भागलपुर: शराबबंदी वाले बिहार (Liquor Ban in Bihar) में तस्कर शराब की तस्करी (Liquor Smuggling) करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. कभी पेट्रोल टैंक और एम्बुलेंस से शराब की बरामदगी होती है तो कभी ट्रक में बने तहखाने से शराब की पेटियां निकलती हैं. इसी क्रम में भागलपुर पुलिस ने शौचालय सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाली टंकी में छिपाकर ले जाए जा रहे शराब को पकड़ा है.
यह भी पढ़ें- VIDEO : 'हाथ जोड़कर कहता रहा भगवान के लिए छोड़ दो', फिर भी बेरहमी से पीटते रहे बदमाश
घटना औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र की है. झारखंड से खगड़िया ले जाई जा रही शराब की एक बड़ी खेप को पुलिस ने जब्त किया है. तस्कर शराब को शौचालय सफाई की टंकी में छिपाकर ले जा रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाईपास ओवरब्रिज पर ट्रैक्टर रोक कर जांच किया तो टंकी के अंदर छिपाकर रखा शराब मिला. इसके बाद ट्रैक्टर के ड्राइवर गोपाल पासवान और श्रवण कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर खगड़िया जिले के रहने वाले हैं. पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह ट्रैक्टर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का काम करता था. उसके सामने शराब लोडिंग और अनलोडिंग नहीं होती. ट्रैक्टर कहां से आती है. इसकी सूचना उनलोगों को नहीं है. गिरफ्तार दोनों युवक ने बताया कि वे दूसरी बार ट्रैक्टर लेकर आ रहे थे. इससे पहले भी एक बार ट्रैक्टर लेकर खगड़िया गए थे. शराब की खेप किसे पहुंचाना था इसकी जानकारी तस्करों ने नहीं दी है. टंकी से 600 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेशी कराकर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- गया में मॉर्निंग वॉक से लौट रहे पैक्स अध्यक्ष को अपराधियों ने मारी गोली, PMCH रेफर