भागलपुर: ठंड ने दस्तक दे दी है, लेकिन भागलपुर नगर निगम ने शहर के रैन बसेरों को अब तक रहने लायक नहीं बनाया है. निगम क्षेत्र में 7 रैन बसेरा हैं. जिस रैन बसेरा को नगर निगम की नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी ने सबसे बेहतर बताया उसका हाल ईटीवी भारत के संवाददाता ने जाना तो स्थिति बदतर दिखाई दी.
नहीं हुई है रैन बसेरा की सफाई
ईटीवी भारत से बातचीत में नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी ने नगर निगम के गोदाम स्थित रैन बसेरा को सबसे साफ सुथरा और बेहतर बताया. जब वहां पड़ताल की गई तो पता चला कि रैन बसेरा रहने लायक नहीं है. तीन मंजिला रैन बसेरा के निचले फ्लोर पर ताला लगा हुआ था.
उसके अंदर गोदाम बना हुआ है, जिसमें चूना, ब्लीचिंग पाउडर सहित अन्य सामान रखा हुआ था. दूसरे फ्लोर पर प्लास्टर झड़ने लगा है. यहां चौकी, तोशक, तकिया और कंबल दिखे, लेकिन गंदे थे. रैन बसेरा के चारों तरफ कचरे का अंबार दिखाई दिया.
![Bhagalpur Municipal Corporation night shelter](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-bgp-05-rainbaserabanagodam2020-visual-byte-pkg-bh10034_27112020223259_2711f_03591_666.jpg)
पिछले साल हुआ था रैन बसेरा का उद्घाटन
तीन मंजिला रैन बसेरा का निर्माण नगर निगम द्वारा करवाया गया था. इसका उद्घाटन नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने पिछले साल किया था. इसे बनाने में 4894895 रुपए खर्च हुए.
रैन बसेरा में 5 माह से रह रहे गौतम कुमार राय ने बताया कि मैं दिन में शहर में मजदूरी करता हूं और रात को यहां सोने आता हूं. यहां गार्ड है, लेकिन रहता कम है. टीवी लगा हुआ है, लेकिन कनेक्शन नहीं है.
नगर निगम के सफाई कर्मी उमेश दास ने बताया कि आज ही घर से वापस आया हूं. 10 दिनों से घर पर था. यहां की सफाई की जिम्मेदारी जिस कर्मी को दी गई थी वह बीते कई महीनों से नहीं आ रहा है, जिस वजह से रैन बसेरा साफ नहीं है.
"गोदाम स्थित रैन बसेरा सबसे बेहतर है. उसमें अधिक से अधिक लोग ठहरें इसके लिए प्रचार-प्रसार भी करवाया जाएगा. रैन बसेरा में अवैध रूप से कब्जा है या नहीं इसे देखने के लिए निरीक्षण किया जाएगा."- जी प्रियदर्शनी, नगर आयुक्त