भागलपुर: बिहार के भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के अनुसार जिले में सफेद रंग की स्कॉर्पियो (BR-10PB 8571) से कुछ अनजान लोग रेकी करने में लगे हैं. कुछ समय बीतने के बाद जानकारी मिली कि जिले के किसी इलाके से व्यक्ति का अपह्र्ण किया गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए अपहर्ताओं के चंगुल से व्यक्ति को छुड़ा लिया. साथ ही सभी अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Crime In Vaishali: 2 साल के भतीजे को चाची ने ही किया था अगवा, ऐसे हुआ खुलासा
पांच अपह्रताओं की गिरफ्तारी: दरअसल यह मामला शहर के जावेद गैरेज पास की है. जहां से अपराधियों ने व्यक्ति का अपह्रण किया. घर से बाहर काफी समय बीतने के बाद व्यक्ति की खोजबीन की गई.हालांकि परिजनों को कहीं भी कोई जानकारी नहीं मिला. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी ली और एसपी को इस मामले में सूचित किया. सूचना मिलते ही एसपी ने पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया. इस टीम में एएसपी के अलावे संजय कुमार सुधांशु विधि व्यवस्था अंचल भागलपुर, संजय कुमार सत्यार्थी थानाध्यक्ष, कौशल भारती थानाध्यक्ष तिलकामांझी के साथ कई और लोगों को शामिल किया गया.
नवगछिया पुलिस की मदद से गिरफ्तारी संभव: इस जांच टीम में पूरे जिले में नाकेबंदी कर दिया और आसपास के जिलों में भी अधिकारियों से इस बारे में अनुरोध किया कि पूरे शहर में नाकेबंदी कर अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करें. जिले के तकनीकी कोषांग की सहायता से अपराधियों का पीछा किया और स्कॉर्पियो सहित चार अपहर्ताओं के साथ ड्राईवर को गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले में नवगछिया पुलिस की भी मदद ली गई. इस तरह से पूरे कांड का उद्भेदन डेढ़ घंटे में कर दिया गया.अपहृत व्यक्ति की पहचान नवगछिया पकड़ा के सर्वेश कुमार (पिता जियालाल प्रसाद सिंह) के रूप में हुई है. इस घटना में अपराधियों को शहर के जीरो माइल सबौर रोड से पकड़ा गया है. गिरफ्त युवकों की पहचान गौरव कुमार, सौरभ कुमार ,आशीष आनंद, उदय कुमार और चालक संजीव सिंह के रूप में हुई है. वहीं पुलिस ने स्कॉर्पियो के साथ तीन मोबाइल भी बरामद किया है.
"सूचना मिलने के बाद मैनें एक टीम का गठन किया जिसमें पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार चौधरी को इस टीम का नेतृत्व दिया गया. इसके साथ ही संजय कुमार सुधांशु विधि व्यवस्था अंचल भागलपुर, संजय कुमार सत्यार्थी थानाध्यक्ष, कौशल भारती थानाध्यक्ष तिलकामांझी को भी इस टीम में शामिल किया गया. इन सभी लोगों ने कार्रवाई करते हुए मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है":आनंद कुमार, एसएसपी भागलपुर
Motihari Crime News: अपहरण का CCTV फुटेज: आधे घंटे में पुलिस ने किडनैप युवक को किया बरामद