ETV Bharat / state

भागलपुर: बदलाव के मूड में हैं तेलौधा पंचायत के लोग, कहा- हमें सभी जनप्रतिनिधियों ने ठगा - भागलपुर पंचायत चुनाव

बिहार के भागलपुर जिले के सनहौला प्रखंड के तेलौधा पंचायत के लोग बदलाव के मूड में हैं. लोगों का कहना है कि उनके यहां किसी जनप्रतिनिधि ने काम नहीं किया. पढ़ें पूरी खबर...

telaudha panchayat
तेलौधा पंचायत
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 10:40 AM IST

भागलपुर: बिहार में इन दिनों पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) चल रहा है. भागलपुर (Bhagalpur) जिले के सनहौला प्रखंड में चुनावी पारा चरम पर है. यहां 8 अक्टूबर को वोटिंग होगी. इसको लेकर चौक- चौराहे और गली-मोहल्ले में प्रत्याशी के जीत और हार को लेकर मतदाता चर्चा कर रहे हैं. मतदाता काम नहीं करने वाले वर्तमान प्रतिनिधि के खिलाफ वोट से चोट करने वाले हैं. ईटीवी भारत के संवाददाता सनहौला प्रखंड के तेलौधा पंचायत पहुंचे और लोगों से बात की.

यह भी पढ़ें- भागलपुर नगर निगम गंगा को कर रहा दूषित, बहाया जा रहा कूड़ा

पंचायत के लोग वर्तमान के सभी जनप्रतिनिधियों से नाराज और बदलाव के मूड में दिखे. लोगों ने कहा कि 5 साल में जिला परिषद सदस्य ने कोई काम नहीं किया. हमलोग तो अपने जिला परिषद सदस्य को पहचानते भी नहीं हैं. पंचायत समिति सदस्य ने भी कोई काम नहीं किया. मुखिया ने सिर्फ खानापूर्ति के लिए काम किया. मोहम्मद अजीज ने कहा, 'पंचायत में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य ने काम नहीं किया. जिला परिषद सदस्य को तो हमलोग पहचानते भी नहीं हैं. इस बार सभी प्रतिनिधि को बदलेंगे और नए प्रतिनिधि को मौका देंगे.'

देखें वीडियो

मुजम्मिल ने कहा, 'समस्या तो पंचायत में बहुत है. बताएं किसे? पंचायत के प्रतिनिधि देखने तक नहीं आते हैं और ना हाल-चाल जानने आते हैं. कोई भी काम पंचायत में पूरा नहीं हुआ है.'

संतोष कुमार ने कहा, 'हमलोग सभी प्रतिनिधि को बदलना चाहते हैं. किसी ने विकास नहीं किया. जो विकास करेगा उसे वोट देंगे.' विनोद ने कहा, 'पंचायत में कोई काम ठीक से नहीं हुआ है. नल जल योजना का काम जरूर हुआ है, लेकिन इसमें भी सिर्फ खानापूर्ति हुई है. कहीं पाइप फटा है तो कहीं पाइप पहुंचा नहीं है. रोड भी ठीक से नहीं बना है.'

विकास और उपेंद्र ने बताया कि जिला परिषद सदस्य को तो हमलोग पहचानते भी नहीं हैं. वे जीतकर जाने के बाद देखने तक नहीं आए. अभी चुनाव में घूम-घूम कर वोट मांग रहे हैं और यहां आकर क्षमा मांग रहे हैं. इस बार हमलोग उन्हें माफ नहीं करने वाले हैं.

"पांच साल में वर्तमान प्रतिनिधि ने कोई काम नहीं किया. पांच साल पहले जरूर काम हुआ था जो दिखाई दे रहा है. सिर्फ नल जल योजना का काम हुआ है. वह भी गुणवत्तापूर्ण नहीं है. मुखिया अभी प्रलोभन देने आ रहे हैं. वे कह रहे हैं कि एक बार और मौका दीजिए. इस बार हमलोग झूठे वादे करने वालों से दूर रहेंगे. इस बार हम लोग मुखिया और जिला परिषद सदस्य सहित सभी जनप्रतिनिधि को बदलेंगे."- पंकज, तेलौधा पंचायत निवासी

बता दें कि तेलौधा में मतदान 8 अक्टूबर को होगा. मतगणना 10 अक्टूबर को सबौर कृषि कॉलेज में होगी. यहां 8928 मतदाता में से पुरुष मतदाता 4172 और महिला मतदाता 3856 हैं.

यह भी पढ़ें- VIDEO: दारोगा ने 110 साल की बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर दिलाया वोट

भागलपुर: बिहार में इन दिनों पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) चल रहा है. भागलपुर (Bhagalpur) जिले के सनहौला प्रखंड में चुनावी पारा चरम पर है. यहां 8 अक्टूबर को वोटिंग होगी. इसको लेकर चौक- चौराहे और गली-मोहल्ले में प्रत्याशी के जीत और हार को लेकर मतदाता चर्चा कर रहे हैं. मतदाता काम नहीं करने वाले वर्तमान प्रतिनिधि के खिलाफ वोट से चोट करने वाले हैं. ईटीवी भारत के संवाददाता सनहौला प्रखंड के तेलौधा पंचायत पहुंचे और लोगों से बात की.

यह भी पढ़ें- भागलपुर नगर निगम गंगा को कर रहा दूषित, बहाया जा रहा कूड़ा

पंचायत के लोग वर्तमान के सभी जनप्रतिनिधियों से नाराज और बदलाव के मूड में दिखे. लोगों ने कहा कि 5 साल में जिला परिषद सदस्य ने कोई काम नहीं किया. हमलोग तो अपने जिला परिषद सदस्य को पहचानते भी नहीं हैं. पंचायत समिति सदस्य ने भी कोई काम नहीं किया. मुखिया ने सिर्फ खानापूर्ति के लिए काम किया. मोहम्मद अजीज ने कहा, 'पंचायत में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य ने काम नहीं किया. जिला परिषद सदस्य को तो हमलोग पहचानते भी नहीं हैं. इस बार सभी प्रतिनिधि को बदलेंगे और नए प्रतिनिधि को मौका देंगे.'

देखें वीडियो

मुजम्मिल ने कहा, 'समस्या तो पंचायत में बहुत है. बताएं किसे? पंचायत के प्रतिनिधि देखने तक नहीं आते हैं और ना हाल-चाल जानने आते हैं. कोई भी काम पंचायत में पूरा नहीं हुआ है.'

संतोष कुमार ने कहा, 'हमलोग सभी प्रतिनिधि को बदलना चाहते हैं. किसी ने विकास नहीं किया. जो विकास करेगा उसे वोट देंगे.' विनोद ने कहा, 'पंचायत में कोई काम ठीक से नहीं हुआ है. नल जल योजना का काम जरूर हुआ है, लेकिन इसमें भी सिर्फ खानापूर्ति हुई है. कहीं पाइप फटा है तो कहीं पाइप पहुंचा नहीं है. रोड भी ठीक से नहीं बना है.'

विकास और उपेंद्र ने बताया कि जिला परिषद सदस्य को तो हमलोग पहचानते भी नहीं हैं. वे जीतकर जाने के बाद देखने तक नहीं आए. अभी चुनाव में घूम-घूम कर वोट मांग रहे हैं और यहां आकर क्षमा मांग रहे हैं. इस बार हमलोग उन्हें माफ नहीं करने वाले हैं.

"पांच साल में वर्तमान प्रतिनिधि ने कोई काम नहीं किया. पांच साल पहले जरूर काम हुआ था जो दिखाई दे रहा है. सिर्फ नल जल योजना का काम हुआ है. वह भी गुणवत्तापूर्ण नहीं है. मुखिया अभी प्रलोभन देने आ रहे हैं. वे कह रहे हैं कि एक बार और मौका दीजिए. इस बार हमलोग झूठे वादे करने वालों से दूर रहेंगे. इस बार हम लोग मुखिया और जिला परिषद सदस्य सहित सभी जनप्रतिनिधि को बदलेंगे."- पंकज, तेलौधा पंचायत निवासी

बता दें कि तेलौधा में मतदान 8 अक्टूबर को होगा. मतगणना 10 अक्टूबर को सबौर कृषि कॉलेज में होगी. यहां 8928 मतदाता में से पुरुष मतदाता 4172 और महिला मतदाता 3856 हैं.

यह भी पढ़ें- VIDEO: दारोगा ने 110 साल की बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर दिलाया वोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.