ETV Bharat / state

बिहार: BHARAT फिल्म देखने आए सलमान के फैन्स के बीच मारपीट, कई घायल

सलमान खान की फिल्म भारत को देखने आए दर्शकों के बीच मारपीट हो गई. इस घटना में एक कर्मी सहित कई लोग घायल हो गए.

D
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 10:58 PM IST

Updated : Jun 7, 2019, 7:17 PM IST

भागलपुर: नाथनगर ललमटिया थाना क्षेत्र के जवाहर सिनेमा हॉल में भारत फिल्म देखने आए दर्शकों के बीच सीट को लेकर मारपीट हो गई. दर्शकों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सिनेमा हॉल में उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की. इस तोड़फोड़ मे सिनेमा हॉल का एक कर्मी और कई दर्शक घायल हो गए.

clash between salman khan fans in bhagalpur
टूटी पड़ी कुर्सियां

सीट को लेकर हुआ विवाद
फिल्म के इंटरवल के वक्त सीट को लेकर विवाद शुरू हुआ. इस दौरान उपद्रवियों ने सिनेमा हॉल में रखे 300 से अधिक कुर्सियों सहित सिनेमा हॉले के दरवाजे को भी तोड़ दिया. इस दौरान सिनेमा हॉल के सुरक्षा गार्ड और अन्य कर्मी मूकदर्शक बने रहे.

दर्शकों के बीच मारपीट

पुलिस ने कराया मामला शांत
इधर, घटना की सूचना मिलते ही ललमटिया थाना प्रभारी बबलू कुमार अपने दलबल के साथ सिनेमा हॉल पहुंचे. यहां उन्होंने दर्शकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दर्शक शांत नहीं हुए. इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सिनेमा हॉल को बंद कराया. इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ. घटना के बाद सिनेमा हॉल के दोनों मुख्य गेट पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

भागलपुर: नाथनगर ललमटिया थाना क्षेत्र के जवाहर सिनेमा हॉल में भारत फिल्म देखने आए दर्शकों के बीच सीट को लेकर मारपीट हो गई. दर्शकों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सिनेमा हॉल में उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की. इस तोड़फोड़ मे सिनेमा हॉल का एक कर्मी और कई दर्शक घायल हो गए.

clash between salman khan fans in bhagalpur
टूटी पड़ी कुर्सियां

सीट को लेकर हुआ विवाद
फिल्म के इंटरवल के वक्त सीट को लेकर विवाद शुरू हुआ. इस दौरान उपद्रवियों ने सिनेमा हॉल में रखे 300 से अधिक कुर्सियों सहित सिनेमा हॉले के दरवाजे को भी तोड़ दिया. इस दौरान सिनेमा हॉल के सुरक्षा गार्ड और अन्य कर्मी मूकदर्शक बने रहे.

दर्शकों के बीच मारपीट

पुलिस ने कराया मामला शांत
इधर, घटना की सूचना मिलते ही ललमटिया थाना प्रभारी बबलू कुमार अपने दलबल के साथ सिनेमा हॉल पहुंचे. यहां उन्होंने दर्शकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दर्शक शांत नहीं हुए. इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सिनेमा हॉल को बंद कराया. इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ. घटना के बाद सिनेमा हॉल के दोनों मुख्य गेट पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

Intro:भागलपुर:- नाथनगर ललमटीया थाना क्षेत्र के जवाहर सिनेमा हॉल मे फिल्म दर्शकों मे कुछ विवाद को लेकर मारपीट हो गयी। इसके बाद दर्शकों के द्वारा सिनेमा हॉल मे जमकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया। घटना इंटरवल के वक्त गुरुवार की शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है। इस दौरान उपद्रवियों ने सिनेमा हॉल के उपर व नीचे क्लास की करीब 300 से अधिक कुर्सियां सहित दरवाजे तोड़ दिया। इस तोड़फोड़ मे सिनेमा हॉल के एक कर्मी सहित आधा दर्जन अन्य दर्शक जख्मी हो गए। यहां तक की फिल्म के पर्दा के पास चढ़कर उत्पात मचाया गया। इस दौरान अफरा तफरी मच गई। दर्शक इधर उधर भागने लगे। तोड़फोड़ के दौरान सिनेमा हॉल के सुरक्षा गार्ड व अन्य कर्मी मूकदर्शक बने रहे।सिनेमा हॉल के अंदर सैंकड़ों की संख्या मे उत्पात मचा रहे दर्शकों के समक्ष हॉल प्रबंधक की एक नहीं चली। इस घटना मे घायल करीब 5 दर्शको को उसके साथियों ने इलाज के लिये लेकर चले गए। वहीं घायल सिनेमा हॉल के कर्मी प्रियव्रत घोष का सिर फट गया, जिसे प्रबंधन द्वारा निजी क्लिनिक मे इलाज कराया गया। घटना की सूचना पर मौके पर दलबल के साथ पहुंचे ललमटीया थाना प्रभारी बबलू कुमार ने सिनेमा हॉल मे उत्पात मचा रहे दर्शकों को समझाने का प्रयास किया। नहीं मानने पर पुलिस सभी को खदेरकर सिनेमा हॉल के बाहर कर दिया और मामले को बिगड़ते देख थाना प्रभारी प्रबंधन से कहकर टिकट काऊंटर और चल रहे सिनेमा को बंद कराया। तब जाकर मामला शांत हुआ। स्थिति को देखते हुए सिनेमा हॉल के दोनो मुख्य गेट पर पुलिस बल की तैनाती की गई ।
बता दे कि ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म भारत जवाहर सिनेमा हॉल मे लगी हुई। प्रत्येक फिल्म शो हाऊस फुल जा रहा है। गुरुवार को भी दोपहर की शो हाउस फुल थी। इंटरवल के समय अचानक करीब 150 दर्शक बेटिकट अंदर घुस गये और सीट पर बैठने को लेकर विवाद शुरु हो गया। कुछ लड़कियो के साथ छेड़खानी भी की गयी। जिससे कुछ देर तक मारपीट भी हुई। इस दौरान नीचे क्लास मे बैठे कुछ दर्शक पानी की बोतल मे पेसाब भरकर उपर क्लास मे फेंक दिया। फिर उपर क्लास मे बैठे दर्शकों ने भी ऐसा ही किया। इसके बाद नीचे क्लास के कुछ दर्शक उठकर उपर डीसी क्लास वाले दर्शको के साथ मारपीट की। इससे विवाद बढ गयी और उपर क्लास मे बैठे लोगों ने नीचे क्लास मे बैठे लोगों पर कुर्सियां उखाड़ कर फेंकने लगे। इसमे हॉल कर्मी सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। देखते ही देखते सैंकडों दर्शक एक दुसरे पर कुर्सिया उखाड़ कर फेंकने लगे और लोगों ने 300 से अधिक कुर्सियां, टेबल, दरवाजे ,गेट पर लगे पर्दा आदी को तोड़फोड़ दिया। कुछ दर्शको का आरोप था कि उपर क्लास का टिकट लेने पर भी उन्हे नीचे क्लास मे भेज दिया गया।वहां भी एक भी सीट खाली नहीं थी। वही दर्शक मो जावेद खान, शाहनवाज खान, मो लादेन, मो मोइद्दीन, मो सलमान, सुलेमान, परवेज आदी ने बताया कि वे लोग 1250 मे ऑनलाइन 8 टिकट बुक कराये थे। तोड़फोड़ की वजह से फिल्म शो बंद होने के कारण वापस लौटना पड़ा। वहीं ईवनिंग शो की टिकट कटा चुके दर्शक पैसा लौटाने की बात को लेकर भी कुछ देर हंगामा किया, जिन्हे पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया। सिनेमा हॉल के प्रबंधक ललन प्रसाद सिंह ने बताया कि इंटरवल के दौरान अचानक उपर व नीचे क्लास मे बैठे दर्शक आपस मे मारपीट करने लगे। एक दूसरे पर पानी के बोतल फेंकने लगे।फिर तोड़फोड़ शुरु कर दी। हॉल के मालिक पी एम ठाकुर ने बताया कि सिनेमा घर मे कुल 625 सीटें हैं। जो दो दिन से चारो शो मे हाऊस फुल चल रही है। हाऊस फुल रहने के बावजूद इंटरवल के समय करीब 150 लोग अचानक प्रवेश कर गए।इसके बाद मारपीट व तोड़फोड़ शुरु हो गई। इस घटना मे एक कर्मी सिटिंग पॉइंटर प्रियव्रत घोष घायल हो गए और करीब एक लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि सिनेमा हॉल की सुरक्षा मे चार गार्ड प्रतिनियुक हैं। इसके बावजूद उपद्रवियों ने सुरक्षा गार्ड की एक नहीं मानी। Body:इंटरवल के दौरान क्षमता से अधिक दर्शकों ने किया प्रवेश, लड़कियो से छेड़खानी से बढा विवाद।Conclusion:मामले मे थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। जिसका पता लगाया जा रहा है। एक घायल हॉल कर्मी का निजी अस्पताल मे इलाज कराया गया है। उन्होंने बताया कि ईद के मौके पर सिनेमाघर मे भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टिकोण से वरीय पुलिस अधिकारी व स्थानिय पुलिस को लिखित आवेदन देकर प्रबंधक को पुलिस बल की तैनाती की मांग करनी चाहिए थी ।मगर सिनेमा हॉल प्रबंधक ने ऐसा नहीं किया।
Last Updated : Jun 7, 2019, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.