ETV Bharat / state

Panchayat Elections 2021: जनसंपर्क अभियान में जुटे प्रत्याशी, जनता सुना रहे अपनी समस्या

भागलपुर में पंचायत चुनाव 2021 को लेकर भावी प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं. इस दौरान प्रत्याशियों को जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही वे इस बात से भी अवगत हो रहे हैं कि अब तक जनता को किन-किन योजनाओं का लाभ मिल चुका है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

ूपव
ूपव
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 8:05 AM IST

Updated : Sep 13, 2021, 4:00 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले के सनहौला प्रखंड में पंचायत चुनाव 2021 (Panchayat Elections 2021) के लिए 16 सितंबर से नामांकन (Nomination) की प्रक्रिया शुरू होगी. जिसे लेकर वर्तमान प्रतिनिधि से लेकर भावी प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान (Public Relations Campaign) में जुट गए हैं. सुबह से लेकर शाम तक प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं. इसी दौरान प्रत्याशी को जनता की नाराजगी का भी सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: बिहार पंचायत चुनाव पर आधी आबादी की राय, जानिए क्या सोचती हैं अमडीहा पंचायत की महिलाएं

बता दें कि इस बार पंचायत चुनाव 2021 में पहली बार सनहौला प्रखंड के प्रमुख सुषमा देवी के पुत्र सुजीत कुमार जिला परिषद के लिए भाग्य आजमा रहे हैं. सुजीत सनहौला प्रखंड पूर्वी क्षेत्र 31 के लिए प्रत्याशी हैं. अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्याशी सुजीत अपने क्षेत्र में आने वाले सभी 9 पंचायत का दौरा कर रहे हैं और घर-घर जाकर वादों की झड़ी लगा रहे हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव से पहले संदिग्ध इलाकों में डॉग स्क्वॉयड की टीम ने की छापेमारी

जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रत्याशी सुजीत ने बताया कि तैलौंधा पंचायत में लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं. इस दौरान उन्हें काफी समस्याओं को सुनने को मिली. यहां की जनता काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि लोगों का कहना है कि वर्तमान में जो प्रतिनिधि हैं, उन्होंने कुछ काम नहीं किया है. जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

'जिस सड़क पर अभी हम खड़े हैं, इसकी हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्थिति क्या है. पंचायत में किस तरह से काम हुआ होगा. यहां के लोग त्रस्त हैं. हर गली-मोहल्ले में समस्या है. लोग मुझसे अपनी समस्याओं को बता रहे हैं. हम उनकी समस्या को नोट भी कर रहे हैं. प्राथमिकता के आधार पर उसे दूर की जाएगी. हमारी सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी गली-गली सड़क का निर्माण कराना और हर-घर को पेयजल आपूर्ति कराना.' -सुजीत कुमार, प्रत्याशी

सुजीत कुमार ने कहा कि लोगों से वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड जैसी समस्याएं भी सुनने को मिल रही है. इन सारी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा क्षेत्र में धान और गेहूं की फसल मुख्य है. यहां सिंचाई की समस्या अधिक है. जिसे ध्यान में रखते हुए सभी बांध नहर पर छिटका का निर्माण कराना है. जिससे कि हजारों एकड़ में लगी फसल की सिंचाई हो सके और किसानों को सिंचाई में जो पैसा खर्च करना पड़ता है, उसकी बचत हो.

'आज तक जिला परिषद का चेहरा भी नहीं देखें है. जब जिला परिषद यहां से जीतकर गए वह वापस ही नहीं आए. इसलिए इस बार जिला परिषद प्रतिनिधि को बदल देंगे. जिससे हमारी समस्याओं को सुनी जाए और उसका समाधाम निकाला जाए.' -मोहम्मद इरशाद, स्थानीय

'5 साल बीत गए लेकिन मेरे घर के आगे सड़क की हालत जस की तस है. इससे पहले यहां सड़क ठीक थी लेकिन जब वर्तमान मुखिया जीते, तो उन्होंने इस पर मिट्टी भराई का काम करा दिया. इसके बाद मुड़कर देखने तक नहीं आए. कीचड़ में हम लोगों को गुजर-बसर करना पड़ता है. घर से निकलना दुर्लभ हो गया है. नल-जल योजना का काम भी नहीं हुआ है.' -अली, स्थानीय

बता दें कि भागलपुर स्टेशन वाले प्रखंड में दो जिला परिषद क्षेत्र है. सनहौला प्रखंड में मुख्य फसल धान और गेहूं की उपज होती है. यहां किसान को सबसे अधिक समस्या फसल सिंचाई को लेकर होती है. हर चुनाव में प्रखंड के लोग अपने जनप्रतिनिधि से सिंचाई की समस्या को दूर करने की मांग करते हैं. प्रत्याशी वादे कर चले जाते हैं. साल दर साल बीतता जाता है और काम नहीं होता है. हर चुनाव में जनता को झुनझुना मिलता है.

प्रखंड सीमा एक तरफ झारखंड तो दूसरी तरफ बांका से सटा हुआ है. प्रखंड में एक लाख 27,778 मतदाता है. इनमें से 66,553 पुरुष और 61223 महिला हैं. इसके अलावा दो अन्य मतदाता भी है. 6 पदों के लिए 4 ईवीएम और दो मतपत्र से यहां मतदान कराया जाएगा. सनहौला प्रखंड में 18-18 मुखिया और सरपंच और 234 पदों पर वार्ड सदस्य और सरपंच का चुनाव होगा. 24 पदों के लिये पंचायत समिति और दो के लिये जिला परिषद का चुनाव होगा.

भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले के सनहौला प्रखंड में पंचायत चुनाव 2021 (Panchayat Elections 2021) के लिए 16 सितंबर से नामांकन (Nomination) की प्रक्रिया शुरू होगी. जिसे लेकर वर्तमान प्रतिनिधि से लेकर भावी प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान (Public Relations Campaign) में जुट गए हैं. सुबह से लेकर शाम तक प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं. इसी दौरान प्रत्याशी को जनता की नाराजगी का भी सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: बिहार पंचायत चुनाव पर आधी आबादी की राय, जानिए क्या सोचती हैं अमडीहा पंचायत की महिलाएं

बता दें कि इस बार पंचायत चुनाव 2021 में पहली बार सनहौला प्रखंड के प्रमुख सुषमा देवी के पुत्र सुजीत कुमार जिला परिषद के लिए भाग्य आजमा रहे हैं. सुजीत सनहौला प्रखंड पूर्वी क्षेत्र 31 के लिए प्रत्याशी हैं. अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्याशी सुजीत अपने क्षेत्र में आने वाले सभी 9 पंचायत का दौरा कर रहे हैं और घर-घर जाकर वादों की झड़ी लगा रहे हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव से पहले संदिग्ध इलाकों में डॉग स्क्वॉयड की टीम ने की छापेमारी

जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रत्याशी सुजीत ने बताया कि तैलौंधा पंचायत में लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं. इस दौरान उन्हें काफी समस्याओं को सुनने को मिली. यहां की जनता काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि लोगों का कहना है कि वर्तमान में जो प्रतिनिधि हैं, उन्होंने कुछ काम नहीं किया है. जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

'जिस सड़क पर अभी हम खड़े हैं, इसकी हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्थिति क्या है. पंचायत में किस तरह से काम हुआ होगा. यहां के लोग त्रस्त हैं. हर गली-मोहल्ले में समस्या है. लोग मुझसे अपनी समस्याओं को बता रहे हैं. हम उनकी समस्या को नोट भी कर रहे हैं. प्राथमिकता के आधार पर उसे दूर की जाएगी. हमारी सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी गली-गली सड़क का निर्माण कराना और हर-घर को पेयजल आपूर्ति कराना.' -सुजीत कुमार, प्रत्याशी

सुजीत कुमार ने कहा कि लोगों से वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड जैसी समस्याएं भी सुनने को मिल रही है. इन सारी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा क्षेत्र में धान और गेहूं की फसल मुख्य है. यहां सिंचाई की समस्या अधिक है. जिसे ध्यान में रखते हुए सभी बांध नहर पर छिटका का निर्माण कराना है. जिससे कि हजारों एकड़ में लगी फसल की सिंचाई हो सके और किसानों को सिंचाई में जो पैसा खर्च करना पड़ता है, उसकी बचत हो.

'आज तक जिला परिषद का चेहरा भी नहीं देखें है. जब जिला परिषद यहां से जीतकर गए वह वापस ही नहीं आए. इसलिए इस बार जिला परिषद प्रतिनिधि को बदल देंगे. जिससे हमारी समस्याओं को सुनी जाए और उसका समाधाम निकाला जाए.' -मोहम्मद इरशाद, स्थानीय

'5 साल बीत गए लेकिन मेरे घर के आगे सड़क की हालत जस की तस है. इससे पहले यहां सड़क ठीक थी लेकिन जब वर्तमान मुखिया जीते, तो उन्होंने इस पर मिट्टी भराई का काम करा दिया. इसके बाद मुड़कर देखने तक नहीं आए. कीचड़ में हम लोगों को गुजर-बसर करना पड़ता है. घर से निकलना दुर्लभ हो गया है. नल-जल योजना का काम भी नहीं हुआ है.' -अली, स्थानीय

बता दें कि भागलपुर स्टेशन वाले प्रखंड में दो जिला परिषद क्षेत्र है. सनहौला प्रखंड में मुख्य फसल धान और गेहूं की उपज होती है. यहां किसान को सबसे अधिक समस्या फसल सिंचाई को लेकर होती है. हर चुनाव में प्रखंड के लोग अपने जनप्रतिनिधि से सिंचाई की समस्या को दूर करने की मांग करते हैं. प्रत्याशी वादे कर चले जाते हैं. साल दर साल बीतता जाता है और काम नहीं होता है. हर चुनाव में जनता को झुनझुना मिलता है.

प्रखंड सीमा एक तरफ झारखंड तो दूसरी तरफ बांका से सटा हुआ है. प्रखंड में एक लाख 27,778 मतदाता है. इनमें से 66,553 पुरुष और 61223 महिला हैं. इसके अलावा दो अन्य मतदाता भी है. 6 पदों के लिए 4 ईवीएम और दो मतपत्र से यहां मतदान कराया जाएगा. सनहौला प्रखंड में 18-18 मुखिया और सरपंच और 234 पदों पर वार्ड सदस्य और सरपंच का चुनाव होगा. 24 पदों के लिये पंचायत समिति और दो के लिये जिला परिषद का चुनाव होगा.

Last Updated : Sep 13, 2021, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.