भागलपुर: जिले में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी सुजीत कुमार बुधवार को नवगछिया पहुंचे. यहां लॉकडॉउन के दौरान लगातार हो रही हत्या और आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की. डीआईजी ने एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक निधि रानी सहित जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पिछले कुछ दिनों में नवगछिया में हुए 5 हत्या और संगीन आपराधिक मामलों की समीक्षा की.
इस दौरान पुलिस केंद्र में पुलिसकर्मियों द्वारा कोविड-19 से बचाव को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन की भी डीआईजी ने समीक्षा की. डीआईजी सुजीत कुमार ने बताया कि नवगछिया के हरिओ में पुलिस बल पर हुए पथराव मामले में पुलिसिया कार्रवाई तेज कर दी गई है. 12 लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया गया है. वहीं देर रात नवगछिया में धारदार हथियार से हुए हत्या मामले में आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस लाइन की व्यवस्था का लिया जायजा
अपराध नियंत्रण को लेकर भी डीआईजी ने कई जरूरी दिशा-निर्देश दिये और नवगछिया पुलिस लाइन में बनने वाले पुलिस बैरक के स्थल का निरीक्षण भी किया. साथ ही कोविड-19 से बचाव को लेकर पुलिस लाइन में व्यवस्था को भी बारीकी से देखा.