भागलपुर: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. जदयू जिले में संगठन को मजबूती प्रदान करने में जुटी है. वहीं, चुनाव को लेकर संगठन मजबूती पर भी काम चल रहा है. जदयू बूथ स्तर पर कमेटी का निर्माण कर रही है. कमेटी निर्माण की प्रगति को लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय में बैठक की गई . जिसका नेतृत्व क्षेत्रीय प्रभारी पंचम श्रीवास्तव ने किया.
भागलपुर जदयू कार्यालय में क्षेत्रीय प्रभारी पंचम श्रीवास्तव समीक्षा बैठक करते हुए पार्टी नेताओं से पूरी जानकारी ली. बैठक में भागलपुर के 4 विधानसभा क्षेत्र के जिला संगठन प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, प्रखंड प्रभारी, सहित जदयू के सभी अधिकारी शामिल हुए जिसमें संगठन को चुनाव पूर्व मजबूत बनाने पर चर्चा की गई.
आलाकमान के निर्देश पर कमेटी का निर्माण
जदयू क्षेत्रीय प्रभारी पंचम श्रीवास्तव ने बैठक के बारे में मीडिया को विस्तृत रुप से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 2020 चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने का निर्देश आलाकमान से मिला था. इसके अलावा जिले में बूथ स्तर पर कमेटी गठित करने का निर्देश भी मिला था. जदयू नेता के मुताबिक बैठक में कमेटी निर्माण के प्रगति को लेकर समीक्षा की गई.
यह भी पढ़ेंः दलित वोटबैंक पर JDU की नजर, विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हुआ प्रकोष्ठ
जदयू क्षेत्रीय प्रभारी पंचम श्रीवास्तव ने बताया कि इस बैठक में पंचायत स्तर पर गठित कमेटी की जानकारी ली गई. वहीं, कमेटी निर्माण में आ रही अड़चन पर भी मंथन हुआ. उन्होंने बताया कि 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक बूथ स्तर पर अभियान चलेगा.