ETV Bharat / state

Train Alert: मालदा डिवीजन की कई ट्रेनों के रूट में बदलाव, CRS के निरीक्षण के लिए ट्रेनों का हुआ निलंबन - भागलपुर में मालदा डिवीजन

बिहार के मालदा डिवीजन में CRS का निरीक्षण (Inspection of CRS in Malda Division) होने जा रहा है. इसे लेकर कई ट्रेनों में बदलाव किए गए हैं. हंसडीहा और दुमका के बीच ट्रेनों की आवाजाही को लेकर 30 मार्च 2023 से 31मार्च 2023 8:00 बजे तक आवाजाही निलंबित रहेगी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 2:22 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में मालदा डिवीजन (Malda Division in Bhagalpur) के पीआरओ की ओर से ट्रेन के शड्यूल में होने वाले बदलाव को लेकर जानकारी साझा की गई है. हंसडीहा और दुमका के बीच ट्रेनों की आवाजाही को लेकर 30 मार्च 2023 से 31मार्च 2023 8:00 बजे तक ट्रेनों की आवाजाही निलंबित रहेगी. उन्होंने बताया कि मालदा मंडल के हरलतांर और हंसडीहा स्टेशन में सीआरएस निरीक्षण के लिए ट्रेनों का रेगुलेशन किया गया है. मालदा डिवीजन के कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है, वहीं कई ट्रेनों को भी रद्द किया गया है. मालदा डिविजन रेलवे के पीआरओ ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए हमें खेद है जल्द ही हम फिर से अपने निर्धारित समय पर ट्रेनों को रवाना करेंगे.

पढ़ें-Special Tourist Train: 20 मई से कोलकता से ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए खुलेगी ट्रेन, बिहार के कई रेलवे स्टेशनों पर बोडिंग की सुविधा


इन ट्रेनों का किया गया है रिशेड्यूल: हरलतांर और हंसडीहा सेक्शन पर नई लाइन चालू होने से पहले 31.03.2023 को रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) का निरीक्षण निर्धारित है. हंसडीहा और दुमका के बीच ट्रेनों को ले जाने वाले सभी यात्रियों की आवाजाही 30.03.2023 को 20:00 बजे से 20:00 बजे तक निलंबित रहेगी. 31.03.2023 को हंसडीहा और दुमका के बीच कोई ट्रेन नहीं चलेगी.


इन ट्रेनों को किया गया रद्द: गाड़ी संख्या 03490 दुमका-गोड्डा डेमू पैसेंजर की 30.03.2023 को यात्रा शुरू होगी, 03489 गोड्डा-दुमका डेमू पैसेंजर की 31.03.2023 को यात्रा शुरू होगी, 03458 हंसडीहा-दुमका पैसेंजर की यात्रा दिनांक 30.03.2023 को प्रारंभ होगी और वापसी पैसेंजर स्पेशल के रूप में हंसडीहा से भागलपुर के लिए 07:30 बजे, 03455/03456 दुमका-गोड्डा की 31.03.2023 को यात्रा शुरू होगी.


इन ट्रेनों में भी होगा फेर-बदल: 18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस की 30.03.2023 को शुरू होने वाली यात्रा दुमका में समाप्त की जाएगी. 18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस की 31.03.2023 को शुरू होने वाली यात्रा दुमका से चलाई जाएगी. 03111 सियालदह-गोड्डा मेमू की 30.03.2023 को शुरू होने वाली यात्रा रामपुरहाट में समाप्त की जाएगी. 03112 गोड्डा-सियालदह मेमू की 31.03.2023 को यात्रा रामपुरहाट से शुरू होगी. 13015 हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस की 30.03.2023 को शुरू होने वाली यात्रा और 13016 जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस की यात्रा 31.03.2023 को शुरू होने वाली को रामपुरहाट-गुमानी-साहेबगंज-भागलपुर के रास्ते बरहरवा, तिनपहाड़ और साहिबगंज में ठहराव के साथ डायवर्ट किया जाएगा.

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में मालदा डिवीजन (Malda Division in Bhagalpur) के पीआरओ की ओर से ट्रेन के शड्यूल में होने वाले बदलाव को लेकर जानकारी साझा की गई है. हंसडीहा और दुमका के बीच ट्रेनों की आवाजाही को लेकर 30 मार्च 2023 से 31मार्च 2023 8:00 बजे तक ट्रेनों की आवाजाही निलंबित रहेगी. उन्होंने बताया कि मालदा मंडल के हरलतांर और हंसडीहा स्टेशन में सीआरएस निरीक्षण के लिए ट्रेनों का रेगुलेशन किया गया है. मालदा डिवीजन के कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है, वहीं कई ट्रेनों को भी रद्द किया गया है. मालदा डिविजन रेलवे के पीआरओ ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए हमें खेद है जल्द ही हम फिर से अपने निर्धारित समय पर ट्रेनों को रवाना करेंगे.

पढ़ें-Special Tourist Train: 20 मई से कोलकता से ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए खुलेगी ट्रेन, बिहार के कई रेलवे स्टेशनों पर बोडिंग की सुविधा


इन ट्रेनों का किया गया है रिशेड्यूल: हरलतांर और हंसडीहा सेक्शन पर नई लाइन चालू होने से पहले 31.03.2023 को रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) का निरीक्षण निर्धारित है. हंसडीहा और दुमका के बीच ट्रेनों को ले जाने वाले सभी यात्रियों की आवाजाही 30.03.2023 को 20:00 बजे से 20:00 बजे तक निलंबित रहेगी. 31.03.2023 को हंसडीहा और दुमका के बीच कोई ट्रेन नहीं चलेगी.


इन ट्रेनों को किया गया रद्द: गाड़ी संख्या 03490 दुमका-गोड्डा डेमू पैसेंजर की 30.03.2023 को यात्रा शुरू होगी, 03489 गोड्डा-दुमका डेमू पैसेंजर की 31.03.2023 को यात्रा शुरू होगी, 03458 हंसडीहा-दुमका पैसेंजर की यात्रा दिनांक 30.03.2023 को प्रारंभ होगी और वापसी पैसेंजर स्पेशल के रूप में हंसडीहा से भागलपुर के लिए 07:30 बजे, 03455/03456 दुमका-गोड्डा की 31.03.2023 को यात्रा शुरू होगी.


इन ट्रेनों में भी होगा फेर-बदल: 18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस की 30.03.2023 को शुरू होने वाली यात्रा दुमका में समाप्त की जाएगी. 18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस की 31.03.2023 को शुरू होने वाली यात्रा दुमका से चलाई जाएगी. 03111 सियालदह-गोड्डा मेमू की 30.03.2023 को शुरू होने वाली यात्रा रामपुरहाट में समाप्त की जाएगी. 03112 गोड्डा-सियालदह मेमू की 31.03.2023 को यात्रा रामपुरहाट से शुरू होगी. 13015 हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस की 30.03.2023 को शुरू होने वाली यात्रा और 13016 जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस की यात्रा 31.03.2023 को शुरू होने वाली को रामपुरहाट-गुमानी-साहेबगंज-भागलपुर के रास्ते बरहरवा, तिनपहाड़ और साहिबगंज में ठहराव के साथ डायवर्ट किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.