भागलपुर: शनिवार को जिले का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. बता दें कि शहर के सैंडिस कंपाउंड में 'यस वी कैन डू' संस्था के बैनर तले 'मन में बापू' कार्यक्रम के अवसर पर जिले के 5 हजार से अधिक स्कूली बच्चों ने गांधीजी के वेशभूषा में एक साथ एकत्रित होकर अनोखे रिकॉर्ड को गिनीज बुक में दर्ज कराया है.
देश-दुनिया को दिया शांति संदेश
गौरतलब है कि सभी बच्चों ने एक साथ लाइन में खड़े होकर देश-दुनिया को शांति का संदेश दिया. वहीं, कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल और पर्यावरणविद एवं पर्वतारोही संतोष यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए.
कार्यक्रम का किया विधिवत शुभारंभ
बता दें कि कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अश्विनी चौबे सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. जिसके बाद गांधीजी से संबंधित गीत और नाटक की प्रस्तुति की गई. फिर मंत्री अश्विनी चौबे ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत में योगदान के लिए शपथ भी दिलाया.
'गिनीज बुक में भागलपुर'
कार्यक्रम संयोजक अर्जित शाश्वत चौबे ने कहा कि गांधीजी की वेशभूषा में पांच हजार से अधिक स्कूली बच्चों ने एक साथ-एक जगह एकत्रित होकर शांति का संदेश देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि इतनी बड़ी संख्या में बच्चे किसी की वेशभूषा में एकत्रित हुए हों. साथ ही उन्होंने बताया कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भागलपुर का नाम दर्ज हो गया है .
प्रधानमंत्री जी के विचारों को करेंगे साकार
मौके पर अश्विनी चौबे ने कहा कि भागलपुर की उपलब्धि पर 'यस वी कैन कैन डू' संस्था, जिले के अन्य सामाजिक संस्थाओं, नगरवासी और सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई देता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के विचारों स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत को हमसब मिलकर साकार करेंगे.
'हजारों बच्चे एक साथ हुए एकत्रित'
वहीं, भागलपुर सांसद अजय मंडल ने कहा कि भागलपुर के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर सारे टीम को बधाई देता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में गांधी जी के रूप में हजारों बच्चे एक साथ एकत्रित हुए. सभी बच्चों ने स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के संदेश को लोगों तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई है .