ETV Bharat / state

भागलपुर में रक्तदान महोत्सव का आयोजन, सभी धर्म की महिलाओं ने एक साथ किया उद्घाटन - Latest news of bhagalpur

भागलपुर में अहसास संस्थान ने रक्तदान महोत्सव का आयोजन (Blood donation camp By Ahsas organisation in Bhagalpur) किया. इस आयोजन का थीम सर्वधर्म समभाव था. इस आयोजन की शुरुआत में सभी धर्मों की महिलाओं ने महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया. पढ़ें पूरी खबर...

अहसास संस्थान
अहसास संस्थान
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 7:34 AM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में रक्तदान महोत्सव का आयोजन (Blood donation camp in Bhagalpur) किया गया. यह आयोजन अहसास "एक उम्मीद अपनों की" नामक संस्था की ओर से किया गया. खास बात ये रही कि इसका उद्घाटन चार धर्मों की महिलाओं ने एक साथ किया. दीनदयाल टिवरेवाल ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा कि इसका मकसद रक्त की कमी को पूरा करना है. इस दौरान सभी से रक्तदान की अपील की गई.

यह भी पढ़ें- आज भी गरीब महिलाएं लकड़ी से बना रहीं खाना, कीमत बढ़ने से गैस सिलेंडर खरीद पाना मुश्किल

रक्तदान महोत्सव का आयोजन: इस रक्तदान महोत्सव का आयोजन अहसास "एक उम्मीद अपनों की" नामक एक संस्था की टीम जिले के मायागंज अस्पताल में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए करती है. इस बार संस्थान के द्वारा 26 जून को दीनदयाल टिवरेवाल ट्रस्ट के सौजन्य से इस महादान के लिए आयोजन किया गया. वहीं इस संस्थान के सचिव अंशुमन भारद्वाज (Secretary Anshuman Bhardwaj) ने कहा कि यह संस्थान कई वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन करता आ रहा है. इस रक्तदान शिविर का यह लक्ष्य है कि 150 से 200 यूनिट ब्लड संग्रहित किया जाए, जिससे जरूरतमंदों को जान बचाने में मदद हो सके. वहीं इस महोत्सव में कई नए रक्तदाता के साथ ही कई पुराने रक्तदाता भी नजर आ रहे हैं. वहीं इस शिविर में काफी लोगों ने आकर रक्तदान किया.

वहीं इस आयोजन के संयोजक राजीव गर्ग और आशीष दाधीच ने बताया कि दूसरों का हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से संस्था के सभी मेंबर भी आगे आकर खुद भी रक्तदान कर रहे हैं. वहीं संस्था के उपाध्यक्ष प्रीतम कुमार ने बताया कि विगत कई वर्षों से नये और पुराने लोगों को रक्तदान से जुड़े सवाल पूछने पर जवाब दिए जाते है. वहीं उन्होंने कहा कि आज काफी लोगों ने रक्तदान किया यह बहुत ही अच्छी बात है. वहीं संस्थान की सदस्य नसीमा दिलकश और रक्षा मिश्रा का यह 25 वां रक्तदान था. वहीं रक्षा मिश्रा की पुत्री भूमिका ने अपना 13वां रक्तदान किया.

चारों धर्म की महिलाओं ने किया उद्घाटन: इस शिविर में सभी धर्मों को जोड़कर रखने का संदेश देने के लिए हिंदू ,मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म से एक-एक महिला के द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया. वहीं इस कार्यक्रम के संरक्षक छाया पांडे, सलाहकार लव चंद कोठारी, जॉनी संथालिया, अध्यक्ष विनीत बुधिया, उपाध्यक्ष नसीमा दिलकश ,प्रीतम कुमार, गौरव जैन, महासचिव अंशुमन भारद्वाज, सह महासचिव विनोद डोकानिया, रक्षा मिश्रा, कोषाध्यक्ष निमित्त गोयंका के अलावे राजीव गर्ग, महालक्ष्मी श्वेता, गौतम, सरिता गर्ग, राहुल, रेवन सर्राफ, नैना उपाध्याय, आशीष दाधीच के अलावे दर्जनों सदस्य मौजूद थे.


यह भी पढ़ें- इंसानियत की मिसाल! जिन्हें कोई नहीं पूछता, उन बेजुबानों को रोज खाना खिलाते हैं दीप नारायण शर्मा

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में रक्तदान महोत्सव का आयोजन (Blood donation camp in Bhagalpur) किया गया. यह आयोजन अहसास "एक उम्मीद अपनों की" नामक संस्था की ओर से किया गया. खास बात ये रही कि इसका उद्घाटन चार धर्मों की महिलाओं ने एक साथ किया. दीनदयाल टिवरेवाल ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा कि इसका मकसद रक्त की कमी को पूरा करना है. इस दौरान सभी से रक्तदान की अपील की गई.

यह भी पढ़ें- आज भी गरीब महिलाएं लकड़ी से बना रहीं खाना, कीमत बढ़ने से गैस सिलेंडर खरीद पाना मुश्किल

रक्तदान महोत्सव का आयोजन: इस रक्तदान महोत्सव का आयोजन अहसास "एक उम्मीद अपनों की" नामक एक संस्था की टीम जिले के मायागंज अस्पताल में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए करती है. इस बार संस्थान के द्वारा 26 जून को दीनदयाल टिवरेवाल ट्रस्ट के सौजन्य से इस महादान के लिए आयोजन किया गया. वहीं इस संस्थान के सचिव अंशुमन भारद्वाज (Secretary Anshuman Bhardwaj) ने कहा कि यह संस्थान कई वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन करता आ रहा है. इस रक्तदान शिविर का यह लक्ष्य है कि 150 से 200 यूनिट ब्लड संग्रहित किया जाए, जिससे जरूरतमंदों को जान बचाने में मदद हो सके. वहीं इस महोत्सव में कई नए रक्तदाता के साथ ही कई पुराने रक्तदाता भी नजर आ रहे हैं. वहीं इस शिविर में काफी लोगों ने आकर रक्तदान किया.

वहीं इस आयोजन के संयोजक राजीव गर्ग और आशीष दाधीच ने बताया कि दूसरों का हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से संस्था के सभी मेंबर भी आगे आकर खुद भी रक्तदान कर रहे हैं. वहीं संस्था के उपाध्यक्ष प्रीतम कुमार ने बताया कि विगत कई वर्षों से नये और पुराने लोगों को रक्तदान से जुड़े सवाल पूछने पर जवाब दिए जाते है. वहीं उन्होंने कहा कि आज काफी लोगों ने रक्तदान किया यह बहुत ही अच्छी बात है. वहीं संस्थान की सदस्य नसीमा दिलकश और रक्षा मिश्रा का यह 25 वां रक्तदान था. वहीं रक्षा मिश्रा की पुत्री भूमिका ने अपना 13वां रक्तदान किया.

चारों धर्म की महिलाओं ने किया उद्घाटन: इस शिविर में सभी धर्मों को जोड़कर रखने का संदेश देने के लिए हिंदू ,मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म से एक-एक महिला के द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया. वहीं इस कार्यक्रम के संरक्षक छाया पांडे, सलाहकार लव चंद कोठारी, जॉनी संथालिया, अध्यक्ष विनीत बुधिया, उपाध्यक्ष नसीमा दिलकश ,प्रीतम कुमार, गौरव जैन, महासचिव अंशुमन भारद्वाज, सह महासचिव विनोद डोकानिया, रक्षा मिश्रा, कोषाध्यक्ष निमित्त गोयंका के अलावे राजीव गर्ग, महालक्ष्मी श्वेता, गौतम, सरिता गर्ग, राहुल, रेवन सर्राफ, नैना उपाध्याय, आशीष दाधीच के अलावे दर्जनों सदस्य मौजूद थे.


यह भी पढ़ें- इंसानियत की मिसाल! जिन्हें कोई नहीं पूछता, उन बेजुबानों को रोज खाना खिलाते हैं दीप नारायण शर्मा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.