भागलपुर: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन पर अमल कराने को लेकर भागलपुर पुलिस-प्रशासन काफी सक्रिय दिख रहे हैं. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए अब पुलिस सख्त रुख अख्तियार कर रही है.
जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए एडवाइजरी को नहीं मानने वाले वाहन चालकों और बाइक चालकों के खिलाफ शुक्रवार को कड़ा रुख अख्तियार करते हुए दर्जनों गाड़ियों को जब्त किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में गाड़ियों से जुर्माना भी वसूला गया. वहीं पुलिसकर्मियों द्वारा माइकिंग कर लोगों से घरों से न निकलने की अपील भी की गई. ऐसा नहीं करने वाले लोगों पर अब पुलिस का डंडा चलना शुरू हो गया है.
सख्ती से कराया जा रहा लॉकडाउन का पालन
सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि पुलिस लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रही है. कोरोना वायरस को लेकर सरकार लोगों को जागरूक भी कर रही है. फिर भी लोग बेवजह बाहर घूम रहे हैं. ऐसे लोगों पर अब कार्रवाई की जा रही है. सख्ती से लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाया जा रहा है.
गाड़ियों की जांच की गई
इसी क्रम में शुक्रवार को गाड़ियों को भी जब्त किया गया. जुर्माना भी वसूला गया. सिटी एसपी ने कहा कि शहर में विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में लॉकडाउन के दौरान बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों को दंडित भी किया गया. उठक-बैठक करवाने के साथ-साथ डंडे भी चलाए गए.