भागलपुर: बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन भागलपुर शाखा के सत्र 2020-22 के लिए अध्यक्ष का चुनाव रविवार को शहर के टोडरमल लेन स्थित श्री मारवाड़ी कन्या पाठशाला में हुआ. सम्मेलन में लगभग 406 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया. ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक भिवानीवाला को चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. जबकि शैलेंद्र सर्राफ और पुनीत चौधरी पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे. चुनाव में व्यवसाई शिव कुमार अग्रवाल अध्यक्ष चुने गए, उनका कार्यकाल 1 अप्रैल से 25 मार्च 2022 तक होगा. शिवकुमार अग्रवाल ने गोपाल खेतड़ीवाल को 36 वोटों से हराया.
चुनाव के माध्यम से होगा अध्यक्ष पद का चुनाव
वर्तमान अध्यक्ष सरवन बाजोरिया ने बताया कि मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय और राष्ट्रीय नियम के अनुसार अध्यक्ष पद पर लगातार दो बार रहने के बाद चुनाव कराना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि मैं अध्यक्ष पद पर दो बार रहा इसलिए इस बार चुनाव कराया जा रहा है. चुनाव में 6 प्रत्याशी के नाम सामने हैं. इस बार मतदान के आधार पर चुनाव किया जाएगा. भागलपुर का इतिहास रहा था कि अध्यक्ष पद निर्विरोध चुने जा रहे थे, लेकिन इस बार चुनाव के माध्यम से अध्यक्ष पद का चुनाव होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि जब मैं अध्यक्ष बना था, तो उस समय मारवाड़ी सम्मेलन से 80 सदस्य जुड़े थे और अभी 300 से अधिक सदस्य जुड़ गए हैं. लोगों में जागरूकता आई है.
सर्वसम्मति से किया गया चुनाव
भागलपुर में ऐसा पहली बार हुआ है जब अध्यक्ष पद के लिए आपसी सहमति नहीं बन पाई. इस कारण मतदान का सहारा लिया गया. चुनाव जीतने की रिपोर्ट अब प्रांत को उपलब्ध कराया जाएगा. चुनाव में शिव कुमार अग्रवाल को 129 मत मिला, तो वही गोपाल खेतड़ीवाल को 93 वोट मिले. चुनाव से पहले सभी सदस्यों से नाम मांगे गए, जिसके बाद सर्वसम्मति से चुनाव किया गया.