ETV Bharat / state

कहीं जहरीली तो नहीं है आपके आम की मिठास! जानें कैसे बचा जाए इससे - bhagalpur

कार्बाइड के जरिए बनने वाली जहरीली मिठास आपके पेट, लिवर को नुकसान पहुंचाने के साथ ही कैंसर को भी न्यौता दे सकती है.

फलों का राजा आम
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 3:24 PM IST

भागलपुर: गर्मियों की दस्तक के साथ रसीले आम का जिक्र आते ही हर किसी के मुंह में पानी भरना स्वाभाविक है. बिहार के इलाके में सबसे पहले जर्दालु आम आता है. मालदह और बंबईया आम जून में आ जाता है. जून की शुरूआत तो हो चुकी है, लेकिन इन दिनों आम की क्वालिटी पर सवाल उठ रहा है.

कार्बाइड की मदद से पकाया जाता है आपका आम
दरअसल, बाजार की मांग के अनुसार आम की पर्याप्त मात्रा समय पर पक कर तैयार नहीं हो पाती. ऐसे में इसे एक रसायन कैल्शियम कार्बाइड की मदद से पकाया जाता है. इसमें आर्सेनिक और फॉस्फोरस के अंश रह जाते हैं. बच्चे से लेकर बूढ़े तक आम का स्वाद चखने के लिए बेकरार रहते हैं. ऐसे में आम के बाजार में आने के साथ ही बिक्री जोरों पर होने लगती है. जिसके कारण आम बेचने वाले लोग जहरीली कार्बाईड गैस से भी आम को पकाकर समय से पहले ही बेचना शुरू कर देते हैं. आम लोगों को इसकी तो समझ नहीं होती कि कार्बाईड गैस से पकाया गया, आम कितना जहरीला है और उनको कितना नुकसान पहुंच सकता है.

poster
कृषि विभाग का पोस्टर

कार्बाइड से पका आम : कितना हानिकारक?
कार्बाइड के जरिए बनने वाली जहरीली मिठास आपके पेट, लिवर को नुकसान पहुंचाने के साथ ही कैंसर जैसी घातक बीमारी को भी न्यौता दे सकती है. कृषि पदाधिकारी कृष्ण कांत झा कहते हैं कि कार्बाइड गैस से पकाया हुआ आम काफी नुकसानदेह होता है. जिसके लिए समय-समय पर किसानों से कृषि विभाग के जरिए यह संदेश भी दिया जाता है कि किसी भी फसल में ज्यादातर पेस्टिसाइड एवं जहरीले रसायन का प्रयोग काफी जहरीला होता है. इसलिए कम से कम प्रयोग करें. लेकिन कुछ पैसे की लालच में किसान और आम बेचने वाले व्यापारी कार्बाइड गैस का प्रयोग कर सीजन से पहले ही आम बेचना शुरू कर देते हैं. जिसका असर आम लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ता है.

बजार में सजी हुई आम की दुकानें और जानकारी देते दुकानदार व कृषि पदाधिकारी

कैसे परखे बिना कार्बाइड से पके आम?
कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अब आम का सीजन शुरू हो चुका है अब आम खरीदना नुकसान दे नहीं है. अभी जो भी आम बाजार में है वह बिल्कुल प्राकृतिक रूप से पका हुआ है और खरीदने वाले ग्राहक उसकी पहचान भी बखूबी कर सकते हैं. आम को छूकर देखें अगर आम गरम है तो वह बिल्कुल कार्बाइड गैस से पकाया गया है और उसे ना खरीदें. जो आम बिल्कुल सामान्य तापमान का होता है उसे ही खरीदें. ताकि उनका स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े.

  • कार्बाइड से पका आम सामान्यतः गर्म रहता है
  • आम का उपरी हिस्सा थोड़ा उभरा हुआ होना चाहिए.
  • कीट से मुक्त होना चाहिए.
  • आम कटा नहीं होना चाहिए.

आपका आम कितना पोषक?
फलों का राजा आम हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है. आम हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा कर हमें बीमारियों से लड़ने में मदद भी करता है. बीटा कैरोटीन, विटामिन इ, पोटैशियम रेशे एवं सेलेनियम की मौजूदगी की वजह से आम हृदय रोगियों के लिए काफी लाभदायक होता है.

  • आम 25 तरीके के विभिन्न कारीटोनाईड से युक्त है.
  • पोटैशियम एवं सेलेनियम हार्ट एवं नर्व को मजबूत बनाता है.
  • हृदय गति को नियंत्रित रखता हैं.
  • हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को दुरुस्त रखता हैं.

भागलपुर: गर्मियों की दस्तक के साथ रसीले आम का जिक्र आते ही हर किसी के मुंह में पानी भरना स्वाभाविक है. बिहार के इलाके में सबसे पहले जर्दालु आम आता है. मालदह और बंबईया आम जून में आ जाता है. जून की शुरूआत तो हो चुकी है, लेकिन इन दिनों आम की क्वालिटी पर सवाल उठ रहा है.

कार्बाइड की मदद से पकाया जाता है आपका आम
दरअसल, बाजार की मांग के अनुसार आम की पर्याप्त मात्रा समय पर पक कर तैयार नहीं हो पाती. ऐसे में इसे एक रसायन कैल्शियम कार्बाइड की मदद से पकाया जाता है. इसमें आर्सेनिक और फॉस्फोरस के अंश रह जाते हैं. बच्चे से लेकर बूढ़े तक आम का स्वाद चखने के लिए बेकरार रहते हैं. ऐसे में आम के बाजार में आने के साथ ही बिक्री जोरों पर होने लगती है. जिसके कारण आम बेचने वाले लोग जहरीली कार्बाईड गैस से भी आम को पकाकर समय से पहले ही बेचना शुरू कर देते हैं. आम लोगों को इसकी तो समझ नहीं होती कि कार्बाईड गैस से पकाया गया, आम कितना जहरीला है और उनको कितना नुकसान पहुंच सकता है.

poster
कृषि विभाग का पोस्टर

कार्बाइड से पका आम : कितना हानिकारक?
कार्बाइड के जरिए बनने वाली जहरीली मिठास आपके पेट, लिवर को नुकसान पहुंचाने के साथ ही कैंसर जैसी घातक बीमारी को भी न्यौता दे सकती है. कृषि पदाधिकारी कृष्ण कांत झा कहते हैं कि कार्बाइड गैस से पकाया हुआ आम काफी नुकसानदेह होता है. जिसके लिए समय-समय पर किसानों से कृषि विभाग के जरिए यह संदेश भी दिया जाता है कि किसी भी फसल में ज्यादातर पेस्टिसाइड एवं जहरीले रसायन का प्रयोग काफी जहरीला होता है. इसलिए कम से कम प्रयोग करें. लेकिन कुछ पैसे की लालच में किसान और आम बेचने वाले व्यापारी कार्बाइड गैस का प्रयोग कर सीजन से पहले ही आम बेचना शुरू कर देते हैं. जिसका असर आम लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ता है.

बजार में सजी हुई आम की दुकानें और जानकारी देते दुकानदार व कृषि पदाधिकारी

कैसे परखे बिना कार्बाइड से पके आम?
कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अब आम का सीजन शुरू हो चुका है अब आम खरीदना नुकसान दे नहीं है. अभी जो भी आम बाजार में है वह बिल्कुल प्राकृतिक रूप से पका हुआ है और खरीदने वाले ग्राहक उसकी पहचान भी बखूबी कर सकते हैं. आम को छूकर देखें अगर आम गरम है तो वह बिल्कुल कार्बाइड गैस से पकाया गया है और उसे ना खरीदें. जो आम बिल्कुल सामान्य तापमान का होता है उसे ही खरीदें. ताकि उनका स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े.

  • कार्बाइड से पका आम सामान्यतः गर्म रहता है
  • आम का उपरी हिस्सा थोड़ा उभरा हुआ होना चाहिए.
  • कीट से मुक्त होना चाहिए.
  • आम कटा नहीं होना चाहिए.

आपका आम कितना पोषक?
फलों का राजा आम हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है. आम हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा कर हमें बीमारियों से लड़ने में मदद भी करता है. बीटा कैरोटीन, विटामिन इ, पोटैशियम रेशे एवं सेलेनियम की मौजूदगी की वजह से आम हृदय रोगियों के लिए काफी लाभदायक होता है.

  • आम 25 तरीके के विभिन्न कारीटोनाईड से युक्त है.
  • पोटैशियम एवं सेलेनियम हार्ट एवं नर्व को मजबूत बनाता है.
  • हृदय गति को नियंत्रित रखता हैं.
  • हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को दुरुस्त रखता हैं.
Intro:AAM KE SEASON ME JAANE KI KAISE KHREEDEN BEHTAR AAM KAHI JAHRILE CARBAITE SE TO PAKAKAR NAHI BECHA JAA RAHA HAI AAM

भागलपुर में इन दिनों आम की बिक्री काफी जोरों पर है पूरा बड़ा सा आम का बाजार सज धज कर तैयार है और ग्राहक का इंतजार कर रहा है आम का मौसम आते ही भागलपुर का तिलकामांझी चौराहा से लेकर कचहरी चौक पर बड़ा सा आम का बाजार तैयार हो जाता है लोगों में आम के प्रति रुझान भी बहुत ज्यादा रहता है खासकर के बच्चे से लेकर बूढ़े तक आम का स्वाद चखने के लिए बेकरार रहते हैं ऐसे में आम का बाजार में आने के साथ ही बिक्री जोरों पर होने लगती है जिसके कारण आम बेचने वाले लोग जहरीली कार्बाईड गैस से भी आम को पकाकर समय से पहले ही बेचना शुरू कर देते हैं आम लोगों को इसकी तो समझ नहीं होती कि कार्बाईड गैस के द्वारा पकाया गया कितना जहरीला है और उनको कितना नुकसान पहुंच सकता है ।


Body:भागलपुर में खासकर कई किस्म के आम के बिक्री होती है भागलपुर का प्रमुख आम जरदालु संदेश के तौर पर देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी भेजा जाता है आप खुद अनुमान लगा सकते हैं कि इस आम का स्वाद कितना बेहतरीन हो सकता है भागलपुर में अभी कुल मिलाकर जरदालु मुंबई मालदा हिमसागर गुलाब खास जैसे कई आम बाजार में मौजूद हैं जिसे लोग खरीदना और खाना पसंद करते हैं लेकिन सबसे बड़ी बात है आम कितना नुकसानदायक हो सकता है जो जहरीली कार्बाइड जैसे गैस से पकाकर बाजार में बेचा जा रहा है आम बेचने वाले लोगों का कहना है कि इसकी पहचान बखूबी की जा सकती है कार्बाईड गैस के द्वारा पकाया गया आम सामान्यतः गर्म रहता है जबकि प्राकृतिक रूप से पके हुए आम बिल्कुल ठंडे होते हैं यह बहुत बड़ी पहचान है जिससे लोग यह आसानी से पता लगा सकते हैं की आम कार्व्हाइट गैस के द्वारा पकाई गई है या सामान्य रूप से पका हुआ है।


Conclusion:भागलपुर के कृषि विकास पदाधिकारी कृष्ण कांत झा कहते हैं की भागलपुर की बोरी खेती में से एक खेती आम की भी होती है जिसे काफी दूर दूर तक भेजा जाता है खासकर अगर आम की बात करें तो भागलपुर का आम हर मामले में और जगहों के आम के तुलना में स्वादिष्ट और सुपाच्य होता है इसलिए भागलपुर के आम की बिक्री पूरे देश में की जाती है और लोग भागलपुर के आम को खाना पसंद करते हैं कृषि पदाधिकारी कहते हैं कि कार्बाइड गैस से पकाया हुआ आम काफी नुकसानदेह होता है जिसके लिए समय-समय पर किसानों से कृषि विभाग के द्वारा यह संदेश भी क्या जाता है कि किसी भी फसल में ज्यादातर पेस्टिसाइड एवं जहरीले रसायन का प्रयोग काफी सरीला होता है इसलिए कम से कम प्रयोग करें लेकिन कुछ पैसे की लालच में किसान और आम बेचने वाले व्यापारी कार्य वाइट गैस का प्रयोग कर सीजन से पहले ही आम बेचना शुरू कर देते हैं जिसका असर आम लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ता है अभी आम का सीजन शुरू हो चुका है अब आम खरीदना नुकसान दे नहीं है अभी जो भी आम बाजार में है वह बिल्कुल प्राकृतिक रूप से पका हुआ है और खरीदने वाले ग्राहक उसकी पहचान भी बखूबी कर सकते हैं आम को छूकर देखें अगर आम गरम है तो वह बिल्कुल कार्बाइड गैस के द्वारा बताया गया है और उसे ना खरीदें जो आम बिल्कुल सामान्य तापमान का होता है उसे ही खरीदें ताकि उनका स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े।

बाइट कृष्ण कांत झा जिला कृषि पदाधिकारी भागलपुर
बाइक :आम बेचने वाले व्यवसाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.