भागलपुर: लॉकडाउन के दौरान जिले में दृष्टिहीन बच्चे को साइट सर्वस संस्थान ऑनलाइन पढ़ाई करावा रहा है. संस्थान बच्चों को लैपटॉप और मोबाइल के माध्यम से उनके संबंधित कक्षा का अध्ययन करा रही है. संस्थान दिव्यांगों को ऑडियो माध्यम से पढ़ा रही है. इसको लेकर राज्य समावेशी शिक्षा सलाहकार अवनीश रंजन ने बताया कि जिला शिक्षा प्रसार विभाग के साथ जुड़कर उन्होंने दृष्टिहीन बच्चे को पहले मोबाइल और लैपटाप मुहैया करवाया. जिसके बाद यह पहल शुरू की जा सकी.
'डेली रूटीन के आधार पर करवाई जा रही पढ़ाई'
अवनीश रंजन ने बताया कि वे दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंतित थे. इसके बाद उन्होंने जिला शिक्षा प्रसार विभाग के साथ जुड़कर बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाना शुरू किया. संस्थान दृष्टिहीन बच्चे को मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से डेली रूटीन के अनुसार पढ़ाई करवा रही है. इसके लिए एक समय 5 से 8 बच्चे को मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से जोड़कर अध्ययन करवाया जा रहा है.
4 शिक्षक करवा रहे पढ़ाई
राज्य समावेशी शिक्षा सलाहकार अवनीश रंजन ने बताया कि 30 मिनट तक क्लास चलाया जाता है. इसमें जिस बच्चे के पास मोबाइल होता है. वह उसे रिकॉर्ड कर बाद में उससे रिवाइज करता है. सभी बच्चे आपस में मिलकर एकसाथ अपने डाउट को क्लियर करते हैं. अभी उनके साथ करीब 50 बच्चे जुड़े हैं. जिले में 45 दृष्टिहीन और लो विजन के बच्चे हैं. ऑनलाइन माध्याम से कक्षा 7 ,8, 9 ,10 तक के बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.
गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण दृष्टिहीन बच्चों का पढ़ाई बाधित हुआ था. इसके बाद बच्चों को लैपटॉप और मोबाइल के जरिए ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करवाई जा रही है. फिलहाल भागलपुर जिले के पीरपैंती, कहलगांव, गोपालपुर, नवगछिया, शहकुंड, जगदीशपुर, सबौर प्रखंड के अलग-अलग गांव और कस्बे के लगभग 45 बच्चे सुबह से लेकर शाम तक ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं. दिव्यांगों को भागलपुर और जहानाबाद में बैठकर 4 शिक्षक अध्ययन करा रहे हैं.