भागलपुर: जिले के सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा में महासंपर्क अभियान का शुभारंभ किया. इस अभियान की शुरूआत जिला भाजपा के उपाध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा और बीजेपी की महिला नेता प्रीति शेखर ने की. मौके पर बीजेपी नेता ने कहा कि इस अभियान के प्रथम चरण के तहत जिले के 50 हजार लोगों तक पीएम मोदी के पत्र को पहुंचाया जाएगा.
'अजगैबीनाथ मंदिर प्रांगण से की गई शुरूआत'
जिला भाजपा ने इस अभियान की शुरूआत अजगैबीनाथ मंदिर प्रांगण से की. मौके पर नगर अध्यक्ष नवीन कुमार बन्नी ने विधानसभा क्षेत्र के कई भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ इलाके में आम लोगों के बीच पीएम के पत्र को पहुंचाया. इस दौरान पवन मिश्रा ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार का पिछला कार्यकाल स्वर्णिम था. मोदी सरकार दूसरे कार्यकाल के 1 साल भी सफलता पूर्वक बीत चुके हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा से चुनाव के समय ही जनता के बीच नहीं जाती है, बल्कि जन संवाद स्थापित कर आमजनों से जुड़ने का काम करते रहती है.
'देश में हुए विकास के कई कार्य'
वहीं, भाजपा नेत्री डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि उन्होंने वार्ड 16 के बूथ संख्या 101 के 200 घरों में जाकर पीएम के पत्र को जनता तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में देश में कई विकास कार्य हुए हैं. गरीबों और किसानों के लिए इससे पहले किसी सरकार ने केंद्र में इस तरह कार्य नहीं किया था. प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना और किसान सम्मान योजना समेत ऐसे कई जनयोजनाएं है, जिससे देश के गरीबों और किसानों को फायदा हुआ है. मौके पर नगर उपाध्यक्ष मनोज सिंघानिया, जिला प्रवक्ता कुमार श्रावण, उत्तरी मंडल अध्यक्ष कुमार मंगलम, भाजयुमो अध्यक्ष चंदन कुमार, उत्तरी मंडल महामंत्री प्रवीण मिश्रा, जिला मंत्री डॉ अलका चौधरी समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.