ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी की रेस में शामिल हुए भागलपुर की हालत 'गंदी', अभिनंदन द्वार पर ही लगा कूड़े का अंबार - भागलपुर नगर आयुक्त जे. प्रियदर्शनी

स्मार्ट सिटी की रेस में शामिल भागलपुर नगर निगम की लापरवाही से बदबू मार रहा है. शहर की शुरुआत होते ही अभिनंदन द्वार पर गंदगी का अंबार लगा है.

bhagalpur municipal corporation
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 6:12 PM IST

भागलपुर: स्मार्ट सिटी में आपका स्वागत है. भागलपुर शहर शुरू होने के पहले ही स्थाई तौर पर अभिनंदन द्वार बनाए गए हैं, लेकिन जैसे ही शहर शुरू होता है शहर की खूबसूरती देखने से पहले ही सड़क पर कचरे का ढेर दिखना शुरू हो जाता है. जिले के स्मार्ट सिटी बनने पर पहले की खतरा मंडरा रहा था. अब इस गंदगी ने और खतरा पैदा कर दिया है.

bhagalpur municipal corporation
गंदगी में रास्ता पार करते राहगीर

भारत में स्मार्ट सिटीज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसके लिए कई राज्यों के विभिन्न शहरों को चयनित किया गया. इसके लिए कई तरह के मापदंड और गुणवत्ता की शर्त भी रखी गई. इस लिस्ट में भागलपुर का नाम शामिल हुआ. गुणवत्ता में खरा नहीं उतरने के कारण रेस से बाहर जाने का खतरा हमेशा मंडराता रहा.

कैसे बनेगा स्मार्ट?
ऐसे ही भागलपुर स्मार्ट सिटी में योजना नहीं शुरू होने की बात हो रही थी वैसी परिस्थिति में स्मार्ट सिटी में आने के साथ ही लोगों का इस तरह से अभिनंदन पर लोगों को भागलपुर स्मार्ट सिटी गुणवत्ता एवं नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में कैसा महसूस होता होगा इसका अंदाजा आप बखूबी लगा सकते हैं.

लोग बदबू से परेशान
भागलपुर में कई बार डंपिंग जोन को लेकर नगर निगम प्रशासन घिरता हुआ दिखा. तब जाकर शहर से दूर कनकेथी में डंपिंग जोन बनाया गया. सरकार ने 10 एकड़ के करीब जमीन को डंपिंग जोन के तौर पर नगर निगम भागलपुर सौंप दिया, लेकिन अभी भी नगर निगम प्रबंधन डंपिंग जोन तक कूड़ा नहीं पहुंचाकर शहर के इर्द-गिर्द ही डंप कर रहे हैं.

शहर में लगा गंदगी का अंबार

बिगड़ रही शहर की खूबसूरती
इससे पूरा शहर कचरे से भर गया है. खासकर जिस जगह पर स्मार्ट सिटी का अभिनंदन द्वार बनाया गया है वहां भी नगर निगम कूड़ा कचरा को डंप कर शहर की खूबसूरती को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है. जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार कहते हैं कि पूर्व में ही 5 एकड़ जमीन नगर निगम को डंपिंग जोन के तौर पर कनकैथी में मुहैया कराई गई थी.

10 एकड़ का डंपिंग जोन, फिर भी स्वागत द्वार पर कूड़े का पहाड़
उसके बाद 5 एकड़ जमीन फिर सरकार ने नगर निगम को डंपिंग जोन के तौर पर कनकैथी में ही उपलब्ध कराई है. कुल मिलाकर नगर निगम के पास अभी 10 एकड़ जमीन है जहां पर पूरे शहर का कचरा डंप किया जा सकता है, लेकिन निगम के कर्मचारी कूड़ा-कचरा को डंपिंग जोन तक नहीं पहुंचाकर शहर के इर्द-गिर्द ही जमा कर देते हैं. इससे पूरे शहर में गंदगी और कूड़े का अंबार लग गया है.

नगर आयुक्त ने किया था मुआयना
हाल ही में जायजा लेने आईं नगर आयुक्त जे. प्रियदर्शनी का कहना है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में काफी योजनाएं हैं जो जल्द दिखनी शुरू हो जाएंगी. खासकर पूरे शहर में सेनिटेशन की प्रॉब्लम है, जिसकी वजह से कूड़ा और गंदी नाली के पानी का जमावड़ा पूरे शहर में भारी मात्रा में हो जाता है.

भागलपुर: स्मार्ट सिटी में आपका स्वागत है. भागलपुर शहर शुरू होने के पहले ही स्थाई तौर पर अभिनंदन द्वार बनाए गए हैं, लेकिन जैसे ही शहर शुरू होता है शहर की खूबसूरती देखने से पहले ही सड़क पर कचरे का ढेर दिखना शुरू हो जाता है. जिले के स्मार्ट सिटी बनने पर पहले की खतरा मंडरा रहा था. अब इस गंदगी ने और खतरा पैदा कर दिया है.

bhagalpur municipal corporation
गंदगी में रास्ता पार करते राहगीर

भारत में स्मार्ट सिटीज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसके लिए कई राज्यों के विभिन्न शहरों को चयनित किया गया. इसके लिए कई तरह के मापदंड और गुणवत्ता की शर्त भी रखी गई. इस लिस्ट में भागलपुर का नाम शामिल हुआ. गुणवत्ता में खरा नहीं उतरने के कारण रेस से बाहर जाने का खतरा हमेशा मंडराता रहा.

कैसे बनेगा स्मार्ट?
ऐसे ही भागलपुर स्मार्ट सिटी में योजना नहीं शुरू होने की बात हो रही थी वैसी परिस्थिति में स्मार्ट सिटी में आने के साथ ही लोगों का इस तरह से अभिनंदन पर लोगों को भागलपुर स्मार्ट सिटी गुणवत्ता एवं नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में कैसा महसूस होता होगा इसका अंदाजा आप बखूबी लगा सकते हैं.

लोग बदबू से परेशान
भागलपुर में कई बार डंपिंग जोन को लेकर नगर निगम प्रशासन घिरता हुआ दिखा. तब जाकर शहर से दूर कनकेथी में डंपिंग जोन बनाया गया. सरकार ने 10 एकड़ के करीब जमीन को डंपिंग जोन के तौर पर नगर निगम भागलपुर सौंप दिया, लेकिन अभी भी नगर निगम प्रबंधन डंपिंग जोन तक कूड़ा नहीं पहुंचाकर शहर के इर्द-गिर्द ही डंप कर रहे हैं.

शहर में लगा गंदगी का अंबार

बिगड़ रही शहर की खूबसूरती
इससे पूरा शहर कचरे से भर गया है. खासकर जिस जगह पर स्मार्ट सिटी का अभिनंदन द्वार बनाया गया है वहां भी नगर निगम कूड़ा कचरा को डंप कर शहर की खूबसूरती को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है. जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार कहते हैं कि पूर्व में ही 5 एकड़ जमीन नगर निगम को डंपिंग जोन के तौर पर कनकैथी में मुहैया कराई गई थी.

10 एकड़ का डंपिंग जोन, फिर भी स्वागत द्वार पर कूड़े का पहाड़
उसके बाद 5 एकड़ जमीन फिर सरकार ने नगर निगम को डंपिंग जोन के तौर पर कनकैथी में ही उपलब्ध कराई है. कुल मिलाकर नगर निगम के पास अभी 10 एकड़ जमीन है जहां पर पूरे शहर का कचरा डंप किया जा सकता है, लेकिन निगम के कर्मचारी कूड़ा-कचरा को डंपिंग जोन तक नहीं पहुंचाकर शहर के इर्द-गिर्द ही जमा कर देते हैं. इससे पूरे शहर में गंदगी और कूड़े का अंबार लग गया है.

नगर आयुक्त ने किया था मुआयना
हाल ही में जायजा लेने आईं नगर आयुक्त जे. प्रियदर्शनी का कहना है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में काफी योजनाएं हैं जो जल्द दिखनी शुरू हो जाएंगी. खासकर पूरे शहर में सेनिटेशन की प्रॉब्लम है, जिसकी वजह से कूड़ा और गंदी नाली के पानी का जमावड़ा पूरे शहर में भारी मात्रा में हो जाता है.

Intro:bh_bgp_01_smartcity_bhagalpur_ki_durdasha_pkg_7202641

भागलपुर स्मार्ट सिटी में आपका स्वागत है भागलपुर शहर शुरू होने के पहले ही स्थाई तौर पर अभिनंदन द्वार बनाए गए हैं लेकिन जैसे ही शहर शुरू होता है शहर की खूबसूरती देखने से पहले ही सड़क पर कचरे का ढेर दिखना शुरू हो जाता है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी पर तो ऐसे ही भागलपुर स्मार्ट सिटी में योजना नहीं शुरू होने की बात हो रही थी वैसी परिस्थिति में स्मार्ट सिटी में आने के साथ ही लोगों का इस तरह से अभिनंदन पर लोगों को भागलपुर स्मार्ट सिटी गुणवत्ता एवं नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में कैसा महसूस होता होगा इसका अंदाजा आप बखूबी लगा सकते हैं ।


Body:भागलपुर में कई बार डंपिंग जोन को लेकर नगर निगम प्रशासन घिरता हुआ दिखा । तब जाकर शहर से दूर कनकेथी में डंपिंग जोन बनाया गया है सरकार ने 10 एकड़ के करीबन जमीन को डंपिंग जोन के तौर पर नगर निगम भागलपुर को सौंप दिया है लेकिन अभी भी नगर निगम प्रबंधन डंपिंग जोन तक कूड़ा नहीं पहुंचा कर शहर के इर्द गिर्द ही कूड़ा को डंप कर दे रहे हैं जिससे पूरा शहर कचरे से भर गया है और खासकर जिस जगह पर स्मार्ट सिटी का अभिनंदन द्वार बनाया गया है जिस जगह पर यह लिखा गया है कि स्मार्ट सिटी भागलपुर में आपका स्वागत है वैसे जगह पर भी नगर निगम कूड़ा कचरा को डंप कर शहर की खूबसूरती को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार कहते हैं कि पूर्व में ही 5 एकड़ जमीन नगर निगम को डंपिंग जोन के तौर पर कनकैथी में मुहैया कराई गई थी उसके बाद 5 एकड़ जमीन फिर सरकार ने नगर निगम को डंपिंग जोन के तौर पर कनकैथी में उपलब्ध कराई है कुल मिलाकर नगर निगम के पास अभी 10 एकड़ जमीन है जहां पर पूरे शहर का कचरा डंप किया जा सकता है लेकिन निगम के कर्मचारी कूड़ा कचरा को डंपिंग जोन तक नहीं पहुंचा कर शहर के इर्द-गिर्द ही जमा कर देते हैं जिससे पूरे शहर में गंदगी और कूड़ा का अंबार लग गया है ।


Conclusion:हाल ही में आई हुई नगर आयुक्त यह प्रदर्शनी का कहना है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में काफी योजनाएं हैं जोकि जल्द ही दिखनी शुरू हो जाएंगे और खासकर पूरे शहर में सेनिटेशन का प्रॉब्लम है जिसकी वजह से कूड़ा और गंदी नाली के पानी का जमावड़ा पूरे शहर में भारी मात्रा में हो जाता है जिससे शहर के लोगों को जीना काफी मुश्किल हो जाता है कूड़े-कचरे पर बारिश होने के बाद पूरी गंदगी सड़क पर चली आती है और चारों तरफ दुर्गंध करने लगती है जिस तरह से सरकार ने नगर निगम को डंपिंग जोन के तौर पर 10 एकड़ जमीन चिन्हित कर मुहैया करा दी है उस पर नगर निगम प्रशासन को अमल करने की जरूरत है और शहर के सभी कूड़े-कचरे को डंपिंग जोन में ही रखने से शहर की स्थिति सुधर सकती है इसके बाद भागलपुर शहर भी स्मार्ट सिटी की तरह दिखने लगेगा जैसे लोग बड़े-बड़े महानगर में जाते हैं तो शहर के सैनिटेशन सिस्टम और वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को दुरुस्त कर शहर को साफ सुथरा और बेहतर बनाने की कोशिश की जाती है ।

बाइट गौतम बनर्जी स्थानीय जनप्रतिनिधि
बाइट प्रणव कुमार जिला पदाधिकारी भागलपुर
बाइट जे प्रियदर्शिनी नगर आयुक्त भागलपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.