भागलपुर: बिहार के भागलपुर नगर निगम चुनाव (Bhagalpur Municipal Corporation) में मतदान खासा सुरक्षा के साथ सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ हुआ और 5:00 बजे शाम में शांतिपूर्वक समाप्त हो (BMC Elections In Bhagalpur Concluded Peacefully) गया. अनुमानतः वोटिंग 45% से अधिक हुआ है. अब देखने वाली बात यह होगी कि भागलपुर नगर निगम चुनाव को लेकर किसके सिर ताज सजेगा. जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में बंद कर दिया है. जिसका फैसला 30 दिसंबर को होना है. अगर शहरी आबादी में प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर की बात करें तो मेयर पद के लिए बसुंधरा लाल और गजाला परवीन के बीच कांटे की टक्कर है.
ये भी पढ़ें- Bihar Nagar Nikay Chunav : छिटपुट घटनाओं के बीच 23 जिलों की 136 निकायों में मतदान समाप्त
भागलपुर में BMC चुनाव शांतिपूर्व संपन्न : पूर्व मेयर सीमा साह इस बार मेयर की कुर्सी पर बरकरार रहने के लिए हर दांव लगा रही है. लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान उन्हे काफी विरोध का सामना करना पड़ा है. ऐसी परिस्थिति में मेयर पद की दावेदारी को लेकर डॉ वसुंधरा लाल का पलड़ा काफी मजबूत दिख रहा है. जबकि डिप्टी मेयर में संतोष कुमार साह और सलाहउद्दीन अहमद आमने सामने हैं. भाजपा का गढ होने की वजह से संतोष कुमार साह की दावेदारी डिप्टी मेयर के लिए प्रबल मानी जा रही है. चर्चित चेहरे में भाजपा की डॉ प्रीति शेखर फिर से चुनाव मैदान में हैं. वार्ड संख्या 19 से पार्षद के लिए काफी मजबूत दावेदार हैं.
मेयर पद के लिए हुई वोटिंग : गौरतलब है कि पहली बार मेयर और डिप्टी मेयर को सीधे जनता वोट करेगी, इसलिए मेयर और डिप्टी मेयर का चयन महत्वपूर्ण माना जा रहा है. भागलपुर स्मार्ट सिटी होने की वजह से काफी ज्यादा खास महत्व रखता है और शहर के सौंदर्यीकरण और विकास में मेयर की भूमिका काफी अहम होती है. इसलिए जनता इस बार एक बेहतर और स्वच्छ व्यक्तित्व के हाथों में मेयर की कुर्सी सौंपना चाहती है. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे (Union Minister Ashwani Choubey) ने परिवार के साथ दुर्गाचरण विद्यालय में बने बूथ पर मतदान किया. यहां विकास होगा. ठंड के कारण सुबह मतदाता कम पहुंच लेकिन दिन होते ही मतदाताओं ने अपना मतदान किया. ठंड के कारण मतदाता सुबह काफी कम संख्या में मतदान केंद्र पर आए. लेकिन जैसे-जैसे दिन गर्म होता गया धूप निकलता गया. मतदाता भी धीरे-धीरे मतदान केंद्र पहुंचते गए और मतदान किया.
'पहली बार जनता मेयर और उपमेयर पद को सीधा चुन रही है. इससे भ्रष्टाचार भी रुकेगा. भागलपुर में विकास की जरूरत है.' - अश्वनी चौबे, केंद्रीय मंत्री
'मेयर, उप मेयर और पार्षद पद के लिए सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण कराया गया. जिसके लिए हर जगह पुलिस बल, एसआईटी की टीम और अन्य बलों को भी बाहर से बुलाकर रखा गया था, साथी हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा के मद्देनजर कैमरे भी लगाए गए थे.' - धनंजय कुमार, एसडीओ