ETV Bharat / state

भागलपुर: गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, गश्त कर रही कई थानों की पुलिस - DM SSP is doing camp on the spot

होली में गाना बजाने को लेकर हुए विवाद बढ़ता ही जा रहा है. गोली मारने की घटना के बाद अब हिंसक झड़प हो गई. जिला प्रशासन मामले को बढ़ते देख मौके पर पहुंच लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कई थानों की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.

भागलपुर
भागलपुर
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 7:25 AM IST

Updated : Mar 12, 2020, 7:30 AM IST

भागलपुर: जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के भरोखर में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. जिसमें करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जगदीशपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद मौके पर पुलिस कैंप कर रही है.

भागलपुर
दो पक्षों में हिंसक झड़प

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि होली खेलने के दौरान भरोखर गांव के रहने वाला एक युवक गाना बजाकर नाच रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे गाना बजाने से मना किया. उसके साथ मारपीट भी किया और गोली मार दी. इससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसके बाद घायल युवक के परिजन उग्र हो गए. उन्होंने पथराव किया.

भागलपुर
गाना बजाने को लेकर हिंसक झड़प

लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
मामला बिगड़ते देख भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती और डीएम प्रणव कुमार कुमार मौके पर पहुंचे और इलाके में लोगों से घूम घूम कर कर शांति बनाए रखने की अपील की. वहीं प्रशासन ने घटना में शामिल पुतुल उर्फ मुजब्बिल, झाकस और लोकमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गांव में पुलिस कैंप कर रही है.

पेश है रिपोर्ट

कई थाने की पुलिस कर रही कैंप
डीएम प्रणव कुमार ने स्थिति नियंत्रण में होने कि बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने गांव में पुलिस कैंप बनाने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया की सुबह के समय गोली चलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल किसी अनहोनी कि आशंका को लेकर जगदीशपुर अंचलाधिकारी सोनू भगत, जगदीशपुर थानेदार संजय सत्यार्थी, बायपास सहायक थाना प्रभारी सुनील झा के अलावा बड़ी संख्या में एसएसबी और जिला पुलिस के जवान गांव में कैंप कर रहे हैं.

भागलपुर: जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के भरोखर में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. जिसमें करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जगदीशपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद मौके पर पुलिस कैंप कर रही है.

भागलपुर
दो पक्षों में हिंसक झड़प

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि होली खेलने के दौरान भरोखर गांव के रहने वाला एक युवक गाना बजाकर नाच रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे गाना बजाने से मना किया. उसके साथ मारपीट भी किया और गोली मार दी. इससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसके बाद घायल युवक के परिजन उग्र हो गए. उन्होंने पथराव किया.

भागलपुर
गाना बजाने को लेकर हिंसक झड़प

लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
मामला बिगड़ते देख भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती और डीएम प्रणव कुमार कुमार मौके पर पहुंचे और इलाके में लोगों से घूम घूम कर कर शांति बनाए रखने की अपील की. वहीं प्रशासन ने घटना में शामिल पुतुल उर्फ मुजब्बिल, झाकस और लोकमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गांव में पुलिस कैंप कर रही है.

पेश है रिपोर्ट

कई थाने की पुलिस कर रही कैंप
डीएम प्रणव कुमार ने स्थिति नियंत्रण में होने कि बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने गांव में पुलिस कैंप बनाने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया की सुबह के समय गोली चलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल किसी अनहोनी कि आशंका को लेकर जगदीशपुर अंचलाधिकारी सोनू भगत, जगदीशपुर थानेदार संजय सत्यार्थी, बायपास सहायक थाना प्रभारी सुनील झा के अलावा बड़ी संख्या में एसएसबी और जिला पुलिस के जवान गांव में कैंप कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 12, 2020, 7:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.