ETV Bharat / state

भागलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बाईपास ढाबा पर लूटपाट करने वाले पांच आरोपियों में से चार को दबोचा - भागलपुर में चार गिरफ्तार

भागलपुर पुलिस ने मधुसुदनपुर सहायक थाना क्षेत्र में बीते दिनों बाईपास पर स्थित एक ढ़ाबा पर लूटपाट करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो बाइक भी बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर.

भागलपुर में ढ़ाबा पर लूटपाट करने के मामले में चार बदमाश गिरफ्तार
भागलपुर में ढ़ाबा पर लूटपाट करने के मामले में चार बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 4:19 AM IST

भागलपुर: बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) जिले के मधुसुदनपुर सहायक थाना क्षेत्र में बीते दो सितंबर को बाइपास स्थित "बाबा का ढ़ाबा" में पांच बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद पुलिस (Bhagalpur Police) को जानकारी दी गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कर्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है.

ये भी पढ़ें:पूरे पटना में चेन छीनने की प्लानिंग करने जुटे थे 7 अपराधी, पुलिस ने धर दबोचा

पुलिस ने चारों लुटेरों को भागलपुर और झारखंड के गोड्डा से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक ढ़ाबा पर लूट की घटना होने के बाद भागलपुर एसएसपी निताशा गुड़िया ने एक टीम का गठन किया था. इस टीम ने तकनीकी अनुसंधान और अन्य अनुसंधान कर लूट में शामिल सभी अपराधियों का पता लगा लिया और मौका मिलते ही पांच में से चार लुटेरों को पुलिस ने दबोच लिया. वहीं एक अन्य अभी भी फरार है.

इस सम्बंध में सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दो सितंबर की देर रात करीब एक बजे एनएच 80 स्थित बायपास पर बाबा का ढाबा नाम के एक ढाबे में एक बाइक और एक स्कूटी पर सवार होकर पांच लड़के आये और पिस्तौल का भय दिखाकर लूटपाट करने लगे. इस क्रम में बदमाशों ने गल्ले में रखे करीब दस से बारह हजार रुपये लूट लिये. इसके बाद सभी वहां से फरार हो गये.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अनुसंधान करते हुए इस कांड में आरोपित झारखंड के बसन्तराज थाना क्षेत्र के गोड्डा निवासी मोहम्मद नसर को विश्वम्भरचक से गिरफ्तार किया और उसके निशानदेही पर इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों मोहम्मद शादिक, मोहम्मद दानिश उर्फ मोनू और मोहम्मद गुलनवाज आलम को भागलपुर से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त किया हुआ पल्सर बाइक और एक स्कूटी भी जब्त किया है. पुलिस ने सभी अभियुक्तों के पास से तीन मोबाइल भी जब्त किया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें:पालीगंज में ट्रक से भारी मात्रा में अवैश शराब बरामद, चालक और उपचालक गिरफ्तार

नोट- आपके शहर या आसपास के इलाके में फायरिंग या अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आता है, तो आप इसकी सूचना इस नंबर पर 1860 345 6999 (बिहार पुलिस हेल्प लाइन) दे सकते हैं.

भागलपुर: बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) जिले के मधुसुदनपुर सहायक थाना क्षेत्र में बीते दो सितंबर को बाइपास स्थित "बाबा का ढ़ाबा" में पांच बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद पुलिस (Bhagalpur Police) को जानकारी दी गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कर्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है.

ये भी पढ़ें:पूरे पटना में चेन छीनने की प्लानिंग करने जुटे थे 7 अपराधी, पुलिस ने धर दबोचा

पुलिस ने चारों लुटेरों को भागलपुर और झारखंड के गोड्डा से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक ढ़ाबा पर लूट की घटना होने के बाद भागलपुर एसएसपी निताशा गुड़िया ने एक टीम का गठन किया था. इस टीम ने तकनीकी अनुसंधान और अन्य अनुसंधान कर लूट में शामिल सभी अपराधियों का पता लगा लिया और मौका मिलते ही पांच में से चार लुटेरों को पुलिस ने दबोच लिया. वहीं एक अन्य अभी भी फरार है.

इस सम्बंध में सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दो सितंबर की देर रात करीब एक बजे एनएच 80 स्थित बायपास पर बाबा का ढाबा नाम के एक ढाबे में एक बाइक और एक स्कूटी पर सवार होकर पांच लड़के आये और पिस्तौल का भय दिखाकर लूटपाट करने लगे. इस क्रम में बदमाशों ने गल्ले में रखे करीब दस से बारह हजार रुपये लूट लिये. इसके बाद सभी वहां से फरार हो गये.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अनुसंधान करते हुए इस कांड में आरोपित झारखंड के बसन्तराज थाना क्षेत्र के गोड्डा निवासी मोहम्मद नसर को विश्वम्भरचक से गिरफ्तार किया और उसके निशानदेही पर इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों मोहम्मद शादिक, मोहम्मद दानिश उर्फ मोनू और मोहम्मद गुलनवाज आलम को भागलपुर से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त किया हुआ पल्सर बाइक और एक स्कूटी भी जब्त किया है. पुलिस ने सभी अभियुक्तों के पास से तीन मोबाइल भी जब्त किया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें:पालीगंज में ट्रक से भारी मात्रा में अवैश शराब बरामद, चालक और उपचालक गिरफ्तार

नोट- आपके शहर या आसपास के इलाके में फायरिंग या अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आता है, तो आप इसकी सूचना इस नंबर पर 1860 345 6999 (बिहार पुलिस हेल्प लाइन) दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.