भागलपुर: स्मार्ट सिटी में आपका स्वागत है. भागलपुर शहर शुरू होने के पहले ही स्थाई तौर पर अभिनंदन द्वार बनाए गए हैं, लेकिन जैसे ही शहर शुरू होता है शहर की खूबसूरती देखने से पहले ही सड़क पर कचरे का ढेर दिखना शुरू हो जाता है. जिले के स्मार्ट सिटी बनने पर पहले की खतरा मंडरा रहा था. अब इस गंदगी ने और खतरा पैदा कर दिया है.
भारत में स्मार्ट सिटीज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसके लिए कई राज्यों के विभिन्न शहरों को चयनित किया गया. इसके लिए कई तरह के मापदंड और गुणवत्ता की शर्त भी रखी गई. इस लिस्ट में भागलपुर का नाम शामिल हुआ. गुणवत्ता में खरा नहीं उतरने के कारण रेस से बाहर जाने का खतरा हमेशा मंडराता रहा.
कैसे बनेगा स्मार्ट?
ऐसे ही भागलपुर स्मार्ट सिटी में योजना नहीं शुरू होने की बात हो रही थी वैसी परिस्थिति में स्मार्ट सिटी में आने के साथ ही लोगों का इस तरह से अभिनंदन पर लोगों को भागलपुर स्मार्ट सिटी गुणवत्ता एवं नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में कैसा महसूस होता होगा इसका अंदाजा आप बखूबी लगा सकते हैं.
लोग बदबू से परेशान
भागलपुर में कई बार डंपिंग जोन को लेकर नगर निगम प्रशासन घिरता हुआ दिखा. तब जाकर शहर से दूर कनकेथी में डंपिंग जोन बनाया गया. सरकार ने 10 एकड़ के करीब जमीन को डंपिंग जोन के तौर पर नगर निगम भागलपुर सौंप दिया, लेकिन अभी भी नगर निगम प्रबंधन डंपिंग जोन तक कूड़ा नहीं पहुंचाकर शहर के इर्द-गिर्द ही डंप कर रहे हैं.
बिगड़ रही शहर की खूबसूरती
इससे पूरा शहर कचरे से भर गया है. खासकर जिस जगह पर स्मार्ट सिटी का अभिनंदन द्वार बनाया गया है वहां भी नगर निगम कूड़ा कचरा को डंप कर शहर की खूबसूरती को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है. जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार कहते हैं कि पूर्व में ही 5 एकड़ जमीन नगर निगम को डंपिंग जोन के तौर पर कनकैथी में मुहैया कराई गई थी.
10 एकड़ का डंपिंग जोन, फिर भी स्वागत द्वार पर कूड़े का पहाड़
उसके बाद 5 एकड़ जमीन फिर सरकार ने नगर निगम को डंपिंग जोन के तौर पर कनकैथी में ही उपलब्ध कराई है. कुल मिलाकर नगर निगम के पास अभी 10 एकड़ जमीन है जहां पर पूरे शहर का कचरा डंप किया जा सकता है, लेकिन निगम के कर्मचारी कूड़ा-कचरा को डंपिंग जोन तक नहीं पहुंचाकर शहर के इर्द-गिर्द ही जमा कर देते हैं. इससे पूरे शहर में गंदगी और कूड़े का अंबार लग गया है.
नगर आयुक्त ने किया था मुआयना
हाल ही में जायजा लेने आईं नगर आयुक्त जे. प्रियदर्शनी का कहना है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में काफी योजनाएं हैं जो जल्द दिखनी शुरू हो जाएंगी. खासकर पूरे शहर में सेनिटेशन की प्रॉब्लम है, जिसकी वजह से कूड़ा और गंदी नाली के पानी का जमावड़ा पूरे शहर में भारी मात्रा में हो जाता है.