भागलपुर: कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए भारत सरकार, बिहार सरकार और जिला प्रशासन अलग-अलग माध्यमों से लोगों को जागरूक कर रही है. वहीं, इसी कड़ी में आकाशवाणी भागलपुर केंद्र भी पीछे नहीं है. कोरोना संकट की इस घड़ी में आकाशवाणी भागलपुर ने अपने श्रोताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों में बदलाव किया है.
कोरोना वायरस को लेकर लोगों को कर रहे जागरुक
कार्यक्रम अधिशासी अमित कुमार ने कहा कि अभी संकट के इस घड़ी में श्रोता को कैसे जागरुक किया जाए. इसको लेकर हम लोगों ने कार्यक्रम के रूप-रेखा में बदलाव किया है. उन्होंने बताया कि अभी कोरोना वायरस को लेकर पूरे देशभर में लॉक डाउन है और हमारे रेडियो स्टेशन से जुड़े आरजे वह अलग-अलग जगह पर फंस चुके हैं. इसके बावजूद भी हम लोग कम लोगों मे एक अच्छा प्रोग्राम तैयार कर लोगों तक पहुंच रहे हैं. लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और घर पर रहने की अपील कर रहे हैं. साथ ही कहा कि हम लोग नाटक, गायन के साथ -साथ अन्य तरीके से लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
17 जिले से जुड़े हैं लाखों श्रोता
कार्यक्रम प्रधान डॉ. प्रभात नारायण झा ने कहा कि हमारे केंद्र से बिहार झारखंड के 17 जिले के लाखों श्रोता जुड़े रहते हैं. उन तक हमारी बात आसानी से पहुंच रही है. अभी हमारे केंद्र में कम स्टॉप आते हैं. इसके बावजूद भी एक अच्छा प्रोग्राम तैयार करें लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि सही संदेश श्रोता तक पहुंचाएं और उन्हे जागरूक करें, ताकि किसी भी तरह के अफवाह को फैलने से रोका जा सके.
घरों में रहकर आकाशवाणी भागलपुर के साथ जुड़े
कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण से बचाव, सोशल डिस्टेंसिंग यही नहीं कोरोना से ठीक हुए लोगों की कहानी सुनने को मिलेगी. कैसे इन लोगों ने कोरोना से जंग जीती है. आपके मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा गया है. साथ ही कोरोना वायरस के विषय पर परिचर्चा जिसमें आप पुलिस और प्रशासन के अधिकारी, अस्पताल अधीक्षक, सिविल सर्जन डॉक्टर, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता और आम लोगों की राय भी जान सकेंगे. यह तभी संभव होगा जब आप अपने घरों में रहकर आकाशवाणी भागलपुर के साथ जुड़े रहेंगे.
24 मार्च से कर रहे श्रोताओं को जागरुक
बता दें कि आकाशवाणी की पूरी टीम 24 मार्च से कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान में जुटी है. इस केंद्र से बिहार और झारखंड के 17 जिलों में हिंदी और अंगिका भाषा में प्रसारण किया जा रहा है. लाखों श्रोता को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक कर रहे हैं. कार्यक्रम के संचालन में कार्यक्रम प्रमुख डॉ. प्रभात नारायण झा, कार्यक्रम अधिशासी अमित कुमार, वरीय उद्घोषक विजय कुमार मिश्र, प्रसारण अधिशासी मो. सरशार अहमद और सौरव कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका है.