भागलपुर: जिले के बबरगंज में पुलिसकर्मियों द्वारा (Bhagalpur Police) रात के अंधेरे में ट्रक चालकों से अवैध वसूली का वीडियो सामने आया है. बाबरगंज थाना पुलिस के अधिकारी और एक सिपाही सड़क से गुजरने वाले ट्रकों और गाड़ियों को रोककर चालकों से पैसे लेते (illegal recovery) नजर आ रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें : भागलपुरः अतिक्रमण हटाने गए पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों का पथराव, उलटे पांव भागना पड़ा
एसएसपी को सौंपी गई रिपोर्ट
वायरल वीडियो में बबरगंज थाना क्षेत्र की पुलिस अपराधी को पकड़ने के बजाय ट्रक चालकों से गुफ्तगू करती नजर आ रही है. जिसके बाद ट्रक चालकों से अवैध वसूली भी साफ देखी जा सकती है. मामला भागलपुर जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में भी आ चुका है. बबरगंज थाने से वायरल वीडियो की तफ्तीश कर रिपोर्ट एसएसपी भागलपुर को सौंप दी गई है.
'बबरगंज थाने के वायरल वीडियो की रिपोर्ट एसएसपी भागलपुर को दे दी गई है. अभी तक किसी तरह की कार्रवाई की जानकारी नहीं मिली है. लेकिन संभावना है कि वायरल वीडियो में दोषी पुलिसकर्मियों का निलंबन किया जाएगा.' :- पूरण झा, एडिशनल एसपी भागलपुर
इसे भी पढ़ें : भागलपुर : नवगछिया पुलिस की दबिश के बाद अगवा ठेकेदार को अपराधियों ने छोड़ा
कई जिलों से ऐसा वीडियो हो रही वायरल
बिहार के कई जिलों से लगातार इसी तरह रात के अंधेरे में वसूली का वीडियो वायरल होता रहा है और अधिकारी उस पर कार्रवाई भी कर रहे हैं. बावजूद इसके अवैध वसूली का काम बंद नहीं हो रहा है.