली चलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल किसी अनहोनी कि आशंका को लेकर जगदीशपुर अंचलाधिकारी सोनू भगत, जगदीशपुर थानेदार संजय सत्यार्थी, बायपास सहायक थाना प्रभारी सुनील झा के अलावा बड़ी संख्या में एसएसबी और जिला पुलिस के जवान गांव में कैंप कर रहे हैं.