ETV Bharat / state

भागलपुर में दर्दनाक हादसाः आग में झुलसकर 4 बच्चों की मोत - fire in bhagalpur

ये आग उस वक्त लगी जब घर के सभी लोग सोए हुए थे. बच्चों को आग से बचाने में 2 लोग बुरी तरह घायल हो गए.

aag se maut
author img

By

Published : Feb 4, 2019, 10:54 AM IST

भागलपुरः नवगछिया थाना अंतर्गत श्रीपुर गांव में रविवार देर रात अलाव की चिंगारी से भीषण आग लग गई. इस आग में एक ही परिवार के चार बच्चों की झुलस कर मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मृतकों में छतोश सिंह के चार बच्चे कृष्णकुमार, क्रांति कुमारी, शैलजा कुमार और पुत्री पुष्पा कुमारी शामिल हैं. जबकि छतोश सिंह का भाई पारस सिंह और उसकी मां करुणादेवी गंभीर रूप से घायल हैं.

एसपी ने क्या कहा

बताया जाता है कि इस भीषण आग में लगभग आठ घर जल कर खाक हो गए हैं, नवगछिया एसपी निधि रानी घटनास्थल पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. उन्होंने चार बच्चों की मौत की पुष्टि की. घटनास्थल पर नवगछिया के सीओ विद्यानंद को तैनात किया गया है.

कैसे लगी आग

undefined

उन्होंने बताया कि देर रात छतोश सिंह के घर के पास लगाये गये घूर से चिंगारी भड़कने से आग लगी. जिसमें देखते ही देखते आठ घर पूरी तरह से जल राख हो गए. घटना के वक्त लगभग पूरे गांव के लोग गहरी नींद में सो रहे थे. जब तक घर वाले जागे तब तक आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया था. घर के बड़े सदस्य तो भाग कर बाहर निकल आए लेकिन बच्चे भाग नहीं पाये.

बयान देती एसपी निधि रानी
undefined

महिला समेत 2 घायल

बच्चों को बचाने के दौरान पारस सिंह और करुणा देवी झुलस गईं. ग्रामीण ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की, लेकिन आग की लपटें काफी भयावह हो गईं. ग्रामीणों की सूचना पर आधे घंटे के बाद नवगछिया से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.

भागलपुरः नवगछिया थाना अंतर्गत श्रीपुर गांव में रविवार देर रात अलाव की चिंगारी से भीषण आग लग गई. इस आग में एक ही परिवार के चार बच्चों की झुलस कर मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मृतकों में छतोश सिंह के चार बच्चे कृष्णकुमार, क्रांति कुमारी, शैलजा कुमार और पुत्री पुष्पा कुमारी शामिल हैं. जबकि छतोश सिंह का भाई पारस सिंह और उसकी मां करुणादेवी गंभीर रूप से घायल हैं.

एसपी ने क्या कहा

बताया जाता है कि इस भीषण आग में लगभग आठ घर जल कर खाक हो गए हैं, नवगछिया एसपी निधि रानी घटनास्थल पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. उन्होंने चार बच्चों की मौत की पुष्टि की. घटनास्थल पर नवगछिया के सीओ विद्यानंद को तैनात किया गया है.

कैसे लगी आग

undefined

उन्होंने बताया कि देर रात छतोश सिंह के घर के पास लगाये गये घूर से चिंगारी भड़कने से आग लगी. जिसमें देखते ही देखते आठ घर पूरी तरह से जल राख हो गए. घटना के वक्त लगभग पूरे गांव के लोग गहरी नींद में सो रहे थे. जब तक घर वाले जागे तब तक आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया था. घर के बड़े सदस्य तो भाग कर बाहर निकल आए लेकिन बच्चे भाग नहीं पाये.

बयान देती एसपी निधि रानी
undefined

महिला समेत 2 घायल

बच्चों को बचाने के दौरान पारस सिंह और करुणा देवी झुलस गईं. ग्रामीण ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की, लेकिन आग की लपटें काफी भयावह हो गईं. ग्रामीणों की सूचना पर आधे घंटे के बाद नवगछिया से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.



BR_BGP_SANTOSH SRIVASTAVA_BHEESHAN AAG ME EK HI PARIWAR KE CHAR BACHHE KI MAUT _SCRIPT



भागलपुर के नवगछिया में लगी भीषण आग चार बच्चे जिंदा जले चारों बच्चों की मौत एवं दो घायल

भागलपुर के नवगछिया अंतर्गत श्रीपुर गांव में रविवार की देर रात अलाव की चिंगारी से भीषण आग लग गई । इस भीषण आग में एक ही परिवार के चार बच्चों की झुलसने से मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है  घायलों को  भागलपुर के  जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में  रेफर किया गया है  जहां पर उनका इलाज  चल रहा है मृतकों में छतीस सिंह के चार बच्चे कृष्णकुमार 1क्रांति कुमारी शैलजा कुमार एवं पुत्री पुष्पा कुमारी शामिल हैं. गांव में रविवार को देर रात धूर से निकली चिंगारी से लगी आग में चार बच्चों की मौत हो गयी.छतीस सिंह का भाई पारस सिंह
और उसकी मां करुणादेवी गंभीर रूप से घायल हैं. इस भीषण आग में लगभग आठ घर जल कर खाक हो गये हैं, नवगछिया एसपी निधि रानी घटनास्थल पर पहुंच घटना का जायजा लिया और चार बच्चों की मौत की पुष्टि की एसपी ने घायलों के हालात की जानकारी ली घटना स्थल पर नवगछिया के सीओ विद्यानंद को तैनात किया गया है. घटना का कारण बताया जा रहा हैै कि देर रात छतोश सिंह के घर के पास ही लगाये गये घूर से भड़की चिंगारी से आग लगी और देखते ही देखते आठ घर पूरी तरह से जल राख हो गये घटना के वक्त लगभग पूरे गांव के लोग गहरी नींद में सो रहे थे, जब तक घर वाले जगे तब तक आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया था . घर के बड़े सदस्य तो भाग कर बाहर निकल आये लेकिन  बच्चे भाग नहीं पाये. बच्चों को बचाने के दौरान पारस सिंह और करुणा देवी झुलस गये थे, ग्रामीण ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें काफी भयावह और प्रचंड  हो गयी ग्रामीणों की सूचना पर आधे घट बाद नवगछिया से फायर ब्रिगेड की
टीम मौके पर पहुंची तब आग पर काबू  पाया जा सका आग पर काबू पाने के बाद ही लोगों को पता चला कि इस भीषण आग में चार बच्चों की झुलस कर मौत हो गयी।



BR_BGP_SANTOSH SRIVASTAVA_BHEESHAN AAG ME EK HI PARIWAR KE CHAR BACHHE KI MAUT _VISUAL2_ BYTE1_NIDHI RANI _SP NAUGACHIYA



Sent from my Samsung Galaxy smartphone.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.