भागलपुर: युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भागलपुर के पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश सरकार बाढ़ में फंसे लोगों तक राहत मुहैया कराने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. लोगों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है, सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है.
राजधानी पटना समेत कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पर बुलो मंडल ने कहा कि लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं, जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. जिला प्रशासन सूखी जगह में समुदाय किचन और राहत शिविर चला रहा है. लेकिन दूर गांव-देहात में फंसे लोगों को निकालने के लिए या वहां राहत पहुंचाने के लिए कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं.
भागलपुर जिले की हालत...
बुलो मंडल ने कहा कि जिले के 1 दर्जन से अधिक प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हैं. इस कारण लोग विस्थापित हो गए हैं. उन्हें राहत पहुंचाया जाना चाहिए लेकिन राहत पहुंचाने में सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है.
'सामाजिक संगठनों का धन्यवाद'
राजद नेता ने भागलपुर में बाढ़ में फंसे लोगों तक मदद पहुंचा रहे सामाजिक संगठनों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिस तरह से विभिन्न सामाजिक संगठनों ने इस विभीषिका में फंसे लोगों तक राहत सामाग्री पहुंचायी है. वो काफी सराहनीय है. उन्होंने बताया कि पार्टी के कई कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं.