भागलपुर: जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. लोग अब स्थानीय स्तर पर भी लॉक डाउन को लागू करने के लिए अपने-अपने स्तर से आगे आ रहे हैं. शहर के 45 नंबर वार्ड 46 नंबर वार्ड और 19 नंबर वार्ड में स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से मोहल्ले में प्रवेश करने वाले रास्तों पर बांस बल्ला लगाकर बंद कर दिया है.
रास्ते को किया गया बंद
वार्ड नंबर 19 के वार्ड पार्षद डॉ. प्रीति शेखर ने कहा कि स्थानीय लोगों की ओर से इस मोहल्ले में प्रवेश करने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है. ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना वायरस से फैलाव को रोकने की अपील को पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक-दूसरे के संपर्क में आने से तेजी से फैलता है. इसलिए इस तरह की पहल स्थानीय लोगों ने की है. साथ ही कहा कि ऐसे ही अन्य मोहल्ले के लोगों को भी कोरोना से बचाव के लिए करना चाहिए.
बाहर से आने वालों के लिए प्रवेश वर्जित
इलाके के लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. साथ ही अन्य वार्ड और मोहल्ले के लोग भी पीएम की अपील का पालन कर रहे हैं. वार्ड के स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर बांस की बैरिकेडिंग कर रास्ता रोक दिया है. साथ ही निर्देश भी लिखा गया है कि 'न कोई बाहर वाले हमारे मोहल्ले में प्रवेश कर सकते हैं और न ही बिना जरूरत के मोहल्ले के लोग बाहर जा सकते हैं.'