ETV Bharat / state

भागलपुर नगर निगम नहीं कर पा रहा कूड़े का समाधान, आमजन बेहद परेशान - Litter pile in lajpat park

भागलपुर में कचरा डंप करने के लिए जो व्यवस्था की गई है, उससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लाजपत पार्क के पास लगा कूड़े का अंबार अब सड़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

नगर निगम भागलपुर
नगर निगम भागलपुर
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 7:32 PM IST

भागलपुर : जिले के लाजपत पार्क के पास कूड़े का अंबार लगा हुआ है. इसके चलते यहां मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक के लिए आने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. हालात ऐसे हैं कि कूड़ा सड़ने लगा है और इससे निकलने वाली दुर्गंध से लोगों का जीना दुभर हो रहा है.

भागलपुर नगर निगम प्रशासन ने शहर के बीचोबीच स्थित लाजपत पार्क, दुर्गा चरण और क्रिश्चियन स्कूल के पास चारदीवारी से सटाकर डंपिंग पॉइंट बना दिया है. यहां पर 10 वार्डों का कूड़ा खुले में डंप किया जा रहा है, इसे ढकने की व्यवस्था तक नहीं है. ऐसे में पार्क में स्वास्थ्य लाभ के लिए सुबह शाम टहलने वाले लोगों को लोग की बदबू से दो चार होना पड़ रहा है. इस पार्क में तकरीबन हर रोज सैकड़ों लोग टहलने आते हैं. नियमों की अनदेखी कर निगम घनी आबादी वाले क्षेत्र में कूड़ा डंप कर रहा है. सड़क के एक चौथाई हिस्से में कूड़ा बिखरा पड़ा हुआ है. इस कूडे के बीच पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है और इससे यातायात भी बाधित होता है.

देखें ये रिपोर्ट

क्या बोले जिम्मेदार
नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए डंपिंग ग्राउंड को प्रभावी तरीके से तैयार करने का निर्देश दिया है, लाजपत पार्क सहित नाथनगर के चंपा नगर स्थित सेकेंडरी डंपिंग ग्राउंड है. उस डंपिंग ग्राउंड को वहां से हटाया जाएगा. नगर निगम का जगदीशपुर के कनकैथी स्थित डंपिंग ग्राउंड में कचरा को डंप किया जाएगा, इसको लेकर कार्रवाई की जा रही है. नगर आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 जारी है, ऐसे में अब शहर के हर एक नागरिक को जागरूक किया जाएगा. उनका सहयोग लिया जाएगा, जिससे कि शहर को साफ सुथरा रखा जा सके.

लाजपत पार्क में लगा कूड़े का ढेर
लाजपत पार्क में लगा कूड़े का ढेर

डंपिंग ग्राउंड मिलने के बाद भी नगर निगम शहर के बीचोबीच कचरा जमा कर रहा है, बीते दिनों है इसको लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए कूड़ा डंपिंग करने से रोक दिया था. इसके बाद उप नगर आयुक्त सत्येंद्र वर्मा मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया था. उन्होंने आश्वासन दिया था कि डंपिंग ग्राउंड को यहां से हटाकर दूसरे जगह शिफ्ट किया जाएगा, लेकिन 3 महीने बीत जाने के बावजूद अब तक डंपिंग ग्राउंड को नहीं हटाया गया है.

नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी
नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी

रोज निकलता है 225 टन कचरा!
भागलपुर नगर निगम प्रशासन द्वारा जगदीशपुर प्रखंड के अंतर्गत कनकैथी गांव स्थित डंपिंग ग्राउंड बनाया गया है. यहांं कचरा निस्तारण के लिए समुचित व्यवस्था करने की बात कही गई थी, लेकिन वहां कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण कचरा को शहर के बीचो-बीच डंप किया जा रहा है. एक अनुमान के मुताबिक भागलपुर शहर में 225 टन कचरा रोजाना निकलता है, जिसमें लगभग 165 टन कचरा हाउस होल्डर का होता है. बाकी कचरा विवाह भवन, होटलों, वाणिज्य स्थापना और अन्य प्रतिष्ठानों से निकलता है.

भागलपुर : जिले के लाजपत पार्क के पास कूड़े का अंबार लगा हुआ है. इसके चलते यहां मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक के लिए आने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. हालात ऐसे हैं कि कूड़ा सड़ने लगा है और इससे निकलने वाली दुर्गंध से लोगों का जीना दुभर हो रहा है.

भागलपुर नगर निगम प्रशासन ने शहर के बीचोबीच स्थित लाजपत पार्क, दुर्गा चरण और क्रिश्चियन स्कूल के पास चारदीवारी से सटाकर डंपिंग पॉइंट बना दिया है. यहां पर 10 वार्डों का कूड़ा खुले में डंप किया जा रहा है, इसे ढकने की व्यवस्था तक नहीं है. ऐसे में पार्क में स्वास्थ्य लाभ के लिए सुबह शाम टहलने वाले लोगों को लोग की बदबू से दो चार होना पड़ रहा है. इस पार्क में तकरीबन हर रोज सैकड़ों लोग टहलने आते हैं. नियमों की अनदेखी कर निगम घनी आबादी वाले क्षेत्र में कूड़ा डंप कर रहा है. सड़क के एक चौथाई हिस्से में कूड़ा बिखरा पड़ा हुआ है. इस कूडे के बीच पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है और इससे यातायात भी बाधित होता है.

देखें ये रिपोर्ट

क्या बोले जिम्मेदार
नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए डंपिंग ग्राउंड को प्रभावी तरीके से तैयार करने का निर्देश दिया है, लाजपत पार्क सहित नाथनगर के चंपा नगर स्थित सेकेंडरी डंपिंग ग्राउंड है. उस डंपिंग ग्राउंड को वहां से हटाया जाएगा. नगर निगम का जगदीशपुर के कनकैथी स्थित डंपिंग ग्राउंड में कचरा को डंप किया जाएगा, इसको लेकर कार्रवाई की जा रही है. नगर आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 जारी है, ऐसे में अब शहर के हर एक नागरिक को जागरूक किया जाएगा. उनका सहयोग लिया जाएगा, जिससे कि शहर को साफ सुथरा रखा जा सके.

लाजपत पार्क में लगा कूड़े का ढेर
लाजपत पार्क में लगा कूड़े का ढेर

डंपिंग ग्राउंड मिलने के बाद भी नगर निगम शहर के बीचोबीच कचरा जमा कर रहा है, बीते दिनों है इसको लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए कूड़ा डंपिंग करने से रोक दिया था. इसके बाद उप नगर आयुक्त सत्येंद्र वर्मा मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया था. उन्होंने आश्वासन दिया था कि डंपिंग ग्राउंड को यहां से हटाकर दूसरे जगह शिफ्ट किया जाएगा, लेकिन 3 महीने बीत जाने के बावजूद अब तक डंपिंग ग्राउंड को नहीं हटाया गया है.

नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी
नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी

रोज निकलता है 225 टन कचरा!
भागलपुर नगर निगम प्रशासन द्वारा जगदीशपुर प्रखंड के अंतर्गत कनकैथी गांव स्थित डंपिंग ग्राउंड बनाया गया है. यहांं कचरा निस्तारण के लिए समुचित व्यवस्था करने की बात कही गई थी, लेकिन वहां कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण कचरा को शहर के बीचो-बीच डंप किया जा रहा है. एक अनुमान के मुताबिक भागलपुर शहर में 225 टन कचरा रोजाना निकलता है, जिसमें लगभग 165 टन कचरा हाउस होल्डर का होता है. बाकी कचरा विवाह भवन, होटलों, वाणिज्य स्थापना और अन्य प्रतिष्ठानों से निकलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.