ETV Bharat / state

जहां लालटेन टंग जाता है, वहां विकास रूक जाता है: शाहनवाज हुसैन

बीजेपी नेता शाहनावाज हुसैन (BJP leader Shahnawaz Hussain) ने राजद पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि जहां-जहां लालटेन टंग जाता है, वहां विकास रूक जाता है. उन्होंने कहा कि कुढ़नी जीतने के बाद बीजेपी लोकसभा की सभी 40 सीटों को जीतने पर मंथन कर रही है.

शाहनवाज हुसैन का आरजेडी पर हमला
शाहनवाज हुसैन का आरजेडी पर हमला
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 9:54 PM IST

भागलपुर: शुक्रवार को बीजेपी नेता शाहनावाज हुसैन भागलुपर दौर पर (Shahnawaz Hussain IN Bhagalpur) पहुंचे थे. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने जदयू और राजद पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकसभा 2024 और बिहार विस 2025 चुनाव जीतने के लिए मंथन कर रही है. उन्होंने कहा कि कुढ़नी और गोपालगंज में बीजेपी को नहीं हराया जा सका. जबकि पूरे सरकारी तंत्र को चुनाव में झोंक दिया गया था.

यह भी पढ़ें: बिहार के कुढ़नी उपचुनाव में शराबबंदी ने डुबोई नीतीश की नैया!

"लालटेन टंग जाता है, वहां विकास रूक जाता": उन्होंने आरजेडी पर हमला (Shahnawaz Hussain Targets RJD) करते हुए कहा कि बिहार में बीजेपी के नेताओं का कोई कूसर नहीं था. डेवलपमेंट हो रहा था, उद्योग लग रहे थे. लोगों को रोजगार मिल रहे थे. उद्योग को लेकर काम हो रहा था. मुजफ्फरपुर जिले में तीन-तीन इथनोल प्लांट और टेक्सटाइल इंडस्ट्री की शुरुआत हो गयी. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गए थे. लेकिन अब विकास रुक गया. जहां लालटेन टंग जाता है, वहां विकास रूक जाता है.

"लोकसभा चुनाव में मिलेगी 40 सीटों पर जीत": उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार के खराब नीति के चलते बिहार फिर से पीछे जाने लगा है. जिस गति से उद्योग लग रहे थे, उसी गति से उद्योग थप गए हैं. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 2024 भारतीय जनता पार्टी का है. हर जगह कमल खिलेगा, कहीं भी तीर और लालटेन नहीं दिखेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी अभी से लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विस चुनाव 2025 के लिए तैयारी कर रही है.

इससे पहले भागलपुर पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सैयद शाहनवाज हुसैन को पुष्पगुच्छ देकर अभिवादन किया. मीडिया से बात करने के बाद वे पीरपैंती के लिए रवाना हो गए. कुछ दिन पहले वहां एक महिला की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. वे यहां मृतक के परिजनों से मिले और हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया.

"बिहार में बीजेपी के नेताओं का कोई कसूर नहीं था. डेवलपमेंट हो रहा था, उद्योग लग रहे थे. लोगों को रोजगार मिल रहे थे. उद्योग को लेकर काम हो रहा था. मुजफ्फरपुर जिले में तीन-तीन इथनोल प्लांट और टेक्सटाइल इंडस्ट्री की शुरुआत हो गयी. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गए थे. लेकिन अब विकास रुक गया. जहां लालटेन टंग जाता है, वहां विकास रूक जाता है". -शाहनवाज हुसैन, बीजेपी नेता

भागलपुर: शुक्रवार को बीजेपी नेता शाहनावाज हुसैन भागलुपर दौर पर (Shahnawaz Hussain IN Bhagalpur) पहुंचे थे. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने जदयू और राजद पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकसभा 2024 और बिहार विस 2025 चुनाव जीतने के लिए मंथन कर रही है. उन्होंने कहा कि कुढ़नी और गोपालगंज में बीजेपी को नहीं हराया जा सका. जबकि पूरे सरकारी तंत्र को चुनाव में झोंक दिया गया था.

यह भी पढ़ें: बिहार के कुढ़नी उपचुनाव में शराबबंदी ने डुबोई नीतीश की नैया!

"लालटेन टंग जाता है, वहां विकास रूक जाता": उन्होंने आरजेडी पर हमला (Shahnawaz Hussain Targets RJD) करते हुए कहा कि बिहार में बीजेपी के नेताओं का कोई कूसर नहीं था. डेवलपमेंट हो रहा था, उद्योग लग रहे थे. लोगों को रोजगार मिल रहे थे. उद्योग को लेकर काम हो रहा था. मुजफ्फरपुर जिले में तीन-तीन इथनोल प्लांट और टेक्सटाइल इंडस्ट्री की शुरुआत हो गयी. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गए थे. लेकिन अब विकास रुक गया. जहां लालटेन टंग जाता है, वहां विकास रूक जाता है.

"लोकसभा चुनाव में मिलेगी 40 सीटों पर जीत": उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार के खराब नीति के चलते बिहार फिर से पीछे जाने लगा है. जिस गति से उद्योग लग रहे थे, उसी गति से उद्योग थप गए हैं. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 2024 भारतीय जनता पार्टी का है. हर जगह कमल खिलेगा, कहीं भी तीर और लालटेन नहीं दिखेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी अभी से लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विस चुनाव 2025 के लिए तैयारी कर रही है.

इससे पहले भागलपुर पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सैयद शाहनवाज हुसैन को पुष्पगुच्छ देकर अभिवादन किया. मीडिया से बात करने के बाद वे पीरपैंती के लिए रवाना हो गए. कुछ दिन पहले वहां एक महिला की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. वे यहां मृतक के परिजनों से मिले और हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया.

"बिहार में बीजेपी के नेताओं का कोई कसूर नहीं था. डेवलपमेंट हो रहा था, उद्योग लग रहे थे. लोगों को रोजगार मिल रहे थे. उद्योग को लेकर काम हो रहा था. मुजफ्फरपुर जिले में तीन-तीन इथनोल प्लांट और टेक्सटाइल इंडस्ट्री की शुरुआत हो गयी. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गए थे. लेकिन अब विकास रुक गया. जहां लालटेन टंग जाता है, वहां विकास रूक जाता है". -शाहनवाज हुसैन, बीजेपी नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.