ETV Bharat / state

Bhagalpur news: 'बर्न कैलोरीज नॉट फ्यूल' का संदेश लेकर भागलपुर पहुंचे दो युवा, पैदल कर रहे हैं भारत भ्रमण - बर्न कैलोरीज नॉट फ्यूल

बिहार सहित कई राज्यों के कई युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं वहीं यूपी के फर्रुखाबाद एवं छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार के दो युवा भारत भ्रमण की यात्रा पर हैं. वे बर्न कैलोरीज नॉट फ्यूल का संदेश दे रहे हैं. क्या उद्देश्य है इन दोनों युवाओं का पढ़िये, विस्तार से.

भारत भ्रमण
भारत भ्रमण
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 7:06 PM IST

पैदल भारत भ्रमण यात्रा पर दो युवा.

भागलपुरः यूपी के फर्रुखाबाद के अजितेश शर्मा एवं छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार के सौरव देवांगन इन दिनों पैदल भारत भ्रमण की यात्रा पर हैं. वे बर्न कैलोरीज नॉट फ्यूल का संदेश दे रहे हैं. दोनों युवाओं ने अब तक 10 राज्यों की यात्रा पैदल पूरी कर ली है. आज बुधवार को भागलपुर में हैं. 11 वां राज्य है जहां, ये दोनों युवा पहुंचे हैं. भागलपुर में वे मिमिक्री आर्टिस्ट व यूट्यूबर आदर्श आनंद से मिलना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ेंः Indian Rail: भारतीय रेल ज्योतिर्लिंग सर्किट के तीर्थ स्थलों का कराएगी दर्शन, भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन है तैयार

'बर्न कैलोरीज नॉट फ्यूल' का संदेशः अजितेश बताते हैं कि अभी तक वह 7000 किलोमीटर चल चुके हैं. वे अपने साथ एक स्लोगन लेकर चल रहे हैं, जिसमें लिखा हुआ है 'बर्न कैलोरीज नॉट फ्यूल'. वहीं दूसरे साथी सौरव बताते हैं कि रात में उनके रुकने का कोई ठिकाना नहीं होता है. जहां पर शाम होती है वहीं पर रुक जाते हैं. वे लोग पेट्रोल पंप या फिर पुलिस स्टेशन जैसे सुरक्षित स्थान के पास अपना टेंट लगाते हैं. कई बार स्थानीय लोगों ने मदद भी की है. उन्होंने बताया कि पिछली रात उनदोनों को उनके यूट्यूब चैनल के एक सब्सक्राइबर ने अपने घर पर ठहराया था.

अबतक 11 राज्य पहुंचेः अजितेश बताते हैं कि वे थिएटर आर्टिस्ट. दोनों ने इंदिरा कला संगीत महाविद्यालय से ग्रेजुएशन की है. लॉकडाउन में उन्होंने भारत भ्रमण करने का मन बनाया था. उसके बाद ही अपनी यात्रा प्रारंभ कर दी. छत्तीसगढ़ से चलकर वे उड़ीसा, बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, बंगाल उसके बाद बिहार पहुंचे हैं. यहां से पटना होते हुए रांची पहुंचेंगे. अजितेश बताते हैं कि पूरे 28 राज्यों को घूमने का इरादा है.

"यात्रा के दौरान अपने साथ दवाई, टेंट, फर्स्ट एड किट साथ लेकर चलते हैं. यात्रा के दौरान आने वाले खर्च के लिए अभी तक कोई स्पॉन्सरशिप नहीं मिला है. खुद के खर्च पर यात्रा कर रहे हैं. कई जगहों पर कुछ लोकल द्वारा कुछ खर्च हमें दे दिया जाता है. हमारा एक यूट्यूब चैनल है जिससे लोग जुड़ते हुए हमें मदद करते हैं और जिससे हमारे यात्रा जारी है"- सौरव देवांगन, यात्री

पैदल भारत भ्रमण यात्रा पर दो युवा.

भागलपुरः यूपी के फर्रुखाबाद के अजितेश शर्मा एवं छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार के सौरव देवांगन इन दिनों पैदल भारत भ्रमण की यात्रा पर हैं. वे बर्न कैलोरीज नॉट फ्यूल का संदेश दे रहे हैं. दोनों युवाओं ने अब तक 10 राज्यों की यात्रा पैदल पूरी कर ली है. आज बुधवार को भागलपुर में हैं. 11 वां राज्य है जहां, ये दोनों युवा पहुंचे हैं. भागलपुर में वे मिमिक्री आर्टिस्ट व यूट्यूबर आदर्श आनंद से मिलना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ेंः Indian Rail: भारतीय रेल ज्योतिर्लिंग सर्किट के तीर्थ स्थलों का कराएगी दर्शन, भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन है तैयार

'बर्न कैलोरीज नॉट फ्यूल' का संदेशः अजितेश बताते हैं कि अभी तक वह 7000 किलोमीटर चल चुके हैं. वे अपने साथ एक स्लोगन लेकर चल रहे हैं, जिसमें लिखा हुआ है 'बर्न कैलोरीज नॉट फ्यूल'. वहीं दूसरे साथी सौरव बताते हैं कि रात में उनके रुकने का कोई ठिकाना नहीं होता है. जहां पर शाम होती है वहीं पर रुक जाते हैं. वे लोग पेट्रोल पंप या फिर पुलिस स्टेशन जैसे सुरक्षित स्थान के पास अपना टेंट लगाते हैं. कई बार स्थानीय लोगों ने मदद भी की है. उन्होंने बताया कि पिछली रात उनदोनों को उनके यूट्यूब चैनल के एक सब्सक्राइबर ने अपने घर पर ठहराया था.

अबतक 11 राज्य पहुंचेः अजितेश बताते हैं कि वे थिएटर आर्टिस्ट. दोनों ने इंदिरा कला संगीत महाविद्यालय से ग्रेजुएशन की है. लॉकडाउन में उन्होंने भारत भ्रमण करने का मन बनाया था. उसके बाद ही अपनी यात्रा प्रारंभ कर दी. छत्तीसगढ़ से चलकर वे उड़ीसा, बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, बंगाल उसके बाद बिहार पहुंचे हैं. यहां से पटना होते हुए रांची पहुंचेंगे. अजितेश बताते हैं कि पूरे 28 राज्यों को घूमने का इरादा है.

"यात्रा के दौरान अपने साथ दवाई, टेंट, फर्स्ट एड किट साथ लेकर चलते हैं. यात्रा के दौरान आने वाले खर्च के लिए अभी तक कोई स्पॉन्सरशिप नहीं मिला है. खुद के खर्च पर यात्रा कर रहे हैं. कई जगहों पर कुछ लोकल द्वारा कुछ खर्च हमें दे दिया जाता है. हमारा एक यूट्यूब चैनल है जिससे लोग जुड़ते हुए हमें मदद करते हैं और जिससे हमारे यात्रा जारी है"- सौरव देवांगन, यात्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.