ETV Bharat / state

Bhagalpur Crime: सुहागरात में दूल्हे को चकमा देकर भागी लुटेरी दुल्हन, गहने और 1.40 लाख कैश लेकर फुर्र

बिहार के नवगछिया में लुटेरी दुल्हन ने अपनी प्लानिंग का किसी को भनक तक नहीं लगने दिया. रात को खाना खाकर सब सो गए और वो जाग रही थी. उसकी नजर घड़ी की सुई पर थी. जैसे ही घड़ी ने रात 2 बजे का इशारा किया तभी लुटेरी दुल्हन एक्टिव हो जाती है और फिर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 27, 2023, 9:28 PM IST

भागलपुर: बिहार के नवगछिया में भवानीपुर ओपी में एक दुल्हन सुहागरात की रात 22 मई को अपने प्रेमी के संग फरार हो गई. विदाई के बाद ससुराल पहुंची लुटेरी दुल्हन चंद मिनट में घर-परिवार में घुल-मिल गई. उसने किसी को भनक ही न लगने दिया कि रात के अंधेरे में उसकी क्या मंशा है. पूरे परिवार को भ्रम में डालकर, दूल्हे की भौजाइयों के साथ हंसी ठिठोली करके रात सवा 2 बजे प्रेमी के संग फरार हो गई. उसका पति उसके साथ न रहे इसलिए उसने बहाना बनाकर दूल्हे की भतीजियों के साथ सोने का प्लान बनाया. उसका ध्यान रात के दो बजने पर लगा था. जैसे ही घड़ी का कांटा दो बजे पर पहुंचा उसने फरार होने की प्लानिंग शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- लुट गई 22 दूल्हों को लूटने वाली दुल्हन, जानिए कैसे मुस्लिम युवक के झांसे में फंसी

आधी रात भागी लुटेरी दुल्हन : पीड़ित युवक के मुताबिक उसके शरीर पर शादी में चढ़ाए हुए गहने थे. लोगों ने भी 2 से तीन तोला सोना गिफ्ट दिया था. रात में सब समेटकर वो फरार हो गई. ठगे गए पति का आरोप है कि लड़की अपने साथ गहनों के अलावा 1.40 लाख रुपए भी ले गई है. उसने भवानीपुर ओपी में आवेदन देकर गहने और कैश के रिकवरी की गुहार लगाई है. युवक का कहना है कि अगर उसे पता होता कि उसका प्रेमी है तो वो कभी उससे शादी नहीं करता. लेकिन 22 मई की रात को क्रेटा पर सवार होकर चुपके से फरार हो गई.

फरार दुल्हन को पुलिस ने किया बरामद: पुलिस में शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी दुल्हन को दबोच लिया है. पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि लड़की से पुलिस ने पूछताछ की है. उसने बताया कि उसने गहने वहीं छोड़ दिए थे. इस मामले में जांच को आगे बढ़ा रहे हैं. दूल्हे ने बताया कि अब वो ये मामला सामने आने के बाद लड़की को पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं करेगा.

''हमारी शादी 21 मई को हुई. 22 मई को लड़की को विदा कराकर लाए. उसी दिन रात के लगभग सवा 2 बजे वो अपने प्रेमी के संग भाग गई. सुबह हुई तो हम लोगों ने खोजना शुरू किया. स्कूल के सीसीटीवी से पता चला कि वो एक सफेद रंग की क्रेटा कार में सवार होकर भाग गई है. उसने हमारी शादी के गहने भी पहन रखे थे. लगभग 1.40 लाख रुपए कैश लेकर गई है. हमारी पुलिस से गुहार के कैश और गहने की रिकवरी करवा दे. लड़की बरामद हो चुकी है''- पीड़ित दूल्हा

ऐसे हुआ खुलासा : घर के पास वाले स्कूल के सीसीटीवी से पता चला दुल्हन एक सफेद रंग की क्रेटा कार में सवार होकर ससुराल से भाग गई. पुलिस ने उस कार को बरामद कर लिया है जिससे वो गई थी. आरोपी प्रेमी भी फरार है. पुलिस के मुताबिक दोनों बालिग हैं इसलिए वो जहां चाहे रह सकती है.

''इस संबध में भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है. अनुसंधानकर्ता के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की को बरामद भी कर लिया गया है. बरामद कर के न्यायालय में 164 का बयान भी दर्ज कराया गया है. चूंकि वो बालिग है तो कोर्ट के आदेशानुसार वो जहां वो जाना चाहे जा सकती है. जिस लड़के भगाने का आरोप है वो प्राथमिकी में अभियुक्त है. उनकी मां को सुपुर्द कर दिया गया है. पूछताछ के क्रम में महिला स्पष्ट इंकार कर रही है कि वो कोई पैसा और जेवरात लेकर नहीं गई है. हमलोग मामले की और जांच कर रहे हैं.'' - सुशांत कुमार सरोज, एसपी, नवगछिया

भागलपुर: बिहार के नवगछिया में भवानीपुर ओपी में एक दुल्हन सुहागरात की रात 22 मई को अपने प्रेमी के संग फरार हो गई. विदाई के बाद ससुराल पहुंची लुटेरी दुल्हन चंद मिनट में घर-परिवार में घुल-मिल गई. उसने किसी को भनक ही न लगने दिया कि रात के अंधेरे में उसकी क्या मंशा है. पूरे परिवार को भ्रम में डालकर, दूल्हे की भौजाइयों के साथ हंसी ठिठोली करके रात सवा 2 बजे प्रेमी के संग फरार हो गई. उसका पति उसके साथ न रहे इसलिए उसने बहाना बनाकर दूल्हे की भतीजियों के साथ सोने का प्लान बनाया. उसका ध्यान रात के दो बजने पर लगा था. जैसे ही घड़ी का कांटा दो बजे पर पहुंचा उसने फरार होने की प्लानिंग शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- लुट गई 22 दूल्हों को लूटने वाली दुल्हन, जानिए कैसे मुस्लिम युवक के झांसे में फंसी

आधी रात भागी लुटेरी दुल्हन : पीड़ित युवक के मुताबिक उसके शरीर पर शादी में चढ़ाए हुए गहने थे. लोगों ने भी 2 से तीन तोला सोना गिफ्ट दिया था. रात में सब समेटकर वो फरार हो गई. ठगे गए पति का आरोप है कि लड़की अपने साथ गहनों के अलावा 1.40 लाख रुपए भी ले गई है. उसने भवानीपुर ओपी में आवेदन देकर गहने और कैश के रिकवरी की गुहार लगाई है. युवक का कहना है कि अगर उसे पता होता कि उसका प्रेमी है तो वो कभी उससे शादी नहीं करता. लेकिन 22 मई की रात को क्रेटा पर सवार होकर चुपके से फरार हो गई.

फरार दुल्हन को पुलिस ने किया बरामद: पुलिस में शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी दुल्हन को दबोच लिया है. पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि लड़की से पुलिस ने पूछताछ की है. उसने बताया कि उसने गहने वहीं छोड़ दिए थे. इस मामले में जांच को आगे बढ़ा रहे हैं. दूल्हे ने बताया कि अब वो ये मामला सामने आने के बाद लड़की को पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं करेगा.

''हमारी शादी 21 मई को हुई. 22 मई को लड़की को विदा कराकर लाए. उसी दिन रात के लगभग सवा 2 बजे वो अपने प्रेमी के संग भाग गई. सुबह हुई तो हम लोगों ने खोजना शुरू किया. स्कूल के सीसीटीवी से पता चला कि वो एक सफेद रंग की क्रेटा कार में सवार होकर भाग गई है. उसने हमारी शादी के गहने भी पहन रखे थे. लगभग 1.40 लाख रुपए कैश लेकर गई है. हमारी पुलिस से गुहार के कैश और गहने की रिकवरी करवा दे. लड़की बरामद हो चुकी है''- पीड़ित दूल्हा

ऐसे हुआ खुलासा : घर के पास वाले स्कूल के सीसीटीवी से पता चला दुल्हन एक सफेद रंग की क्रेटा कार में सवार होकर ससुराल से भाग गई. पुलिस ने उस कार को बरामद कर लिया है जिससे वो गई थी. आरोपी प्रेमी भी फरार है. पुलिस के मुताबिक दोनों बालिग हैं इसलिए वो जहां चाहे रह सकती है.

''इस संबध में भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है. अनुसंधानकर्ता के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की को बरामद भी कर लिया गया है. बरामद कर के न्यायालय में 164 का बयान भी दर्ज कराया गया है. चूंकि वो बालिग है तो कोर्ट के आदेशानुसार वो जहां वो जाना चाहे जा सकती है. जिस लड़के भगाने का आरोप है वो प्राथमिकी में अभियुक्त है. उनकी मां को सुपुर्द कर दिया गया है. पूछताछ के क्रम में महिला स्पष्ट इंकार कर रही है कि वो कोई पैसा और जेवरात लेकर नहीं गई है. हमलोग मामले की और जांच कर रहे हैं.'' - सुशांत कुमार सरोज, एसपी, नवगछिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.