ETV Bharat / state

सृजन घोटाला: मास्टरमाइंड मनोरमा देवी के चारों घरों पर CBI ने चस्पा किया नोटिस - नाजिर अमरेंद्र कुमार यादव

नोटिस के मुताबिक आरोपी अमित कुमार और प्रिया कुमारी को अगले 30 दिनों के अंदर सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होना है. नोटिस में यह भी लिखा है कि दोनों आरोपियों के निर्धारित समय के अंदर पेश नहीं होने पर करीब 5 करोड़ की संपत्ति जब्त की जाएगी.

नोटिस चस्पा
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 5:22 PM IST

भागलपुर: बिहार के चर्चित सृजन घोटाला एक बार फिर से चर्चा में है. सीबीआई की टीम ने यहां सृजन घोटाला की मास्टरमाइंड मनोरमा देवी के चारों मकानों के बाहर उनके बेटे अमित और बहु प्रिया के नाम पर नोटिस चस्पा किया है. जिसमें उन्हें सीबीआई के सामने पेश होने को कहा गया है.

सृजन घोटाला के आरोपी फरार
नोटिस के मुताबिक आरोपी अमित कुमार और प्रिया कुमारी को अगले 30 दिनों के अंदर सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होना है. नोटिस में यह भी लिखा है कि दोनों आरोपियों के निर्धारित समय के अंदर पेश नहीं होने पर करीब 5 करोड़ की संपत्ति जब्त की जाएगी. बता दें कि सृजन घोटाला में संलिप्त दोनों आरोपी पिछले दो सालों से फरार हैं. वहीं, मास्टरमाइंड मनोरमा देवी का पहले ही देहांत हो चुका है.

bhagalpur
मनोरमा देवी का मकान

किराएदार को घर खाली करने का आदेश
बता दें कि भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के न्यू विक्रमशिला कॉलोनी वाले मकान में पांच किरायेदार रह रहे हैं. सीबीआई ने 15 दिनों के अंदर सभी किराएदारों को मकान खाली करने का निर्देश दिया है, नहीं तो कुर्की जब्ती के दौरान उनपर भी मामला दर्ज हो सकता है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

कब हुआ खुलासा?
गौरतलब है कि 8 अगस्त 2017 को सृजन घोटाला का खुलासा हुआ था. उस वक्त के जिला नजारत शाखा के तत्कालीन नाजिर अमरेंद्र कुमार यादव के बयान पर तिलकामांझी थाना में 10.26 करोड़ सरकारी राशि की अवैध निकासी का मामला दर्ज हुआ था. यह मामला तत्कालीन जिलाधिकारी तिरमारे के निर्देश पर दर्ज हुआ. बता दें कि इसमें आरोप था कि जिलाधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर कर चेक पटल बाबू रोड के इंडियन बैंक में शाखा में जमा किया गया. जिसके बाद यह चेक सरकारी खाता में जमा न होकर सृजन संस्था के खाते में जमा हो गया.

2100 करोड़ की राशि का गबन
मामला सामने आने के बाद डीएम ने तीन सदस्यीय कमेटी से इसकी जांच कराई थी. इसके बाद इस घोटाले का खुलासा होता गया. जब तक पूरा मामला सामने आता तब तक करीब 2100 करोड़ से अधिक राशि का गबन हो चुका था.

भागलपुर: बिहार के चर्चित सृजन घोटाला एक बार फिर से चर्चा में है. सीबीआई की टीम ने यहां सृजन घोटाला की मास्टरमाइंड मनोरमा देवी के चारों मकानों के बाहर उनके बेटे अमित और बहु प्रिया के नाम पर नोटिस चस्पा किया है. जिसमें उन्हें सीबीआई के सामने पेश होने को कहा गया है.

सृजन घोटाला के आरोपी फरार
नोटिस के मुताबिक आरोपी अमित कुमार और प्रिया कुमारी को अगले 30 दिनों के अंदर सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होना है. नोटिस में यह भी लिखा है कि दोनों आरोपियों के निर्धारित समय के अंदर पेश नहीं होने पर करीब 5 करोड़ की संपत्ति जब्त की जाएगी. बता दें कि सृजन घोटाला में संलिप्त दोनों आरोपी पिछले दो सालों से फरार हैं. वहीं, मास्टरमाइंड मनोरमा देवी का पहले ही देहांत हो चुका है.

bhagalpur
मनोरमा देवी का मकान

किराएदार को घर खाली करने का आदेश
बता दें कि भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के न्यू विक्रमशिला कॉलोनी वाले मकान में पांच किरायेदार रह रहे हैं. सीबीआई ने 15 दिनों के अंदर सभी किराएदारों को मकान खाली करने का निर्देश दिया है, नहीं तो कुर्की जब्ती के दौरान उनपर भी मामला दर्ज हो सकता है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

कब हुआ खुलासा?
गौरतलब है कि 8 अगस्त 2017 को सृजन घोटाला का खुलासा हुआ था. उस वक्त के जिला नजारत शाखा के तत्कालीन नाजिर अमरेंद्र कुमार यादव के बयान पर तिलकामांझी थाना में 10.26 करोड़ सरकारी राशि की अवैध निकासी का मामला दर्ज हुआ था. यह मामला तत्कालीन जिलाधिकारी तिरमारे के निर्देश पर दर्ज हुआ. बता दें कि इसमें आरोप था कि जिलाधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर कर चेक पटल बाबू रोड के इंडियन बैंक में शाखा में जमा किया गया. जिसके बाद यह चेक सरकारी खाता में जमा न होकर सृजन संस्था के खाते में जमा हो गया.

2100 करोड़ की राशि का गबन
मामला सामने आने के बाद डीएम ने तीन सदस्यीय कमेटी से इसकी जांच कराई थी. इसके बाद इस घोटाले का खुलासा होता गया. जब तक पूरा मामला सामने आता तब तक करीब 2100 करोड़ से अधिक राशि का गबन हो चुका था.

Intro:बिहार के चर्चित सृजन महाघोटाले में शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है ,इस मामले में भागलपुर तिलकामांझी थाना क्षेत्र के अंतर्गत है प्रणवती लेने के न्यू विक्रमशिला कॉलोनी में स्थित अमित कुमार और उसकी पत्नी प्रिया के चार मकान पर सीबीआई ने नोटिस चिपकाया है । अमित कुमार और प्रिया घोटाले के मास्टरमाइंड मनोरमा देवी के बेटे और बहू हैं । मनोरमा देवी का देहांत हो चुका है । घोटाले में करीब 2100 करोड़ से ज्यादा राशि का गबन हुआ है । नोटिस चिपकाने के लिए पटना और सबौर स्थित सीबीआई के कैंप कार्यालय के अफसर यहां पहुंचे थे । जिन्होंने यहां नोटिस चिपकाया । घोटाले में शामिल अमित कुमार और प्रिया दोनों पिछले 2 साल से फरार है ।

नोटिस में अमित और प्रिया को 30 दिन के अंदर सीबीआई के विशेष अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया है ,उपस्थित नहीं होने पर करीब 5 करोड़ की संपत्ति की जब्ती की जाएगी ।

इस मकान में रह रहे पांच किराएदार को भी सीबीआई ने 15 दिन के अंदर मकान खाली करने का निर्देश दिया है । अन्यथा कुर्की जब्ती के दौरान उन लोगों को भी परेशानी हो सकती है ।


Body:सृजन घोटाला का पता 8 अगस्त 2017 को चला था , तब जिला नजारत शाखा के तत्कालीन नाजिर अमरेंद्र कुमार यादव के बयान पर तिलकामांझी थाने में 10.26 करोड़ सरकारी राशि की अवैध निकासी का मामला दर्ज हुआ था ,यह मामला तत्कालीन जिलाधिकारी आदेश तितरमारे के निर्देश पर दर्ज हुआ था । इसमें आरोप था कि जिला अधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर किया चेक इंडियन बैंक के पटल बाबू रोड स्थित शाखा को दिया गया और यह चेक सरकारी खाते में जमा नहीं होकर सृजन संस्था के खाते में जमा किया गया । मामला सामने आने के बाद डीएम ने तीन सदस्यीय कमेटी से इसकी जांच कराई थी । इसके बाद इस घोटाले की परत दर परत उतरती चली गई और यह घोटाला बिहार का महाघोटाले हो गया । करीब 21 सौ से अधिक राशि का गबन इस घोटाले में सामने आ चुका है ।


Conclusion:visual - ptc
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.